March 29, 2024

Breaking : ABVP की नगर व कॉलेज कार्यकारिणी की हुई घोषणा..

0

नवीन समाचार, नैनीताल, 3 जनवरी 2021। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नैनीताल इकाई की रविवार को नैनीताल क्लब में हुई बैठक में नगर एवं डीएसबी परिसर इकाई के दायित्वों की घोषणा की गई।
डॉ. दीपक कुमार को नगर अध्यक्ष, करन बिष्ट को नगर मंत्री, प्रदीप कुमार व शिवेंद्र कांडपाल को नगर उपाध्यक्ष, रंजना अधिकारी धीरज कुमार, वैभव शाह व कुणाल चिलवाल को नगर सह मंत्री, मोहम्मद यासिर को मीडिया प्रमुख, लवी पवार व रोनी भारती को कार्यकारिणी सदस्य तथा हर्षित कुंवर को कॉलेज/परिसर अध्यक्ष, अक्षांश जोशी को कॉलेज मंत्री, सुमित बिष्ट, अक्षत कौशिक व बरीह मरियम को कॉलेज उपाध्यक्ष, तन्मय भंडारी, दिग्विजय धोनी व कामाक्षी तिवारी को कॉलेज सह मंत्री, अनमोल वशिष्ठ व हिमांशु सिंह को कॉलेज का कार्यकारिणी सदस्य तथा आकाश ठगुन्ना व राहुल पांडे को तहसील नैनीताल के संयोजक बनाए गए।
इसके अलावा आगामी 12 जनवरी को युवा दिवस मनाने के लिए कार्यक्रमों के संबंध में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरुण राही विभाग संगठन मंत्री मौजूद रहे। इस दौरान श्री राही ने संगठन के प्रारंभ से लेकर अब तक के क्रियाकलापों के संबंध में कार्यकर्ताओं को बताया। कार्यक्रम का संचालन राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख एवं छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल वर्मा ने किया। कुमाऊं संयोजक अभिषेक मेहरा ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर विद्यार्थी परिषद को मजबूत करने का आह्वान किया।

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : अल्मोड़ा परिसर के निदेशक को अवकाश पर भेजा, अल्मोड़ा परिसर में आई इस्तीफों की बाढ़…

नवीन समाचार, नैनीताल, 19 नवंबर 2019। कुमाऊं विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर स्थित एसएसजे परिसर में गत दिनों घटित घटनाओं पर कुमाऊं विवि के कुलपति ने अल्मोड़ा परिसर के निदेशक प्रो. आरएस पथनी को जांच पूरी होने तक के लिए अवकाश पर भेज दिया है, और हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. जगत सिंह बिष्ट को अल्मोड़ा पसिर का संयुक्त निदेशक तथा प्रो. कांडपाल को परिसर के विकास प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त कर दिया है। इन दोनों अधिकारियों को परिसर में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने के लिए भी अधिकृत कर दिया है। जांच अवधि के लिए प्रो. बिष्ट निदेशक पद का दायित्व भी देखेंगे। वहीं 20 दिसंबर यानी बुधवार को अल्मोड़ा परिसर में अपराह्न दो बजे से पांच सदस्यीय जांच समिति की बैठक आहूत की है।
कुलपति द्वारा उठाये गए इस कदम की अल्मोड़ा परिसर में जबर्दस्त प्रतिक्रिया हुई है। अल्मोड़ा के परिसर निदेशक प्रो. पथनी ने अवकाश पर जाने से पूर्व ही अपना इस्तीफा कुलपति को भेज दिया है। अलबत्ता अपेक्षाकृत नरम व शालीन रुख दिखाते हुए उन्होंने कहा है कि वे पहले से ही स्वास्थ्य कारणों से कार्यमुक्त किये जाने का अनुरोध कर रहे थे। अलबत्ता आगे लिखा है कि वर्तमान स्थितियों में पद पर बने रहना उनके लिए आत्मसम्मान एवं गरिमा के विपरीत परिस्थितियों के विपरीत होगा, अतः उन्हें आज से ही कार्य मुक्त किया जाए। वहीं उनके इस्तीफे के तुरंत बाद डीएसडब्लू यानी अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. प्रवीण बिष्ट व प्रॉक्टर यानी कुलानुषासक डा. डीएस बिष्ट तथा डीएसडब्लू व प्रॉक्टर बोर्ड के 20-20 सदस्यों ने भी कुलपति को अपने पदों से इस्तीफा भेज दिया है। उधर निदेशक को जलाने के प्रयास में आरोपित कर जेल भेजे गए अल्मोड़ा परिसर के छात्र संघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती को न्यायालय से जमानत मिल गई है।

यह भी पढ़ें : एबीवीपी ने डीएसबी परिसर के साथ आंतरिक परीक्षाएं भी स्थगित करवाईं, कभी आपस में तो कभी शिक्षकों से भिड़े..

आंतरिक परीक्षा के मुद्दे पर आपस में आरोप-प्रत्यारोप करते अभाविप नेता।

नवीन समाचार, नैनीताल, 18 नवंबर 2019। अल्मोड़ा परिसर के छात्र संघ अध्यक्ष पर लगे मुकदमे वापस लेने और अल्मोड़ा के परिसर निदेशक को पद से हटाने की मांग पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने सोमवार को डीएसबी परिसर को बंद करवा दिया। साथ ही परिसर में आज होने वाली परीक्षाएं भी स्थगित करा दी गई है। वहीं इस दौरान परिषद के कार्यकर्ता कभी आपस में तो कभी शिक्षकों से भिड़ते भी नजर आए। उन्होंने शिक्षकों पर आज संवेदनशील स्थितियों के बावजूद समय पर परिसर में उपस्थित न होने का आरोप लगाते हुए उन्हें आपस में भिड़ाने का आरोप भी लगाया।
उल्लेखनीय है कि परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज परिसर में सांकेतिक तालाबंदी करने की घोषणा की थी। इस पर अमल करते हुए मोहित रौतेला, भाष्कर बोरा, पंकज भट्ट, विकास जोशी, मोहित साह व नवीन भट्ट आदि कार्यकर्ता परिसर पहुंचे और तालाबंदी करने लगे। इस बीच परिसर प्रशासन के लोग मौजूद नहीं दिखे, तथा परिसर में सुबह 11 बजे से होने वाली आंतरिक परीक्षाएं भी शुरू नहीं हो पाईं। वहीं छात्र संघ अध्यक्ष विशाल वर्मा व हरीश राणा आदि छात्र नेता आंतरिक परीक्षाएं होने देने के पक्ष में रहे। बाद में दोनों पक्ष आंतरिक परीक्षा आज होने व न होने देने के मुद्दे पर परिसर निदेशक कक्ष में आमने-सामने आ गए। इस बीच अल्मोड़ा छात्र संघ अध्यक्ष को जमानत मिलने की जानकारी परिसर निदेशक प्रो0 एलएम जोशी की ओर से दी गई। डीएसडब्लू प्रो. डीएस बिष्ट, प्रो. सावित्री कैड़ा जंतवाल व प्रो. ललित तिवारी ने मामला शांत करवाया। आखिर परिसर निदेशक ने आज होने वाली आंतरिक परीक्षाएं स्थगित करने पर हामी भरी। परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवीन भट्ट ने कहा कि उनकी मांग न मानी गई तो आंदोलन को पूरे विवि में फैलाएंगे और अल्मोड़ा परिसर कूच करेंगे। वहीं छात्र नेता मोहित रौतेला ने आंतरिक परीक्षा स्थगित करने पर परिसर निदेशक का आभार जताया। इसके बाद छात्र नेता कुमाऊं विवि प्रशासनिक भवन में कुलपति के समक्ष अपनी दोनों मांगों को उठाने के लिए कूच कर गए। इस दौरान तल्लीताल थाना प्रभारी राहुल राठी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल भी परिसर में मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें : अल्मोड़ा मामले में कुलपति ने बनाई 5 सदस्यीय जांच कमेटी, एबीवीपी भी आया छात्र संघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में..

-कहा-यदि झूठे मुकदमे वापस न लिये तो पूरे कुमाऊं विवि व डीएसबी परिसर में तालाबंदी व उग्र आंदोलन की धमकी देते हुए किया पुतला दहन
नवीन समाचार, नैनीताल, 17 नवंबर 2019। अल्मोड़ा के छात्र संघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती की कथित तौर पर परिसर निदेशक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने के प्रयास के मामले में हुई गिरफ्तारी के विरोध मंे सत्तारूढ़ भाजपा के विचार परिवार की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी कूद पड़ी है। वहीं कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. केएस राणा ने पूरे मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है। जांच कमेटी में कार्यपरिषद के सदस्य अधिवक्ता केवल सती, डीएसबी परिसर के समाजशास्त्र विभाग के प्रो. बीएस बिष्ट, अल्मोड़ा परिसर के विधि विभाग के प्रो. डीके भट्ट, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. एसपीएस मेहता व अल्मोड़ा परिसर के छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारी अशोक कनवाल को रखा गया है।
कुलपति ने कहा है कि अल्मोड़ा परिसर में आई स्थितियों को मिलजुल कर सुलझाया जा सकता है। उन्होंने पूर्व में अल्मोड़ा परिसर की मांग पर दो लाख रुपए स्वीकृत करा दिये थे।
इधर रविवार को डीएसबी परिसर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मोहित रौतेला व परिषद के नगर प्रमुख मोहित लाल साह की अगुवाई में डीएसबी परिसर के मौजूदा छात्र संघ अध्यक्ष विशाल वर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र नेताओं ने मल्लीताल पंत मूर्ति के पास अल्मोड़ा परिसर प्रशासन का पुतला दहन किया। इस दौरान छात्र अल्मोड़ा के परिसर निदेशक प्रो. आरएस पथनी, अल्मोड़ा के कोतवाल व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि अल्मोड़ा परिसर प्रशासन ने शांतिपूर्वक अपनी मांगों पर प्रदर्शन कर रहे छात्र संघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती व अन्य छात्र नेताओं को आत्मदाह करने के लिए उकसाया, और जब उप्रेती आत्मदाह करने के लिए खुद पर पेट्रोल छिड़कने लगे तो उसकी कुछ बूंदें परिसर निदेशक व अन्य शिक्षकों पर भी गिर गईं, इस पर उन्हें झूठा मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान छात्र नेताओं ने कहा कि विचार परिवार की सरकार होने के बावजूद छात्रों पर ऐसी दमनात्मक कार्रवाई पर चुप नहीं रहा जा सकता है। प्रदर्शन में गोपाल सिजवाली, बृजमोहन, तरुण राज, विपुल पांडे, अक्षत कौशिक, तन्मय भंडारी, यशवंत बिष्ट, सुरेंद्र बिष्ट, सुशील चंद्र, सुनील कुमार, मनीष जोशी, धीरू, अभि पांडे सहित बड़ी संख्या में छात्र नेता शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : नैनीताल छात्र संघ पदाधिकारियों ने पहले खुद ही लगाए आरोप, फिर मुकरे

छात्रसंघ कोष में अनियमितता का आरोप लगा हंगामा कियानवीन समाचार, नैनीताल, 13 नवंबर 2019। डीएसबी परिसर छात्र संघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को पहले खुद ही छात्रसंघ कोष मंे अनियमितता और दुरुपयोग के आरोप लगाये। इस दौरान छात्र संघ में टूट भी दिखाई दी। अलबत्ता, बाद में आरोपों से मुकरते हुए कहा कि उनकी नाराजगी परिसर के डीएसडब्लू यानी अधिष्ठाता छात्र कल्याण के खिलाफ अच्छा व्यवहार न होने की वजह से थी। कहा कि छात्र संघ में एका है। छात्रसंघ कोष के सभी कार्य सभी के संज्ञान से हुए हैं। कोष के निस्तारण में कोई घपलेबाजी नहीं हुई है। इससे पूर्व उन्होंने जो बयानबाजी की है उसका वे खंडन करते हैं। पत्र में दो लोगों के अपठित हस्ताक्षर हैं जबकि छात्र संघ अध्यक्ष विशाल वर्मा, सचिव हिमांशु भट्ट, कोषाध्यक्ष फैजान के नाम लिखे हुए हैं। वहीं पहले विरोध करने वालों में छात्र संघ के उपाध्यक्ष अमन राणा, कोषाध्यक्ष फैजान व उप सचिव राकेश कुमार शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पिछले 10 चुनाओं में छठी जीत..

