छात्रा का शिक्षक पर गलत तरीके से छूने और छेड़छाड़ व अश्लील बातें करने का आरोप
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 9 अगस्त 2024 (Student accused Teacher Touching Inappropriately)। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर विधानसभा के दिनेशपुर क्षेत्र स्थित एक इंटर कॉलेज में एक छात्रा ने अपने ही कॉलेज के एक अध्यापक पर छेड़छाड़ और अश्लील बातें करने का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रा के परिजनों ने कॉलेज में पहुँचकर जमकर हंगामा किया और फिर पुलिस को शिकायत सौंपकर आरोपित शिक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊधमसिंह नगर जिले के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज दिनेशपुर में 11वीं कक्षा की एक छात्रा व उसके परिजनों का आरोप है कि उससे शिक्षक ने स्टाफ रूम में बुलाकर गलत हरकत और अश्लील बातें कीं।
यह है आरोप (Student accused Teacher Touching Inappropriately)
छात्रा का यह भी कहना है कि मध्यांतर के दौरान कक्षा से बाहर निकलने के दौरान शिक्षक ने कक्षा के बाहर दरवाजे पर उसे रोक लिया और स्टाफ रूम में बुलाया। इसके बाद वे बात करने लगे और इस दौरान कई बार गलत तरीके से छुआ। उसे यह सब अच्छा नहीं लगा और जैसे-तैसे वहां से भागकर कक्षा में पहुंच गई। इससे गुस्साए छात्रा के परिजनों ने बीती 6 अगस्त को कॉलेज में जमकर हंगामा किया और आरोपित शिक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
जबकि अब छात्रा के परिजनों ने दिनेशपुर थाना पुलिस को शिकायत सौंपकर आरोपित शिक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सीओ निहारिका तोमर ने बताया कि मामला पुलिस की जानकारी में है और पीड़िता के परिजनों ने शिक्षक के विरुद्ध तहरीर दी है। कई और छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले भी सामने आए हैं। शिकायत के आधार पर आरोपित शिक्षक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। (Student accused Teacher Touching Inappropriately)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Student accused Teacher Touching Inappropriately, Rudrapur, Student, Girl Student, Accused, Teacher, Touching girl Student Inappropriately, Molestation, Molesting Girl talking obscenely, Dineshpur)