UP से प्रेमी से मिलने उत्तराखंड आई प्रेमिका, हो गई पत्थरबाजी, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

नवीन समाचार, देहरादून, 27 सितंबर 2024 (Stone Pelting Boyfriend-Girlfriend-Lathicharge)। उत्तर प्रदेश के बदायूं से अपने प्रेमी से मिलने देहरादून पहुंची किशोरी को छुड़ाने के प्रयास में देहरादून के रेलवे स्टेशन पर विवाद हो गया। इस दौरान हिंदू और मुस्लिम संगठनों के लोग आमने-सामने आ गए। आरोप है कि मुस्लिम संगठन की ओर से जमकर पत्थरबाजी की गई, जिसमें कुछ व्यक्तियों को हल्की चोटें आईं। उपद्रवियों ने 10 से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ भी की।
करीब दो घंटे तक चले इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को काबू में किया। किशोरी मुस्लिम समुदाय से है, जबकि युवक हिंदू और सेलाकुई में नौकरी करता है। आरोप है कि कुछ लोग सुनियोजित तरीके से वाहनों में पत्थर भरकर लाए थे और माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से पथराव किया। देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह रेलवे स्टेशन पहुंचे और पुलिस अधिकारियों के साथ घटना पर चर्चा की।
किशोरी ने घर लौटने से किया इनकार (Stone Pelting Boyfriend-Girlfriend-Lathicharge)
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बदायूं की रहने वाली किशोरी घर से भागकर पहले लखनऊ पहुंची और फिर गुरुवार सुबह करीब 10 बजे देहरादून आई। इसके बाद किशोरी ने अपने प्रेमी अजय को फोन कर रेलवे स्टेशन बुलाया। अजय भी बदायूं का निवासी है और यहां सेलाकुई में कार्यरत है। करीब 11 बजे अजय रेलवे स्टेशन पहुंचा और किशोरी से घर लौटने को कहा, परंतु वह इसके लिए तैयार नहीं हुई। इसके बाद अजय किशोरी को लेकर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) थाने पहुंचा।
आरपीएफ ने किशोरी से पूछताछ के बाद बदायूं पुलिस से संपर्क किया, जिससे पता चला कि वहां उसकी गुमशुदगी दर्ज है। बदायूं पुलिस ने किशोरी के स्वजन को उसकी देहरादून में मौजूदगी की जानकारी दी, जिसके बाद उनके स्थानीय परिचित रेलवे स्टेशन पर एकत्र होने लगे। इसी बीच युवक ने हिंदू संगठनों से संपर्क किया, जिसके बाद हिंदू संगठन से जुड़े लोग भी स्टेशन पहुंच गए।
स्थिति संवेदनशील होती देख, पुलिस ने युवक को जीआरपी थाने और किशोरी को आरपीएफ थाने में रखा। साथ ही, अतिरिक्त पुलिस बल भी बुला लिया गया। दिन में माहौल सामान्य रहा, परंतु रात करीब नौ बजे दोनों संगठनों के लोग फिर आमने-सामने आ गए और पत्थरबाजी शुरू हो गई। इससे रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई और कई वाहनों को क्षति पहुंचाई गई। पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे रात करीब 11 बजे स्थिति नियंत्रण में आई और भीड़ तितर-बितर हो गई।
किशोरी के स्वजन रात में पहुंचे
हंगामा समाप्त होने के बाद किशोरी के स्वजन पुलिस के साथ देहरादून पहुंचे और आरपीएफ ने किशोरी को उनके सुपुर्द कर दिया। युवक का भाई भी सेलाकुई में रहता है, लेकिन उसने मौके पर आने से इंकार कर दिया। जीआरपी ने युवक को उसके भाई के सुपुर्द कर दिया। पुलिस देर रात तक उपद्रवियों की पहचान के लिए रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही थी।
ऐसे बिगड़े हालात
हिंदू संगठनों के सदस्यों को आशंका थी कि पुलिस अजय को जेल भेज सकती है और उसके साथ मारपीट हो सकती है। वहीं, मुस्लिम संगठनों को चिंता थी कि कहीं किशोरी को युवक के साथ न भेज दिया जाए। इन्हीं आशंकाओं के चलते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। (Stone Pelting Boyfriend-Girlfriend-Lathicharge)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Stone Pelting Boyfriend-Girlfriend-Lathicharge, Dehradun News, Communal News, Stone Pelting Boyfriend-Girlfriend-Lathicharge, Boyfriend-Girlfriend, Boyfriend-Girlfriend of Different Religion, Girlfriend from UP, Boyfriend from Uttarakhand, Stone Pelting, Lathicharge,)