-डीएसबी परिसर में अध्यक्ष पर परिषद के विशाल वर्मा व सचिव पद पर हिमांशु भट्ट जीते

परिषद के अध्यक्ष विशाल वर्मा

नवीन समाचार, नैनीताल, 9 सितंबर 2019। कुमाऊं विवि के सर्वप्रमुख डीएसबी परिसर के सोमवार को छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी विशाल वर्मा ने बड़ी जीत दर्ज की। पिछले 10 वर्षों में यह परिषद प्रत्याशी की छठी जीत है। जबकि केवल तीन बार एनएसयूआई व पिछले वर्ष परिषद के बागी प्रत्याशी ने इस प्रतिष्ठित पद पर जीत दर्ज की थी। उनके अलावा छात्र उपाध्यक्ष पद पर अमन सिंह राणा, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर पूजा रौतेला, सचिव पद पर हिमांशु बिष्ट, कोषाध्यक्ष पद पर फैजान, विश्वविद्यालय पद पर प्रांजलि चंदोला व सांस्कृतिक सचिव पद पर करन सिंह बिष्ट ने जीत दर्ज की है। वहीं संयुक्त सचिव पद पर राकेश एवं विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के पद पर चेतना कत्यूरा का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। नव निर्वाचित छात्र संघ के पदाधिकारियों को परिसर के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पद्म सिंह बिष्ट ने शपथ भी दिला दी है।

डीएसबी परिसर छात्र संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी।

अध्यक्ष पद चुनाव जीते अभाविप प्रत्याशी विशाल वर्मा को सर्वाधिक 1333, दूसरे स्थान पर रहे एनएसयूआई प्रत्याशी अमन कुमार को 915 एवं निर्दलीय करन पवार को 488 वोट मिले। वहीं छात्र उपाध्यक्ष पद पर अमन सिंह राणा को 1476 व यशवंत सिंह बिष्ट को 1245, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर पूजा रौतेला को 1569 व उषा पांडे को 1117, सचिव पद पर हिमांशु भट्ट को 1719 व गौरव चौहान को 954, कोषाध्यक्ष पद पर फैजान को 1317, धीरज कुमार को 911 व प्रदीप कुमार को 504, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर प्रांजलि चंदोला को 1457 व करन कुमार को 1201 तथा सांस्कृतिक सचिव पद पर करन बिष्ट को सर्वाधिक 1813 व सोनालिका बैनी जैसवार को 855 वोट मिले। कुल 5540 मतदाताओं में से 2802 यानी 50.57 फीसद छात्र-छात्राओं ने मतदान किया। चुनाव की प्रक्रिया में परिसर निदेशक प्रो. हरीश तिवारी, चुनाव अधिकारी प्रो. सावित्री कैडा जंतवाल, प्रो. ज्योति जोशी, प्रो. इंदु पाठक, प्रो. श्रीष मौर्या, प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. शशि पांडे व प्रो. ललित तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

अब तक डीएसबी परिसर के छात्र संघ अध्यक्ष रहे छात्र नेताओं का विवरण

वर्ष      छात्र संघ अध्यक्ष      जुड़ाव       वर्तमान में
2001 अभिषेक कनवाल       निर्दलीय   पीसीएस अधिकारी
2002 अनुपम कबडवाल      कांग्रेस       कांग्रेस नगर अध्यक्ष 
2003 अरविंद पडियार        भाजपा       कुविवि कार्यपरिषद सदस्य
2004 दीपक रुबाली            कांग्रेस       अधिवक्ता
2005 नरेंद्र बिष्ट                भाजपा      जागेश्वर से राजनीति में सक्रिय
2006 हिमांशु पांडे              कांग्रेस        ग्राम प्रधान बेलुवाखान
2007 सचिन नेगी              कांग्रेस        नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष 
2008 नितिन कार्की           भाजपा        जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा
2009 सुंदर मेहरा               कांग्रेस        अधिवक्ता
2010 शिवम राठौर            अभाविप      यूपी में
2011 सौरभ रावत             एनएसयूआई  छात्र राजनीति में सक्रिय
2012 सुरेंद्र बिष्ट               अभाविप       छात्र राजनीति में सक्रिय
2013 मयंक बिष्ट             एनएसयूआई  होटल व्यवसाय रानीखेत
2014 दिग्विजय बिष्ट       अभाविप        छात्र राजनीति में सक्रिय
2015 पंकज भट्ट               अभाविप        छात्र राजनीति में सक्रिय
2016 दिग्विजय मेहरा      एनएसयूआई
2017 अभिषेक मेहरा        अभाविप         छात्र राजनीति में सक्रिय
2018 मयंक महर             अभाविप बागी
2019 विशाल वर्मा            अभाविप

यह भी पढ़ें : छात्र संघ चुनाव में नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 छात्र नेता गिरफ्तार

नवीन समाचार, नैनीताल, 9 सितंबर 2019। छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया के दौरान अराजकता फैलाने तथा चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान लिंगदोह कमेटी के नियमों का पालन न करने पर जनपद की लालकुआं पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक लालकुआं योगेश चंद्र उपाध्याय थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित महाविद्यालयों में अराजकता एवं छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले 6 अराजक तत्वों के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया अमल में लाते हुए कोतवाली लाल कुआं में भारतीय दंड संहिता की धारा-147ध्452ध्323ध्504ध्427ध्354 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। कमल दानू, पुत्र गोपाल सिंह दानू, पुष्कर दानू, पुत्र मदन सिंह, सुनील प्रसाद पुत्र राम आसरे, दिगंबर पांडे पुत्र महेश चंद्र पांडे, मंटू दानू पुत्र नारायण सिंह व सचिन कठायत, पुत्र राम सिंह कठायत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। ये सभी छात्र नेता बताये जा रहे हैं। ’गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक योगेश चंद्र उपाध्याय के साथ ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रेम विश्वकर्मा, उपनिरीक्षक इंद्रजीत सिंह, संजय बृजवाल व राकेश कठायत सहित थाने के अन्य कर्मचारी शामिल रहे

यह भी पढ़ें : छात्र संघ चुनाव की आम सभा में कश्मीर, धारा 370 से लेकर भारत माता की जय की धूम, जानें किसने क्या कहा..

-छात्र संघ चुनाव की आम सभा में दिखे भविष्य के नेता, 9 पदों के लिए 18 प्रत्याशियों ने रखे अपने विचार

नवीन समाचार, नैनीताल, 7 सितंबर 2019। कुमाऊं विश्वविद्यालय के सर्व प्रमुख मुख्यालय स्थित डीएसबी परिसर में छात्रसंघ चुनाव के लिए शनिवार को प्रत्याशियों की आमसभा आयोजित आयोजित हुई। इस अवसर पर मंच के दूसरी ओर छात्र छात्राओं और प्रत्याशियों के समर्थकों का हो हल्ला व हुड़दंग अवश्य रहा किंतु मंच से प्रत्याशियों ने अपनी वाक शैली एवं बेहतर मुद्दे उठाकर भविष्य में बेहतर नेता साबित होने के संकेत दिए। एबीवीपी के अध्यक्ष प्रत्याशी विशाल वर्मा ने कश्मीर व धारा 370 पर बात करने के साथ ही ‘जहां हुए बलिदान मुखर्जी-वो कश्मीर हमारा है’ का नारा भी लगाया। वहीं इस दौरान यशवंत बिष्ट, पूजा रौतेला सहित फैजान ने भारत माता की जय के नारे लगाए, जबकि गौरव चौहान, हिमांशु भट्ट, चेतना कत्यूरा, करन बिष्ट व सोनालिका आदि ने अपने संबोधनों में गीत सुनाए, जबकि उषा पांडे ने अपना पूरा वक्तव्य ही कविता के जरिये रखा। उन्होंने कहा-सिस्टम यहां मौसम जैसा है, पहले देर से आता है-फिर बदल जाता है।

सबसे पहले बोलने आए एनएसयूआई के प्रत्याशी अमन कुमार ने स्वयं के काफी समय से साफ सफाई के कार्य पर जुड़े होने का हवाला देते हुए विश्वविद्यालय व परिसर प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं के मोबाइल पर विभिन्न संदेश भेजने की व्यवस्था लागू करने तथा परिसर में स्नातक छात्र-छात्राओं के लिए पुरुष व महिला काउंसलरों की नियुक्ति करने एवं परिसर में ओल्ड आर्ट्स के सामने के मैदान पर छत डलवाने की बात कही। वहीं दूसरे प्रत्याशी करन पवार ने परिसर में स्वास्थ्य शिविर लगवाने एवं प्रतीक्षालय की स्थापना करने की बात कही। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी विशाल वर्मा ने परिषद के समय पर प्रवेश परीक्षा परिणाम लागू करने का संकल्प दोहराया साथ ही हालिया दिनों में बीएससी की कक्षाओं में आंतरिक परीक्षा के कम अंक आने तथा  प्रवेश में दिक्कत आने के दौर में परिषद के द्वारा किए गए आंदोलनों की याद दिलाते हुए परिषद प्रत्याशी के रूप में उन्हें जिताने की अपील की। उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाने का जिक्र करते हुए इसका विरोध करने वाले छात्र संगठन पर तंज कसे। उपाध्यक्ष प्रत्याशी अमन राणा ने संगठन नहीं बेहतर छात्र नेता को चुनने की अपील की दूसरे प्रत्याशी यशवंत बिष्ट ने शिक्षा में शिक्षा के स्तर मैं सुधार के लिए वोट देने को कहा छात्रा उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी उषा पांडे ने कविता के जरिए परी परिसर की समस्याओं उठाते हुए मतदाताओं का आह्वान किया कि वह अपने वोट की कीमत को समझें दूसरी प्रत्याशी पूजा रौतेला ने परिसर में पीने के पानी एवं छात्राओं के छात्रावास की बुनियादी समस्याओं को सुलझाने की बात कही सचिव पद के प्रत्याशी गौरव चौहान ने विश्वविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश की व्यवस्था लागू होने के बावजूद विभिन्न प्रमाण पत्र हार्ड कॉपी के रूप में जमा करने परीक्षा कार्यक्रम में पर्याप्त अंतराल न होने छात्राओं के कॉमन रूम कैंटीन एवं छात्र संघ के फंड के समुचित उपयोग तथा पठन-पाठन के साथ खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने एवं प्रतिभाओं का सम्मान करने का इरादा जताया दूसरे प्रत्याशी हिमांशु भट्ट ने परिसर में एकेडमिक कैलेंडर लागू करवाने की बात कही कोषाध्यक्ष प्रत्याशी धीरज कुमार ने कक्षाओं में छात्र संख्या कम होने व परिसर में शैक्षणिक माहौल अच्छा न होने के लिये परिसर प्रशासन की ओर अंगुली उठाई।  दूसरे प्रत्याशी प्रदीप कुमार ने स्वयं के ऑनलाइन पोर्टल की जानकारी देते हुए इसके जारी छात्रों की समस्याओं का तय समय में समाधान करने की बात कही। फैजान ने छात्र नेताओं को शिक्षकों व परिसर प्रशासन पर सवाल उठाने से पूर्व स्वयं के गिरेबान में झांकने की नसीहत दी। सवाल उठाया कि क्यों चुनाव के समय ही समस्याएं नज़र आती हैं, वर्ष भर संघर्ष क्यों नहीं करते हैं। विवि प्रतिनिधि करन कुमार व प्रांजलि चंदोला ने अपने पद की जिम्मेदारियों को रेखांकित किया।

यह भी पढ़ें : इस महाविद्यालय में अध्यक्ष के अलावा सभी पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध जीते, उनमें भी आधी छात्राएं… 

नवीन समाचार, नैनीताल, 6 सितंबर 2019। जनपद के पतलोट महाविद्यालय में केवल अध्यक्ष पद के लिए ही लक्ष्मण सिंह बिष्ट व गिरीश बुगियाल के बीच मुकाबला होगा, जबकि अन्य सभी पदों पर प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। उपाध्यक्ष पद पर दीपक भट्ट, उपाध्यक्ष छात्रा पद पर गीतिका कफल्टिया, सचिव पद पर खुशबू रुवाली, कोषाध्यक्ष पद पर जयंती पोखरिया व विश्व विद्यालय प्रतिनिधि के पद पर गिरीश परगांई ने ही एकमात्र नामांकन कराया है, लिहाजा उनके जीतने की महज औपचारिकता ही बची है। वहीं संयुक्त सचिव और सांस्कृतिक सचिव के पदों पर किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं कराया है, लिहाजा ये पद खाली रहेंगे। खास बात यह भी है कि छात्र संघ के 6 पदों में से तीन पदों पर छात्राएं होंगी। चुनाव की प्रक्रिया में प्राचार्य एमसी पांडे, प्रो. सर्वजीत, प्रो. संतोष कुमार, प्रो. दीक्षा त्रिपाठी आदि जुटे हुए हैं।

डीएसबी परिसर नैनीताल में 9 पदों के लिए सभी 18 प्रत्याशियों के नामांकन वैध

नैनीताल। कुमाऊं विवि के सर्वप्रमुख मुख्यालय स्थित डीएसबी परिसर में छात्र संघ चुनाव के लिए शुक्रवार को नाम वापस लेने व नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी हुई। किंतु इस दौरान न ही किसी प्रत्याशी ने नाम वापस लिया, और न ही किसी प्रत्याशी का नामांकन खारिज हुआ। इस प्रकार कुल 9 पदों के लिए नामांकन पत्र लेने वाले सभी 18 प्रत्याशी चुनाव में बने हुए हैं। इस प्रकार अब अध्यक्ष पद पर करन पवार, विशाल वर्मा व अमन कुमार, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर पूजा रौतेला व उषा पांडे, छात्र उपाध्यक्ष के पद पर यशवंत बिष्ट व अमन राणा, सचिव पद पर गौरव चौहान व हिमांशु भट्ट, कोषाध्यक्ष पद पर धीरज कुमार, प्रदीप कुमार व फैजान, सांस्कृतिक सचिव पद पर करन बिष्ट व सोनालिका वैनी जयसवाल तथा विवि प्रतिनिधि पद पर प्रांजलि चंदोला व करन कुमार के बीच मुकाबला होगा, जबकि उपसचिव पद पर राकेश कुमार व संकाय प्रतिनिधि पद पर चेतना कत्यूरा का चुनाव जीतना तय हो गया है। चुनाव की प्रक्रिया में परिसर के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पद्म सिंह बिष्ट, चुनाव अधिकारी प्रो. सावित्री कैडा जंतवाल, प्रो. ज्योति जोशी, प्रो. इंदु पाठक, प्रो. श्रीष मौर्या, प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. शशि पांडे आदि प्राध्यापक जुटे हुए हैं।

डीएसबी परिसर में 9 को चुनाव, पहचान पत्र से ही डाले जा सकेंगे वोट

नैनीताल। कुमाऊं विवि के सर्वप्रमुख डीएसबी परिसर में आगामी 9 सितंबर को छात्र संघ चुनाव के लिए होने वाले मतदान में केवल परिसर का पहचान पत्र रखने वाले छात्र-छात्राएं ही मतदान कर पाएंगे। परिसर के कुलाुनशासक ने छात्र-छात्राओं से आगामी 8 सितंबर की अपराह्न चार बजे तक अपने पहचान पत्र बना लेने को कहा है। इधर सात सितंबर को परिसर में प्रत्याशियों की आम सभा आयोजित होगी।

यह भी पढ़ें : एनएसयूआई ने तैयार किया कोई और, घोषित कर दिया कोई और प्रत्याशी

अमन कुमार चन्याल

नवीन समाचार, नैनीताल, 1 सितंबर 2019। कांग्रेस पार्टी के आनुषांगिक छात्र संगठन-एनएसयूआई यानी भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने रविवार को डीएसबी परिसर नैनीताल के छात्र संघ अध्यक्ष पद पर अमन कुमार चन्याल को अध्यक्ष पद के लिए अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी व प्रदेश प्रभारी अनुशेष शर्मा की ओर से उन्हें अधिकृत प्रत्याशी किया गया है। एनएसयूआई के उपाध्यक्ष व परिसर प्रभारी अजय शर्मा के साथ ही विधान सभा महासचिव गौरव कुमार, नगर उपाध्यक्ष अजय सिंह, ललित बोरा, अमित कुमार, अजय कुमार, योगेश, प्रेम आदि कार्यकर्ताओं ने अजय के अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित होने पर खुशी जताई है। वहीं अजय चन्याल ने सबसे पहले डीएसबी परिसर में सफाई अभियान चलाने, परिसर में वाईफाई, पेयजल, बाथरूमों की सफाई, पुस्तकालय में पुस्तकों की व्यवस्था, परिसर में डस्टबिन रखवाने और सेमेस्टर प्रणाली को समाप्त करने का विरोध करने को अपनी प्राथमिकताओं में बताया है।
वहीं एनएसयूआई से ही जुड़े कई छात्रों का कहना है कि पूर्व में किसी अन्य प्रत्याशी को टिकट देने के लिये तैयार किया गया, और आखिरी क्षणों में उसे धोखा देकर नया प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। उन्होंने एनएसयूआई को भी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश के बड़े नेताओं की धड़ेबाजी का भी बुरी तरह से शिकार बताया।

यह भी पढ़ें : छात्र संघ-महासंघ चुनाव का इंतजार खत्म: कुमाऊं विवि के घोषित की तिथियां व चुनाव खर्च की सीमा भी…

-सभी परिसरों-कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव 9 व महासंघ चुनाव 12 को
नवीन समाचार, नैनीताल, 29 अगस्त 2019। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने अपने सभी परिसरों व महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। चुनाव के लिए अधिसूचना 3 सितंबर को जारी होगी, चार को नामांकन पत्रों की बिक्री तथा नामांकन प्रक्रिया पांच सितंबर को होगी जबकि मतदान व मतगणना नौ सितंबर को कराई जाएगी। इसके अलावा छात्र महासंघ के लिए 11 को नामांकन व 12 सितंबर को मतदान व मतगणना होगी। साथ ही चुनाव खर्च की सीमा को 10 हजार से कम छात्र संख्या के लिए 25 हजार व इससे अधिक के लिए 50 हजार तय किया गया है। यह भी तय हुआ कि चुनाव प्रचार में केवल हस्तनिर्मित सामग्री ही प्रयुक्त की जाएगी, तथा लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
शासन स्तर पर निर्णय लिये जाने के बाद कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. केएस राणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक के बाद छात्रसंघ, महासंघ व छात्र परिषद चुनाव के संबंध में कार्यक्रम घोषित किया गया। तय कार्यक्रम के अनुसार छात्रसंघ के लिए पांच सितंबर को नामांकन होंगे, छह को नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी, सात को प्रत्याशियों की आम सभा तथा नौ सितंबर को मतदान व मतगणना होगी। इसी दिन नई छात्र संघ को शपथ ग्रहण भी कराया जाएगा। इसके तत्काल बाद छात्र महासंघ के लिए 11 को नामाकंन तथा उसी दिन नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी होगा। अगले दिन 12 को मतदान व चुनाव परिणाम घोषित होंगे। विवि स्तर पर चुनावों हेतु 9 सदस्यीय केंद्रीय चुनाव संचालन समिति का गठन कर दिया गया है, वहीं परिसरों व महाविद्यालय स्तर पर तीन या पांच सदस्यों की समिति गठित करने को कहा गया है।

महाविद्यालयों से सेमेस्टर सिस्टम हटाने एवं बीएससी की परीक्षा पुनः कराने की मांग

कुलपति को ज्ञापन सोंपते अभाविप के छात्र नेता।

नैनीताल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के डीएसबी परिसर से छात्र संघ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विशाल वर्मा के नेतृत्व में डीएसबी परिसर के छात्र छात्राओं ने बृहस्पतिवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति को दो मांग पत्र सौंपे। इन मांग पत्रों में से एक में विश्वविद्यालयों में सेमेस्टर प्रणाली केवल परिसरों में बनाए रखने हेतु निवेदन किया गया, वहीं दूसरे मांग पत्र में बीएससी के सभी परीक्षाफलों में सुधार हेतु पुनः आंतरिक परीक्षा कराने एवं छठे सेमेस्टर की नियमावली में संशोधन करने हेतु अनुरोध किया.गया। प्रतिनिधिमंडल में हरीश राणा, भरत अधिकारी, मुकेश रावत, मोहित रौतेला, पूजा आर्या, ज्योति वर्मा, कंचन कनवाल, निश्चय कश्यप, सुनील कुमार व हर्षित सिंह आदि अनेक अन्य छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के एक प्रत्याशी को लेकर दो पार्टियों में दोफाड़ !

-छात्र संघ चुनाव को लेकर पिता उद्धव व पुत्र आदित्य ठाकरे की शिव सेना-युवा सेना आमने-सामने…

-शिव सेना का अपनी ही युवा सेना का छात्र संघ चुनाव के लिए समर्थन नहीं करने का ऐलान, युवा सेना ने कहा हद में रहें, यह आपका विषय नहीं..
नवीन समाचार, नैनीताल, 26 अगस्त 2019। पिता उद्धव ठाकरे की शिव सेना एवं उनके पुत्र उद्धव ठाकरे की युवा इकाई युवा सेना डीएसबी परिसर नैनीताल के छात्र संघ चुनाव को लेकर आमने-सामने आ गई हैं। युवा सेना द्वारा डीएसबी परिसर छात्र संघ के चुनाव में तीन प्रत्याशियों-अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के प्रत्याशी बताये जा रहे करन पवार के साथ ही गौरव चौहान को सचिव और धीरज कुमार को कोषाध्यक्ष पद पर समर्थन देने की घोषणा के एक दिन बाद ही शिव सेना ने पत्रकार वार्ता कर इस पर प्रतिकार कर दिया है। सेना की ओर से सोमवार को नगर अध्यक्ष मुन्ना लाल व जिला उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि, ‘शिव सेना संगठन का युवा सेना को छात्र संघ चुनाव में कोई भी समर्थन नहीं हैं। शिव सेना का छात्र संघ चुनाव में कोई भी हस्तक्षेप नहीं है।’
इस पर युवा सेना के जिला अध्यक्ष हेमंत बेदी ने शिव सेना को हद में रहने की सलाह दी है। उनका कहना है कि छात्र संघ चुनाव में किसी को समर्थन देना या न देना शिव सेना का विषय ही नहीं है, इसलिए उन्हें अपनी हद में रहना चाहिए। युवा सेना महाराष्ट्र सहित देश भर में युवाओं का संगठन है और छात्र संघ चुनाव में प्रतिभाग करना या न करना उसका विषय है। इस पर निर्णय लेने के लिए युवा सेना स्वतंत्र है।
वहीं सेना के प्रदेश महामंत्री भूपाल कार्की ने कहा कि शिव सेना धर्म संस्कृति के उत्थान एवं रक्षा के लिए बनी है, इसलिए जनहित व धार्मिक गतिविधि में हमेशा खुलकर सामने आएगी। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपननी मान्यताओं और आस्था के लिए नंदा अष्टमी के दिन उच्च न्यायालय का सम्मान रखते हुए बलि देगी। पत्रकार वार्ता में अंकित टांक, दीपक सहदेव, विकी बिष्ट, महेश चंद्र व व राकेश बिष्टानिया आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

करन पंवार के नाम पर शिव सेना के साथ ही एनएसयूआई भी दोफाड़ !

इधर छात्र संघ चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई भी दोफाड़ होती नजर आ रही है। नगर में एनएसयूआई से हालांकि अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी की औचारिक घोषणा नहीं हुई है परंतु करन पंवार के एनएसयूआई से अध्यक्ष प्रत्याशी के होर्डिंग लग चुके हैं। उन्हें शिव सेना की युवा इकाई-युवा सेना ने भी समर्थन लेने की घोषणा कर दी है। वहीं एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष और डीएसबी परिसर के प्रभारी अजय शर्मा की ओर से डीएसबी परिसर की इकाई को भंग करने की बात कही गयी है, जबकि दूसरी ओर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विशाल भोजक ने अपने जिला उपाध्यक्ष के इस बड़े कदम की जानकारी से ही इंकार किया है। उल्लेखनीय है कि बिना जिलाध्यक्ष की संस्तुति के उपाध्यक्ष द्वारा किसी इकाई को भंग करने का कोई अर्थ ही नहीं है। अलबत्ता इस मुद्दे पर एनएसयूआई भी दोफाड़ होती हुई नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें : छात्र संघ चुनाव में पहली बार यह भगवा पार्टी भी उतरी..

-शिव सेना की विद्यार्थी सेना ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव पद पर प्रत्याशियों को समर्थन का ऐलान किया
नवीन समाचार, नैनीताल, 25 अगस्त 2019। कुमाऊं विवि के सर्वप्रमुख डीएसबी परिसर के छात्र संघ चुनाव में एक और भगवा पार्टी-शिवसेना की विद्यार्थी सेना भी पहली बार उतरेगी। विद्यार्थी सेना ने अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के प्रत्याशी बताये जा रहे करन पवार के साथ ही गौरव चौहान को सचिव और धीरज कुमार को कोषाध्यक्ष पद पर समर्थन देने की घोषणा की है। रविवार को नैनीताल क्लब में आयोजित कार्यक्रम में शिव सेना की विद्यार्थी सेना के कुमाऊं अध्यक्ष सौरभ गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने प्रत्याशियों को छात्र संघ चुनाव में समर्थन देने का ऐलान किया और चुनाव लड़ने पर बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस दौरान सेना के जिला अध्यक्ष हेमंत बेदी ने अनेक युवाओं को सेना का सदस्य बनाया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष कुलदीप सहदेव, अभिषेक बेदी, अरविंद, मनीष कुमार, रवि कुमार, प्रमोद कुमार, देवेश कुमार, चंदन राणा, प्रकाश टम्टा व संजय रावत आदि शिव सैनिक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : डीएसबी परिसर नैनीताल के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष प्रत्याशी की हुई घोषणा..

परिषद के अध्यक्ष पद प्रत्याशी विशाल वर्मा

नवीन समाचार, नैनीताल, 24 अगस्त, 2019। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को कुमाऊं विवि के सर्वप्रमुख डीएसबी परिसर के लिए छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी। विशाल वर्मा परिषद के अध्यक्ष प्रत्याशी होंगे। उल्लेखनीय है कि वर्मा पिछले वर्ष भी परिसर अध्यक्ष के साथ ही कुमाऊं विवि छात्र महासंघ के अध्यक्ष पद की तैयारी में थे, लेकिन पहले ही परिषद से दो प्रत्याशियों के आमने-सामने आ जाने जैसी स्थितियों में उन्होंने स्वयं को चुनाव से अलग कर लिया था।
हालांकि उनकी दावेदारी को सर्वसम्मति से लिया गया फैसला बताया जा रहा है, किंतु विदित रहे कि परिषद में पिछली बार से दो गुट बन गये हैं। पिछली बार परिषद में टूट की वजह से बागी प्रत्याशी चुनाव जीते और वर्तमान में छात्र संघ अध्यक्ष हैं, और परिषद के विचार परिवार से बहुत दूर नहीं हैं। इस टूट का प्रभाव पिछले दिनों हुए नगर पालिका के चुनाव में भी साफ पड़ता नजर आया। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि वे परिषद में ही कितने सर्वसम्मत रह पाते हैं, और चुनौती उन्हें बाहर से मिलती है, या कि अंदर से। उल्लेखनीय है कि अब तक एनएसयूआई सहित कुल चार प्रत्याशियों के अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने की संभावना है। इनमें से एक प्रत्याशी को परिषद के दूसरे गुट का समर्थन मिल सकता है।

यह भी पढ़ें : छात्र संघ चुनाव में हार के बाद किसने किसे की संगठन से बाहर करने की मांग, किसने किसे दी मानहानि की धमकी

-छात्र संघ चुनाव में हार के बाद अभाविप में आरोप प्रत्यारोप हुए शुरू, अभाविप के प्रांत संपर्क प्रमुख सहित 5 को संगठन से बाहर करने की मांग

समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता करते अभाविप कार्यकर्ता।

नैनीताल, 10 सितंबर 2018। जैसा कि ‘राष्ट्रीय सहारा’ ने सोमवार के अंक में ही घोषणा कर दी थी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में छात्र संघ चुनाव में हार के बाद सिर फुटौव्वल प्रारंभ हो गयी है। परिषद के जिला सह संयोजक भाष्कर बोहरा की अगुवाई में सोमवार को नैनीताल क्लब में हुई समीक्षा बैठक के बाद परिषद के प्रांत संपर्क प्रमुख निखिल बिष्ट सहित पांच कार्यकर्ताओं, विभाग सह संयोजक मोहित रौतेला, नगर मंत्री भीमताल शिवानी पोखरिया तथा भाजयुमो के नगर मंडल अध्यक्ष विकास जोशी व जिला मंत्री जितेंद्र बंगारी को हटाने की मांग की गयी। साथ ही भाजपा एवं भाजयुमो के प्रमुख नगर एवं जिला पदाधिकारियों का नाम लिये बिना उनकी संदिग्ध गतिविधियों की जांच कराने की मांग भी की गयी। यह भी कहा गया कि यदि कार्रवाई नहीं की गयी तो परिषद के द्वारा आगामी निकाय, लोकसभा व विधानसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों का समर्थन नहीं किया जाएगा। इस दौरान अध्यक्ष प्रत्याशी रही पूनम बवाड़ी ने कहा कि एक महिला होने के कारण उन्हें सहयोग नहीं किया गया। यदि भाजपा के नगर एवं जिलाध्यक्ष चाहते तो विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को समझाया जा सकता था। इस मौके पर निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक मेहरा, पुष्कर नैनवाल, नवीन भट्ट, मोहित साह, दीपक मेलकानी व दया किशन पोखरिया सहित अनेक अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे निखिल
नैनीताल। आरोपों के घेरे में आये अभाविप के प्रांत संपर्क प्रमुख निखिल बिष्ट ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि कुछ लोग संगठन को गुट की तरह चलाना चाहते हैं, इसलिये झूठे आरोप लगा रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ वे मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। वहीं विभाग सह संयोजक मोहित रौतेला ने भी आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि संगठन के सच्चे सिपाही हैं।

पहले ही जता दी थी आशंका : जल्द दिखाई दे सकते हैं छात्र संघ चुनाव परिणामों के प्रभाव

उत्तराखंड बनने के बाद आखिर क्यों पहली बार छात्र संघ चुनाव परिणामों में हुआ ऐसा ? क्या इसके बाद टूटने को है छात्र संगठनों का तिलिस्म !

नवीन जोशी, नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के सर्वप्रमुख डीएसबी परिसर और रामनगर में इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बागी प्रत्याशी जीते हैं। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद के छात्र राजनीति के इतिहास में यह पहला मौका है जब डीएसबी में किसी छात्र संगठन के बागी को जीत मिली है। एनएसयूआई में भी बागी के अधिकृत प्रत्याशी से आगे रहने की ऐसे ही स्थिति रही है। इस जीत-हार के प्रभाव जल्द ही दोनों छात्र संगठनों में दिखाई दे सकते हैं। संगठन के प्रत्याशियों के समर्थन में जोर लगाने वाले पदाधिकारी जहां बागियों के पक्ष में खड़े अपने पदाधिकारियों को बाहर निकालने के लिए संगठन के हाईकमान पर दबाव बनाने लगे हैं, वहीं बागियों को जिताने वाले संगठनों के पदाधिकारी यह साबित करने की कोशिश में हैं संगठन से प्रत्याशी के चयन में गलती हुई है। इसलिए गलती उनकी नहीं वरन संगठन के उन सदस्यों की है। इसलिए उनकी बजाय गलत निर्णय लेने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। दोनों ही स्थितियों में कुल मिलाकर दोनों संगठनों का ही नुकसान होना है।

छात्र संगठनों का तिलिस्म अब टूटने की ओर !

नैनीताल। डीएसबी परिसर की छात्र राजनीति के इतिहास की बात करें तो राज्य बनने के बाद ही यहां प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा-कांग्रेस ने छात्र राजनीति में पैठ बनानी शुरू की। राज्य बनने के बाद 2001 का पहला चुनाव जीते अभिषेक कनवाल तक यहां छात्र राजनीति पार्टियों की राजनीति से इतर थी। 2002 में अनुपम कबडवाल अध्यक्ष बने। वे वर्तमान में कांग्रेस के नेता हैं। यहां से राजनीतिक दलों का उदय प्रारंभ हुआ। 2002 में अरविंद पडियार चुनाव जीते तो शपथ दिलाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी डीएसबी परिसर में आये। इसके बाद तो कभी हरीश रावत तो कभी डा. इंदिरा हृदयेश आदि राजनेताओं का परिसर में आगमन खुलकर होने लगा। बावजूद 2004 में अध्यक्ष बने कांग्रेस परिवार से जुड़े दीपक रुबाली कहते हैं उस दौर में स्वयं को किसी राजनीतिक दल से बताने में बुरा लगताा था। प्रत्याशी कई बार चुनाव लड़ते व हारते हुए आखिर में अनुभव प्राप्त कर जीतने तक छात्र राजनीति में रहते थे। इसके बाद कई वर्षों तक डीएसबी की छात्र राजनीति भाजपा-कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों में सिमटने लगी। लेकिन 2008 में लिंगदोह समिति की सिफारिशें लागू होने, खासकर इसमें एक प्रत्याशी के जीवन में एक बार ही चुनाव लड़ने का नियम लागू होने के बाद छात्रों के लिए जीत का केवल एक अवसर रह गया। इन परिस्थितियों में छात्र संगठनों को आगे आने का मौका मिल गया। 2008 से ही अभाविप व एनएसयूआई ने अपने समर्थित प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाए अलबत्ता खुलकर टिकट की घोषणा नहीं की। इस वर्ष अभाविप के नितिन कार्की को जीत मिली। जबकि 2012 से दोनों संगठनों ने अपने प्रत्याशी उतारने शुरू किये। तब के बाद से हुए 7 चुनावों में अभाविप के 4 एवं एनएसयूआई के 2 उम्मीदवार चुनाव जीते, जबकि इस बार दोनों संगठनों से बागी चुनाव में उतरे और दोनों ही अपने मूल संगठनों के प्रत्याशियों से आगे रहे। वे मतदाताओं को यह समझाकर सहानुभूति की भावनाओं को वोटों में बदलने में सफल रहे कि काफी मेहनत के बावजूद उन्हें संगठन से उपेक्षा मिली है। संगठन छात्रों की राजनीति में अपने हित साध रहे हैं। वहीं अभाविप के नेता रुचिर साह की मानें तो इतने वर्षों में अब संगठनों के परिवार बड़े हो गये हैं, और उनमें स्वयं को बड़ा दर्शाने की खट-पट शुरू हो गयी है। चुनाव परिणाम इन्ही स्थितियों का परिणाम हैं।
कुमाऊं मंडल एवं प्रदेश के अन्य परिसरों-महाविद्यालयों के चुनाव परिणामों को भी देखें तो कुछ बातें साफ तौर पर दिख रही हैं। पहला-दक्षिणपंथी छात्र संगठन अभाविप पूरे प्रदेश में आगे रहा है। यह सत्तारूढ़ भाजपा के लिए शुभ संकेत हो सकता है। किंतु बागियों की जीत से यह संदेश भी साफ है कि जमीनी संगठन की अनदेखी उनके लिए भारी पड़ सकती है। अपने समर्थक वर्ग की उपेक्षा न अभाविप के लिए अच्छे भविष्य का संकेत हो सकती है और न ही भाजपा के लिए।

डीएसबी परिसर में राज्य बनने के बाद अब तक बने छात्र संघ अध्यक्ष, और उनका वर्तमान :

वर्ष     छात्र संघ अध्यक्ष   जुड़ाव             वर्तमान में
2001 अभिषेक कनवाल   निर्दलीय          पीसीएस अधिकारी
2002 अनुपम कबडवाल   कांग्रेस           कांग्रेस नेता
2003 अरविंद पडियार     भाजपा           कुविवि कार्यपरिषद सदस्य
2004 दीपक रुबाली        कांग्रेस            अधिवक्ता
2005 नरेंद्र बिष्ट                भाजपा           जागेश्वर से राजनीति में सक्रिय
2006 हिमांशु पांडे           कांग्रेस              ग्राम प्रधान बेलुवाखान
2007 सचिन नेगी             कांग्रेस              छात्र राजनीति में सक्रिय
2008 नितिन कार्की          भाजपा             जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा
2009 सुंदर मेहरा             कांग्रेस             अधिवक्ता
2010 शिवम राठौर          अभाविप          यूपी में
2011 सौरभ रावत            एनएसयूआई   छात्र राजनीति में सक्रिय
2012 सुरेंद्र बिष्ट               अभाविप
2013 मयंक बिष्ट             एनएसयूआई    होटल व्यवसाय रानीखेत
2014 दिग्विजय बिष्ट        अभाविप          छात्र राजनीति में सक्रिय
2015 पंकज भट्ट             अभाविप          छात्र राजनीति में सक्रिय
2016 दिग्विजय मेहरा      एनएसयूआई
2017 अभिषेक मेहरा      अभाविप छात्र राजनीति में सक्रिय
2018 मयंक महर           अभाविप बागी

डीएसबी परिसर छात्र संघ चुनाव: अभाविप के बागी महेश महर बने अध्यक्ष, अंकित सचिव

डीएसबी परिसर छात्र संघ चुनाव में विजयी रहे प्रत्याशी।

-छात्र संगठनों के उभार के बाद पहली बार निर्दलीय ने तोड़ा छात्र संगठनों का दबदबा
नैनीताल, 8 सितंबर 2018। कुमाऊं विवि के सर्वप्रमुख मुख्यालय स्थित डीएसबी परिसर में शनिवार को हुए छात्र संघ के चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बागी महेश सिंह महर ने अध्यक्ष पद का प्रतिष्ठित चुनाव जीत लिया है। वहीं अंकित चंद्रा सचिव, शिवानी पवार छात्रा उपाध्यक्ष, मनोज बिष्ट छात्र उपाध्यक्ष, सोनू कनवाल संयुक्त सचिव, माणिक चंद्र कोषाध्यक्ष एवं प्रभात पंत विश्वविद्यालय प्रतिनिधि निर्वाचित हुए हैं।
अध्यक्ष पद पर मुख्य मुकाबला अभाविप व अभाविप के बागी महेश महर के बीच रहा। महर को 924, अभाविप प्रत्याशी पूनम बवाड़ी को 666, एनएसयूआई के बागी हिमांशु बिष्ट को 660, एनएसयूआई प्रत्याशी ललित बोरा को चौथे स्थान पर रहते हुए 485 और मनोज कुमार को 401 मत मिले। वहीं छात्रा उपाध्यक्ष पद पर शिवानी पवार 1622 मत पाकर बड़े अंतर से जीतीं। जबकि वैशाली पांडे को 881 व सोनी अनीश को 506, छात्र उपाध्यक्ष पद पर मनोज बिष्ट को 1690 व तरुण राज को 1391, सचिव पद पर पूरे चुनाव में सर्वाधिक 1801 व नवीन जोशी को 1139, संयुक्त सचिव पद पर छात्रा सोनू कनवाल को 1181, आकाश बिष्ट को 1135 व दीपक रौतेला को 671, कोषाध्यक्ष पद पर माणिक चंद्र को 1611 व रोहित कुमार को 1349 तथा विवि प्रतिनिधि पद पर प्रभात पंत को 1224, हिमांशु बिष्ट को 951 व दीपांक आर्या को 870 वोट मिले। चुनाव परिणामों के उपरांत विजयी प्रत्याशियों को डीएसडब्लू प्रो. पीएस बिष्ट ने पद की शपथ भी दिला दी गयी।

शनिवार को डीएसबी परिसर छात्र संघ चुनावों में वोट डालने के लिए कतार में खड़ी छात्राएं।

इससे पूर्व पूरी तरह से शांतिपूर्वक संपन्न हुए। कुल 5427 मतों में से करीब 3200 यानी 59 फीसद छात्र-छात्राओं ने कुल 10 पदों के लिए 23 प्रत्याशियों में से अपने पसंदीदा प्रत्याशियों को चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान परिसर में भारी सुरक्षा प्रबंध रहे। बिना पहचान पत्र के परिसर में छात्र-छात्राओं का प्रवेश नहीं दिया गया, साथ ही मेटल डिटेक्टर से सभी छात्र-छात्राओं की जांच भी की गयी। परिणामों के उपरांत विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ विजयी जुलूस निकाला, जबकि प्रत्याशियों को पुलिस के पहरे में घर छोड़ा गया।

त्रिवेंद्र, मुबी व रूबी निर्विरोध जीते
नैनीताल। डीएसबी परिसर के छात्र संघ चुनावों में पहली बार बने सांस्कृतिक सचिव पद पर एकमात्र प्रत्याशी त्रिवेंद्र साह सहित कला संकाय प्रतिनिधि के पद पर मुबी सिरा बी व विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर रूबी नेगी ने एकमात्र नामांकन कराया था। इसलिये यह प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं।
नोटा पर भी पड़े वोट
नैनीताल। छात्र संघ चुनाव में दूसरे वर्ष भी नोटा का प्राविधान किया गया था। अध्यक्ष पद पर 20, छात्रा उपाध्यक्ष पदपर 93, छात्र उपाध्यक्ष पद पर 125, सचिव पद पर 146, संयुक्त सचिव पद पर 160, कोषाध्यक्ष पद पर सर्वाधिक 161 एवं विवि प्रतिनिधि पद पर 90 वोट पड़े। वहीं अध्यक्ष पद पर 53, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर 107, छात्र उपाध्यक्ष पद पर 33, सचिव पद पर 123, संयुक्त सचिव पद पर 62, कोषाध्यक्ष पद पर सर्वाधिक 86 एवं विवि प्रतिनिधि पद पर 74 मत अवैध घोषित हुए।

डीएसबी परिसर में शनिवार को शराब पीते हुए मिले छात्र पुलिस की गिरफ्त में।

<

p style=”text-align: justify;”>डीएसबी परिसर में मतदान के दौरान शराब पीते मिले छात्र
नैनीताल, एसएनबी। कुमाऊं विवि के सर्वप्रमुख डीएसबी परिसर में क्या-क्या हो रहा है, शनिवार को छात्र संघ के चुनाव के दौरान इसकी झलक देखने को मिली। यहां पुरानी कैंटीन के पास बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के बताये जा रहे तीन छात्र शराब पीते हुए मिले। मल्लीताल कोतवाली के उपनिरीक्षण मनोज नयाल की अगुवाई में पुलिस कर्मियों ने इन्हें शराब पीते हुए दबोच लिया। बाद में पुलिस कर्मी उन्हें कोतवाली ले आये और उनके भविश्य को देखते हुए 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान करके और हिदायत देकर छोड़ दिया।

देखें विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र संघ चुनाव परिणाम:

जनपद चम्पावत महाविद्यालयों में 8 सितम्बर को हुए निर्वाचन की स्थिति :

राजकीय महाविद्यालय, देवीधुरा
अध्यक्ष- पंकज कठायत (निर्दलीय)

राजकीय महाविद्यालय, लोहाघाट
अध्यक्ष- संदीप बगोली (एबीवीपी)

राजकीय महाविद्यालय, चम्पावत
अध्यक्ष- पारस महर (एबीवीपी)

राजकीय महाविद्यालय, अमोड़ी
अध्यक्ष- मनीषा चौहान (मनोनीत)

राजकीय महाविद्यालय, टनकपुर
अध्यक्ष-सूरज उर्फ चिंटू (निर्दलीय)

राजकीय महाविद्यालय, बनबसा
अध्यक्ष-सुरभि चन्द (एबीवीपी)

हल्द्वानी- कुमाऊँ के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी में लहराया ABVP का परचम

ABVP के अध्यक्ष प्रत्याशी गौरव कोरंगा ने जीत की दर्ज

ABVP के गौरव कोरंगा ने NSUI के हिमांशु बिष्ट को 959 वोटों से हराया

उपाध्यक्ष पद पर सौरभ आर्या, छात्रा उपाध्यक्ष शोभा जोशी, सचिव गौरव सनवाल, उपसचिव रवि यादव, कोषाध्यक्ष पद पर हिमांशु जोशी जीते

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि कृति तिवारी, सांस्कृतिक सचिव सागर अधिकारी, कला संकाय प्रतिनिधि अजहर मलिक, वाणिज्य संकाय अजय जीना, विज्ञानं संकाय पद पर ललित मोहन पंत जीते

हल्द्वानी-कुमाऊं के एकमात्र महिला महाविद्यालय में ABVP का कब्ज़ा :

ABVP की अध्यक्ष प्रत्याशी दीपिका जोशी ने की जीत दर्ज

ABVP प्रत्याशी दीपिका जोशी ने NSUI प्रत्याशी सिमरन वर्मा को 82 वोटों से हराया

उपाध्यक्ष पद पर प्रियंका मेहरा, सचिव में प्रियंका जोशी, संयुक्त सचिव में मीनल डंगवाल कोषाध्यक्ष में मीनाक्षी आर्य हुई निर्वाचित।

लालबहादुर शास्त्री महाविद्यालय हल्दूचौड़ छात्र संघ चुनाव परिणाम :
अध्यक्ष-
1- अशोक नेगी – 373 वोट
2- महेंद्र दानू – 309 वोट

उपाध्यक्ष–

1- धीरज जोशी – 301 वोट
2- हिमांशु बमेटा- 382 वोट

सचिव पद पर-
1- गौरव मठपाल- 349 वोट
2- उज्ज्वल दानू – 332 वोट

विश्विद्यालय प्रतिनिधि-
1- मेघा करायत – 317 वोट
2- नीतीश धारियाल – 352 वोट

छात्रा उपाध्यक्ष-
किरन चोपड़ा निर्विरोध निर्वाचित।

कोषाध्यक्ष-
मुकेश चंद्र जोशीनिर्विरोध जीते

संयुक्त सचिव पर-
पारस भट्ट निर्विरोध नीर्वाचित

सांस्कृतिक सांस्कृतिक सचिव-

पंकज जोशी निर्विरोध

कालाढुंगी कोटाबाग राजकीय महाविद्यालय परिणाम :

एनएसयुआई से अर्जुन सिंह ने अध्यक्ष पद पर की जीत दर्ज।

एबीवीपी की गीता बोहरा बनी विश्वविद्यालय प्रतिनिधि।

ब्रेकिंग न्यूज़ : कल 8 सितंबर को नैनीताल रामनगर तथा हल्द्वानी के शहरी क्षेत्र के सभी स्कूल बंद रहेंगे

नैनीताल, 7 सितंबर 2018। 8 सितंबर 2018 को छात्रसंघ के चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने नैनीताल रामनगर तथा हल्द्वानी के नगर निगम तथा नगर पालिका क्षेत्र में आने वाले 12वी तक के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। श्री सुमन ने कहा है कि छात्र संघ का चुनाव शांतिपूर्ण में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसलिए नगर निगम व नगर पालिका क्षेत्र के इन तीनों नगरों के के सभी विद्यालय शनिवार 8 सितंबर को पूर्णता बंद रहेंगे। उन्होंने अपने जारी आदेश में यह भी निर्देश दिए हैं कि शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों के सभी विद्यालय पूर्णता खुले रहेंगे और शिक्षण कार्य होगा। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता एवं उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं छात्र संघ के दृष्टिगत संबंधित क्षेत्र के विद्यालयों को बंद किए जाने के आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं। यदि कोई विद्यालय आदेशों के बावजूद भी खुला पाया जाता है तो विद्यालय प्रबंधन एवं संबंधित अधिकारी तथा प्रधानाचार्य के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

रामनगर पीएनजी डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष प्रत्याशी रावत का नामांकन निरस्त किये जाने का आदेश निरस्त

नैनीताल, 7 सितंबर 2018। हाईकोर्ट ने मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से 5 सिंतबर 2018 को रामनगर पीएनजी डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष पद के दावेदार का नामांकन निरस्त किये जाने के आदेश को निरस्त कर दिया है। कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश राजीव शर्मा एवम न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। मामले के अनुसार जीतेन्द्र सिंह रावत ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि वे रामनगर पीएनजी डिग्री कॉलेज का छात्र है और उसने अध्यक्ष पद के दावेदार के लिए नामांकन भरा था। लेकिन मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से 5 सिंतबर 2018 को उसका नामांकन इस आधार पर निरस्त कर दिया गया कि उसके खिलाफ आपराधिक मामले है। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया था कि वर्तमान में उसके खिलाफ कोई आपराधिक मुकदमा नही है। पक्षों की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट की खंडपीठ ने मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से 5 सिंतबर 2018 को याचिकाकर्ता के नामांकन निरस्त किये जाने के आदेश को निरस्त कर दिया है।

छात्र संघ चुनाव आम सभा में वादों-दावों, हो-हल्ले व हल्की झड़प का कॉकटेल

<

p style=”text-align: justify;”>-अभाविप व उसके बागी गुट के बीच की प्रतिद्धंद्धिता आयी सामने
नैनीताल, 7 सितंबर 2018। कुमाऊं विवि के सर्वप्रमुख मुख्यालय स्थित डीएसबी परिसर में अब तक एनएसयूआई व उसके बागी गुट की प्रति़द्वंद्विता ही अधिक नजर आ रही थी। किंतु शुक्रवार को चुनाव से पहले होने वाली आम सभा में अभाविप यानी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व उसके बागी गुट के बीच की प्रतिद्धंद्धिता सामने आ गयी। वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक मेहरा के प्रत्याशियों के बीच मंच पर बैठने को लेकर बागी गुट के समर्थकों ने हो-हल्ला किया, और मंच से उतरने की मांग की। अभिषेक अभाविप की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी पूनम बवाड़ी के संबोधन के बाद मैदान से उतरे। उनके लौटने पर दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच हल्की झड़प-हाथापाई की स्थिति बनी, जिसे पुलिस के जवानों ने शांत करा दिया। इस बीच मंच से प्रत्याशियों द्वारा अपनी ओर से शेरो-शायरियों के साथ वादों व दावों के साथ ही विरोधियों पर आरोप-प्रत्यारोपों की झड़ी लगायीं, जबकि मंच से नीचे प्रत्याशियों के समर्थक हो-हल्ला, अपने प्रत्याशी का उत्साहवर्धन व अन्य को हतोत्साहित करते नजर आये।
उधर मंच से जहां अध्यक्ष पद पर अभाविप की प्रत्याशी पूनम बवाड़ी ने स्वयं को छात्र राजनीति में सक्रिय व अन्य को केवल चुनाव के समय उभरे नेता करार दिया, तथा स्वयं को परिसर की समस्याओं वे वाकिफ बताते हुए पहली बार छात्रा को चुनाव जिताकर इतिहास रचने का आह्वान किया। वहीं अभाविप के बागी प्रत्याशी महेश सिंह महर व एनएसयूआई के बागी हिमांशु बिष्ट ने कहा कि छात्र संगठनों ने छात्रों को अपना खिलौना मान लिया है। और वे सोचते हैं कि जिसे भी वे टिकट दे देंगे वही जीतेगा। इस धारणा को इस बार बदलना है। एनएसयूआई प्रत्याशी ललित बोरा व नीले झंडे के साथ अनुसूचित वर्ग से मैदान में आये मनोज कुमार ने भारत माता की जय से अपना संबोधन शुरू किया। उपाघ्यक्ष प्रत्याशी तरुण राज व मनोज बिष्ट, छात्रा उपाध्यक्ष प्रत्याशी वैशाली पांडे, शिवानी पवार व सोनी अनीस, सचिव प्रत्याशी अंकित चौधरी व नवीन जोशी, संयुक्त सचिव प्रत्याशी आकाश बिष्ट, दीपक रौतेला व सोनू कनवाल, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रत्याशी प्रभात पंत, हिमांशु बिष्ट व दीपक आर्या तथा कोषाध्यक्ष प्रत्याशी रोहित कुमार व माणिक चंद्रा प्रत्याशी ने भी शेरो-शायरियों के साथ वादों व दावों की झड़ी लगायीं। वहीं एकमात्र निर्वाचन के कारण पहले ही कमोबेश निर्विरोध निर्वाचित पहली बार बने सांस्कृतिक सचिव प्रत्याशी त्रिवेंद्र साह, कला संकाय प्रतिनिधि प्रत्याशी मुबी सिरा बी, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि प्रत्याशी रूबी नेगी ने निर्विरोध निर्वाचन के लिए आभार जताते हुए आगे जिम्मेदारी पर खरा उतरने की बात कही।
5417 छात्र-छात्राएं करेंगे आज मतदान
नैनीताल। शनिवार को डीएसबी परिसर में छात्र संघ चुनावों के लिए मतदान करेंगे और 10 पदों के लिए 23 प्रत्याशियों में अपने पसंदीदा प्रत्याशियों को चुनेंगे। चुनाव के लिए भारी सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं। बिना पहचान पत्र के परिसर में छात्र-छात्राओं का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।
पहली बार सबसे आखिर में हुआ अध्यक्ष प्रत्याशियों का संबोधन
नैनीताल। बीते वर्षों में हमेशा अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों का संबोधन सबसे पहले होता था, लेकिन इस वर्ष पहली बार अध्यक्ष प्रत्याशियों का संबोधन सबसे आखिर में हुआ। ऐसा इसलिये कि तय समय पर काफी इंतजार के बाद भी अध्यक्ष पद के एक प्रत्याशी मनोज कुमार को छोड़कर शेष 4 प्रत्याशी नहीं आये थे। इसलिए अपराह्न एक बजे कला संकाय के प्रतिनिधि प्रत्याशियों से संबोधन शुरू करवा दिया गया। देरी से पहुंचने पर अध्यक्ष प्रत्याशियों को शिक्षकों से डांट भी सुननी पड़ी।

यह भी पढ़ें : नैनीताल के डीएसबी परिसर में नामांकन के दौरान प्रत्याशियों ने पेश की यह अनूठी मिसाल

<

p style=”text-align: justify;”>-अध्यक्ष पद के सभी प्रत्याशियों ने एक साथ कराया नामांकन
-सचिव पद पर केवल एक प्रत्याशी प्रकाश सिंह को छोड़कर नामांकन लेने पत्र लेने वाले सभी प्रत्याशियों ने कराया नामांकन, सभी के नामांकन वैध पाये गये, कुल 10 पदों के लिए 23 प्रत्याशी मैदान में
-सांस्कृतिक सचिव तथा कला व विज्ञान संकायाध्यक्ष पदों के लिए केवल 1-1 प्रत्याशियों के नामांकन होने के कारण इनका निर्विरोध निर्वाचन तय

बुधवार को डीएसबी परिसर में नामांकन कराते अध्यक्ष पद के सभी प्रत्याशी।

<

p style=”text-align: justify;”>नैनीताल, 6 सितम्बर 2018 । छात्र संघ चुनावों के लिए हल्द्वानी, रामनगर सहित अनेक स्थानों पर बनी तनातनी की स्थितियों के बीच कुमाऊं विवि के सर्वप्रमुख मुख्यालय स्थित डीएसबी परिसर में बृहस्पतिवार को नामांकन कराने की प्रक्रिया बेहद शांति के सााि व सौहार्दपूर्ण माहौल में पूरी हुई। प्रत्याशियों ने यहां बिना कोई जुलूस निकाले व ताकत दिखाये नामांकन किये गये। यहां तक कि अध्यक्ष पद के सभी प्रत्याशियों के द्वारा एक साथ अपने नामांकन कराये। सचिव पद पर केवल एक प्रत्याशी प्रकाश सिंह को छोड़कर नामांकन लेने पत्र लेने वाले सभी प्रत्याशियों ने नामांकन कराये गये, तथा सभी के नामांकन वैध भी पाये गये। ऐसे में सांस्कृतिक सचिव तथा कला व विज्ञान संकायाध्यक्ष पदो ंके लिए केवल 1-1 प्रत्याशियों ने लिये नामांकन होने के कारण इनका निर्विरोध निर्वाचन भी तय हो गया है। अब शुक्रवार को प्रत्याशियों की आम सभा एवं शनिवार को मतदान एवं चुनाव परिणामों की घोषणा व नयी छात्र संघ का शपथ ग्रहण होगा।
नामांकन की प्रक्रिया के बाद अध्यक्ष पद पर लंबे समय बाद 5 प्रत्याशी एनएसयूआई के ललित बोरा, एनएसयूआई के बागी हिमांशु बिष्ट, निर्दलीय मनोज कुमार, अभाविप की पूनम बवाड़ी व अभाविप के बागी महेश सिंह महर, उपाघ्यक्ष पद के लिए तरुण राज व मनोज बिष्ट, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर वैशाली पांडे, शिवानी पवार व सोनी अनीस, सचिव पद पर अंकित चौधरी व नवीन जोशी, संयुक्त सचिव पद पर आकाश बिष्ट, दीपक रौतेला व सोनू कनवाल, पहली बार बने सांस्कृतिक सचिव पद पर त्रिवेंद्र साह, कला संकाय प्रतिनिधि पद पर एकमात्र मुबी सिरा बी, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर रूबी नेगी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर प्रभात पंत, हिमांशु बिष्ट व दीपक आर्या तथा कोषाध्यक्ष के पद पर रोहित कुमार व माणिक चंद्रा प्रत्याशी हैं। चुनाव के दो दिन शेष रहने तक कुल कितने छात्र मतदान करेंगे यह अभी तय नहीं हुआ है

सचिव पद के लिए नवीन जोशी के नामांकन पर आपत्ति खारिज

नैनीताल। सचिव पद पर प्रत्याशी अंकित चंद्रा ने दूसरे प्रत्याशी नवीन जोशी द्वारा दो नामांकन संख्या लिये जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी गयी। किंतु जांच में आपत्ति खारिज कर दी गयी।

<

p style=”text-align: justify;”>बेतालघाट में सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन, एबीवीपी की जीत
नैनीताल। जिले के राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में छात्र संघ के सभी पदों पर निर्विरोघ निर्वाचन हो गया है। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी की रेनू बोहरा व विवि प्रतिनिधि पद पर मनीषा बिष्ट के साथ ही उपाध्यक्ष पद पर ललित सिंह, उपाध्यक्ष छात्रा डॉली बोहरा, सचिव पूजा व कोषाध्यक्ष निर्मला बधानी बनी हैं।

डीएसबी में गेरुए के साथ पीले व काले झंडों पर जोर

नैनीताल। डीएसबी परिसर में खासकर अध्यक्ष पद प्रत्याशियों के खुले समर्थकों की पहचान उनके गले अथवा हाथ में लिपटे कपड़े से हो रही है। अभाविप प्रत्याशी समर्थक जहां परंपरागत गेरुवे रंग के कपड़े लिये हैं तो अभाविप के बागी महेश महर समर्थक पीले और एनएसयूआई के बागी हिमांशु बिष्ट समर्थक काले रंग से पहचान व जोश बढ़ा रहे हैं।

10 पदों के लिए 24 प्रत्याशी करा रहे नामांकन, एनएसयूआई व एनएसयूआई के बागियों में दिख रही अधिक प्रतिद्वंद्विता

<

p style=”text-align: justify;”>-वाणिज्य संकायाध्यक्ष पद के लिए किसी ने नहीं लिया नामांकन पत्र, जबकि सांस्कृतिक सचिव तथा कला व विज्ञान संकायाध्यक्ष पदों के लिए केवल 1-1 प्रत्याशियों ने लिये नामांकन पत्र
नैनीताल, 5 अगस्त 2018। कुमाऊं विवि के सर्वप्रमुख मुख्यालय स्थित डीएसबी परिसर में बुधवार को नामांकन पत्रों की बिक्री की प्रक्रिया पूरी हुई। अध्यक्ष पद पर लंबे समय बाद 5 प्रत्याशी एनएसयूआई के ललित बोरा, एनएसयूआई के बागी हिमांशु बिष्ट, निर्दलीय मनोज कुमार, अभाविप की पूनम बवाड़ी व अभाविप के बागी महेश सिंह महर, उपाघ्यक्ष पद के लिए तरुण राज व मनोज बिष्ट, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर वैशाली पांडे, शिवानी पवार व सोनी अनीस, सचिव पद पर प्रकाश सिंह, अंकित चौधरी व नवीन जोशी, संयुक्त सचिव पद पर आकाश बिष्ट, दीपक रौतेला व सोनू कनवाल, पहली बार बने सांस्कृतिक सचिव पद पर त्रिवेंद्र साह, कला संकाय प्रतिनिधि पद पर एकमात्र मुबी सिरा बी, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर रूबी नेगी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर प्रभात पंत, हिमांशु बिष्ट व दीपक आर्या तथा कोषाध्यक्ष के पद पर रोहित कुमार व माणिक चंद्रा ने नामांकन पत्र लिये हैं। आगे बृहस्पतिवार को नामांकन दाखिल किये जाएंगे व नामांकन वापसी तथा नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके बाद शुक्रवार को प्रत्याशियों की आम सभा एवं शनिवार को मतदान एवं चुनाव परिणामों की घोषणा व नयी छात्र संघ का शपथ ग्रहण होगा।

एनएसयूआई व बागियों के बीच हुई हल्की घक्का-मुक्की

बुधवार को डीएसबी परिसर में धक्का-मुक्की करते हुए एनएसयूआई व एनएसयूआई बागी प्रत्याशी के समर्थक।

नैनीताल। डीएसबी परिसर में छात्र संघ चुनाव के लिए सर्वाधिक प्रतिस्पर्धा एनएसयूआई प्रत्याशी ललित बोरा व एनएसयूआई के बागी हिमांशु बिष्ट के समर्थकों में दिखाई दे रही है। बुधवार को दोनों प्रत्याशियों के समर्थक परिसर में प्रचार के दौरान आमने-सामने आ गये और उनमें हल्की धक्का-मुक्की भी हुई। हालांकि जल्द ही वरिष्ठ नेताओं के बीच बचाव से विवाद फिलहाल शांत हो गया। अलबत्ता विवाद के आगे भी बरकरार रहने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे विवादों की स्थिति के लिए परिसर में बाहर-अंदर काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। एएसपी हरीश चंद्र सती व तल्लीताल थाना प्रभारी राहुल राठी सहित कई दरोगा व पुलिस कर्मी परिसर में डटे रहे।

छात्र संघ चुनाव में बदलता ट्रेंड: छात्र राजनीति में आ रहे विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी

<

p style=”text-align: justify;”>-डीएसबी परिसर के छात्र संघ चुनावों में आधे से अधिक प्रत्याशी विज्ञान वर्ग से
नवीन जोशी, नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के सर्वप्रमुख डीएसबी परिसर में आगामी 8 सितंबर को होने वाले छात्र संघ चुनावों के लिए प्रत्याशियों के जो नाम सामने आ रहे हैं, उससे छात्र राजनीति का बदलता ट्रेंड नजर आ रहा है। अब तक ऐसा माना जाता था कि पढ़ाई में कम अच्छे व कला वर्ग के विद्यार्थी ही छात्र राजनीति में आते हैं। लेकिन अब विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी भी इस क्षेत्र में आ रहे हैं। इसे लिंगदोह समिति की सिफारिशें लागू होने का सकारात्मक प्रभाव माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि परिसर के मौजूदा अध्यक्ष अभिषेक मेहरा भी विज्ञान वर्ग और उसमें भी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस-भू विज्ञान विभाग के छात्र हैं।
इस वर्ष छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के पांच संभावित प्रत्याशियों में से दो-एबीवीपी की प्रत्याशी पूनम बवाड़ी एमएससी रसायन विज्ञान विभाग, एबीवीपी के बागी महेश महर एमएससी-आईटी यानी विज्ञान वर्ग से हैं। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे दो में से एक प्रत्याशी मनोज बिष्ट एमएससी-गणित, छात्रा उपाध्यक्ष पद की तीन में 2 प्रत्याशी वैशाली पांडे व शिवानी पवार एमएससी जंतु विज्ञान, संयुक्त सचिव पद की दो में से एक सोनी कनवाल बीएससी, कोषाध्यक्ष पद के दो में से एक माणिक चंद्र बीएससी तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि तीन में से दो प्रत्याशी हिमांशु बिष्ट एमएससी एवं प्रभात पंत एमएससी रसायन विज्ञान के विद्यार्थी हैं। इस बारे में पूछे जाने पर एमएससी-गणित के विद्यार्थी उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनोज बिष्ट का कहना है कि सामान्यतया राजनीति में जाना भ्रष्टाचार के मार्ग पर जाना माना जाता है। लेकिन युवा शक्ति को ही इस धारणा को बदलना होगा। साथ ही देश को बदलने से पहले खुद को बदलने की भी जरूरत है। इसी बात को लेकर वे राजनीति में आ रहे हैं। वहीं विवि प्रतिनिधि पद की प्रत्याशी एमएससी की छात्रा हिमांशु बिष्ट का कहना है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान आदि से प्रेरित हैं तथा कॉलेज में छात्र व छात्राओं तथा आरक्षित व गैर आरक्षित वर्ग में होने वाले विभेद की समस्या की समस्याओं के खिलाफ कार्य करना चाहती हैं। उन्हें पता है इससे उनकी विज्ञान वर्ग की कठिन पढ़ाई पर प्रभाव पड़ सकता है। इस हेतु वे बेहतर समय प्रबंधन का सहारा लेंगी।

अभाविप ने बेतालघाट में छात्राओं पर जताया भरोसा

नैनीताल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट के लिए अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। दोनों पदों के लिए छात्राओं को मौका दिया गया है। जिला संगठन मंत्री भास्कर बोरा ने बताया कि अध्यक्ष पद पर रेनू बोहरा ओर विवि प्रतिनिधि पद पर मनीषा बिष्ट परिषद की प्रत्याशी होंगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से दोनों प्रत्याशियों को जिताने की अपील की है।

यह भी पढ़ें : इस बार कहीं पीछे न रह जाएं दोनों छात्र संगठन ! बागी फूला रहे दम…

<

p style=”text-align: justify;”>-हालांकि एबीवीपी पिछले कार्यों एवं संगठन के बल पर कर रहे जीत का दावा
-कांग्रेस-एनएसयूआई में अजीबोगरीब स्थिति, दोनों के प्रत्याशी आमने-सामने, तीन निर्दलीय सहित कुल पांच प्रत्याशी हो सकते हैं मैदान में
नवीन जोशी, नैनीताल (3  सितम्बर 2018 )। कुमाऊं विश्वविद्यालय के सर्वप्रमुख मुख्यालय स्थित डीएसबी परिसर में आगामी मंगलवार से शुरू और 8 सितंबर को पूरी हो रही चुनाव प्रक्रिया कई मायनों में अलग हो सकती है। लिंगदोह समिति की सिफारिशें पूरी होने और एक तरह से छात्र संघ चुनावों के प्रति कुछ हद तक घटते उत्साह के बीच इस चुनाव में लंबे समय बाद अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रमुख छात्र संगठनों-एबीवीपी यानी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व एनएसयूआई यानी भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के साथ ही तीन निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हो सकते हैं। इन स्थितियों के यह बात प्रमुख रूप से कही जा रही है कि दोनों संगठनों ने अपने प्रबल प्रत्याशियों के बजाय दूसरे अपेक्षित कमजोर प्रत्याशी पर दांव लगाया है। स्थिति यहां तक है कि कांग्रेस पार्टी से जुड़े लोग एनएसयूआई के बागी को खुलकर अपना प्रत्याशी बताने से गुरेज नहीं कर रहे। ऐसे में कमोबेश पहली बार कांग्रेस पार्टी सीधे तौर पर अपने आनुषांगिक छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रत्याशी के सामने आ खड़ी हुई है। यहां तक कहा जा रहा है कि मुख्य मुकाबला इस बार एबीवीपी व एनएसयूआई के बागियों के बीच होगा।
उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पहली बार डीएसबी परिसर के अध्यक्ष पद पर एक छात्रा पूनम बवाड़ी को अपना प्रत्याशी बनाया है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष एनएसयूआई ने ऐतिहासिक तौर पर इस पद के लिए छात्रा प्रत्याशी को मैदान में उतारा था, जिन्हें एबीवीपी के अध्यक्ष प्रत्याशी अभिषेक मेहरा से अब तक की सबसे बड़ी हार मिली। बताया जा रहा है कि अध्यक्ष पद पर एबीवीपी से महेश मेहर अधिक मजबूत प्रत्याशी माने जा रहे थे, किंतु कुछ ‘पुराने’ कारणों से उनकी जगह पूनम को टिकट दिया गया। कुछ इसी तरह एनएसयूआई से हिमांशु बिष्ट तैयारी कर रहे थे, किंतु टिकट ललित बोरा को मिल गया। एक कांग्रेस नेता ने इस बारे में बताया कि बोरा का नाम एनएसयूआई के नगर, जिला या प्रदेश स्तर से अनुमोदित हुए बिना ही राष्ट्रीय सचिव निखिल कांबले के स्तर से फाइनल हुआ। इससे संगठन में अपनी उपेक्षा को लेकर गहरा आक्रोश है। ऐसे में स्थानीय एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस और कांग्रेस से जुड़े युवा भी खुलकर बिष्ट के लिए तैयारी कर रहे हैं, और उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी बताने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उनका मानना है कि मुख्य मुकाबला उनके यानी एनएसयूआई के बागी हिमांशु बिष्ट और एबीवीपी के बागी महेश महर के बीच होगा। इन परिस्थितियों में यह चुनाव कांग्रेस से नगर पालिका अध्यक्ष पद के कम से कम दो युवा दावेदारों की प्रतिष्ठा का प्रश्न भी बन गए हैं। मुकाबले में अनुसूचित वर्ग एवं पाइंस छात्रावास से आने वाले तीसरे निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कुमार से सभी प्रत्याशियों के समीकरणों को बिगाड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि इधर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और आगे 9 सितंबर से तीन दिन के अवकाशों के दृष्टिगत बाहरी छात्र-छात्राएं घर जा सकते हैं। ऐसे में मतदान प्रतिशत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि पहली बार पांच प्रत्याशियों के मैदान में होने और सभी द्वारा अपने पक्ष में मतदाताओं को रोके जाने से यह प्रभाव प्रभावहीन भी हो सकता है। अलबत्ता एबीवीपी संगठन से जुड़े छात्र नेताओं का मानना है कि वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष एवं चुनाव से पूर्व छात्रों के लिए लगातार किये गये कार्यों के बूते उनकी प्रत्याशी ही इस बार पहली महिला छात्र संघ अध्यक्ष के रूप में इतिहास रचेगी।

उधर सचिव पद पर एबीवीपी से जुड़े नवीन जोशी तथा छात्रा उपाध्यक्ष पद पर रंगकर्म व विभिन्न खेलों से जुड़ी सोनी अनीश आदि प्रत्याशियों की स्थिति भी मजबूत बतायी जा रही है। इधर रविवार को परिसर में चुनावों के लिए गहमागहमी चरम पर रही।

लिंगदोह समिति की प्रमुख सिफारिशें :

  • उम्र सीमा यूजी में 22 वर्ष, पीजी के लिए 25 वर्ष व शोध छात्र के लिए 28 वर्ष।
  •  चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति जरूरी।
  • चुनाव लड़ने के लिए नियमित छात्र होना जरूरी।
  • आपराधिक रिकॉर्ड, मुकदमा, सजा या अनुशासनात्मक कार्रवाई पर चुनाव से बैन।
  • एक प्रत्याशी का अधिकतम खर्च पांच हजार रुपये।
  • प्रिंटेड पोस्टर, पम्फलेट या प्रचार सामग्री के प्रयोग की अनुमति नहीं।
  • कैंपेन में लाउड स्पीकर, वाहन एवं जानवरों का प्रयोग अनुबंधित।

यह भी पढ़ें : नैनीताल, अल्मोड़ा में छात्र संघ चुनाव 8 व छात्र महासंघ चुनाव 12 को

<

p style=”text-align: justify;”>नैनीताल, 30 अगस्त 2018। कुमाऊं विश्वविद्यालय के दोनों परिसरों-डीएसबी परिसर नैनीताल व एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में छात्र संघ चुनाव आठ सितंबर को होंगे, और इसी दिन चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही इसी दिन दोनों परिसरों को विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों के नाम भी देने होंगे, जिसके बाद 12 सितंबर को अल्मोड़ा परिसर में छात्र महासंघ के चुनाव कराये जाएंगे। वहीं विवि से संबद्ध सभी महाविद्यालयों से भी लिंगदोह समिति की सिफारिशों का पूर्ण पालन करते हुए आठ सितंबर से पहले छात्र संघ चुनाव कराने को कहा गया है।
बृहस्पतिवार को आयोजित विवि प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो. डीके नौड़ियाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री के आदेशों के क्रम में यह निर्णय लिये गये। तय कार्यक्रम के अनुसार दोनों परिसरों में 6 सितंबर केा नामांकन व नाम वापसी तथा 7 को आमसभा होंगी। छात्र महासंघ चुनाव हेतु अल्मोड़ा परिसर के निदेशक प्रो. आरएस पथनी को चुनाव अधिकारी बनाया गया है।

डीएसबी परिसर में अभाविप के अभिषेक रिकार्ड 1555 मतों से जीते

डीएसबी परिसर छात्र संघ चुनाव में विजयी रहे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष आदि।

<

p style=”text-align: justify;”>-एनएसयूआई को तगड़ा झटका, उपाध्यक्ष पद पर भी उसके ही नाराज गुट समर्थित प्रत्याशी ऋषभ जोशी ने दर्ज की जीत
-अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई प्रत्याशी को अब तक के इतिहास में मिले सबसे कम वोट

राष्ट्रीय सहारा, 20 सितम्बर 2017, पेज-10

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के सर्वप्रमुख डीएसबी परिसर के लिए मंगलवार को हुए छात्र संघ चुनावों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवार अभिषेक मेहरा ने एनएसयूआई की प्रत्याशी स्वाति तिवाड़ी को रिकार्ड 1555 मतों से हराकर पिछले वर्ष की हार का बदला ले लिया। एनएसयूआई प्रत्याशी को अब तक के इतिहास में सबसे कम वोट मिले हैं। सत्तारूढ़ भाजपा नेताओं ने अभिषेक की जीत को स्थानीय विधायक संजीव आर्य के छह माह के कार्यकाल का आईना बताया है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर भी एनएसयूआई को चुनाव परिणाम से तगड़ा झटका लगा है, जहां एनएसयूआई को चुनाव के दौरान ही सामूहिक त्याग पत्र देकर अलविदा कहने वाले प्रदेश पदाधिकारी सूरज पांडे समर्थित ऋषभ जोशी ने जीत दर्ज की। छात्रा उपाध्यक्ष पद देहदान की अनुकरणीय पहल करने वाली आकाक्षा तिवाड़ी की झोली में गया। जबकि सचिव पद पर अजय बिष्ट व संयुक्त सचिव पद पर नितिन देवल ने जीत दर्ज की। कोषाध्यक्ष व विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर निर्विरोध तरीके से अभाविप को समर्थन दे चुके धीरेंद्र रावत व अरुण बुधानी को तथा कला संकाय प्रतिनिधि पद पर नवीन आर्या को निर्वाचित घोषित किया गया। जबकि विवि प्रतिनिधि के पद पर हिमांशु सेतिया ने जीत दर्ज की। इससे पूर्व पूरी तरह शांतिपूर्वक हुए छात्र संघ चुनाव में कुल 5485 मतदाता छात्र-छात्राओं में से 2757 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं इस बार पहली बार मतदाताओं को नोटा का विकल्प भी दिया गया था। छात्र उपाध्यक्ष के पद पर सबसे कम 27 और संयुक्त सचिव पद पर सर्वाधिक 181 ने नोटा को वोट दिया। अध्यक्ष पद पर 40 ने नोटा का बटन दबाया।

मंगलवार देर शाम करीब सात बजे घोषित परिणामों के अनुसार अध्यक्ष पद पर अभिषेक मेहरा को 2115 व पराजित प्रत्याशी एनएसयूआई की स्वाति तिवाड़ी को मात्र 560, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर आकांक्षा तिवाड़ी को 1235, बबीता नैनवाल को 304 व रुचिका नेगी को 1113, उपाध्यक्ष पद पर ऋषभ जोशी को 1131, एनएसयूआई के अविनाश जाटव को 760, भरत भूषण अधिकारी को 314 व विकास कत्यूरा को 452, सचिव पद पर अजय बिष्ट को 1446 व शार्दुल नेगी को 1233, संयुक्त सचिव पद पर नितिन देवल को 1457 व गुंजन चौहान को 1087 तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर हिमांशु सेतिया को सर्वाधिक 1531, मेघा बिष्ट को 412 व रोहित सुनाल को 692 मत मिले। चुनाव परिणामों के उपरांत देर शाम विजयी प्रत्याशियों को अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. डीएस बिष्ट के द्वारा शपथ भी दिला दी गयी। चुनाव परिणाम हालांकि देरी से घोषित हुए, किंतु इससे काफी पूर्व ही खासकर शुरू से मतगणना में काफी अंतर बना चुके अध्यक्ष प्रत्याशी अभिषेक मेहरा के समर्थकों में जश्न शुरू हो गया था।

मीमांक्षा दोषी साबित, एमबी की परीक्षा समिति भी होगी दंडित

<

p style=”text-align: justify;”>नैनीताल। हल्द्वानी के एमबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा मीमांक्षा आर्य के प्रवेश के बहुचर्चित मामले में शनिवार को कुमाऊं विवि की ओर से बहुप्रतीक्षित फैसला आ गया है। जैसा कि पहले से पूरी संभावना थी, एनएसयूआई के टिकट पर अध्यक्ष पद की प्रत्याशी रही मीमांक्षा का प्रवेश नियम विरुद्ध तरीके से होना साबित हो गया है। अलबत्ता, विवि प्रशासन ने मामले में सूझ-बूझ का परिचय देते हुए छात्रा मीमांक्षा के खिलाफ जल्दबाजी में कोई कार्रवाई करने से बचते हुए उसे नोटिस भेजकर 25 नवंबर तक जवाब मांग लिया है कि क्यों न उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। वहीं इससे पूर्व उसका प्रवेश करने वाली एमबी महाविद्यालय की प्रवेश समिति के दो सदस्यों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई तय हो गयी है। उच्च शिक्षा निदेशक को इस मामले में प्रवेश समिति के सदस्यों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने तथा कृत कार्रवाई से विवि को अवगत कराने को कहा गया है।
जानकारी देते हुए कुविवि के कुलसचिव सुधीर बुड़ाकोटी ने कहा कि मीमांक्षा शुरू से एमबी महाविद्यालय की छात्रा रही है। उसके 2013-14 के सत्र में फेल हो जाने के बावजूद उसे प्रवेश मिल गया। इसमें छात्रा के साथ ही प्रवेश समिति भी दोषी है। लिहाजा छात्रा पर कार्रवाई से पूर्व प्रवेश समिति पर कार्रवाई नियमानुसार आवश्यक है।

यह भी पढ़ें : पिछले वर्ष के छात्र संघ चुनाव की ख़बरें : कुमाऊं विवि छात्र संघ चुनाव में इस बार अनुकरणीय छात्र नेता

छात्र संघ के प्रत्याशी अभिषेक मेहरा, विकास कत्यूरा व आकांक्षा तिवाड़ी।
  • छात्रा उपाध्यक्ष प्रत्याशी आकांक्षा तिवाड़ी कर चुकी हैं देहदान की घोषणा 
  • छात्र उपाध्यक्ष प्रत्याशी विकास कत्यूरा बना चुके हैं संस्कृति व पलायन की समस्या पर तीन लघु फिल्में
  • अध्यक्ष प्रत्यासी अभिषेक मेहरा की याचिका पर ही मिला स्थानीय छात्र-छात्राओं को अधिमान अंकों का लाभ, रहे हैं कॉलेज के सर्वश्रेष्ठ जिमनास्ट, जिमनास्टिक के कोच भी हैं, और कर चुके हैं अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालीय कयाकिंग व कनोइंग प्रतियोगिता में कुमाऊं विवि का प्रतिनिधित्व 

नवीन जोशी, नैनीताल। छात्र संघ चुनावों में लिंगदोह कमेटी की सिफारिशें लागू होने के बाद व खासकर इसके एक ही बार चुनाव लड़ने के प्राविधान से छात्र राजनीति में गिरावट आने के आरोप अक्सर लगते रहते हैं। इस कारण सभी प्रत्याशी पहली व आखिरी बार ही चुनाव लड़ते हैं, यानी अनुभवी नहीं होते, और उनका एक वर्ष का कार्यकाल भी कुछ करने की जगह सीखने में ही चला जाता है। ऐसे में छात्र गुट हावी हुए हैं, और एक तरह से वे ही हर वर्ष अपने प्रत्याशी खड़े करके अपनी प्रतिष्ठा पर चुनाव लड़ाते हैं। लेकिन कुमाऊं विश्व विद्यालय के डीएसबी परिसर के छात्र संघ चुनावों में परिणाम चाहे जो हों, लेकिन इस चुनाव में जैसे कुछ प्रत्याशी स्वयं अपने पूर्व कार्यों व पहचान के दम पर चुनाव मैदान में खड़े होने जा रहे हैं। वे पारंपरिक तौर पर बीए ही नहीं, बीकॉम, बीएससी व एमएससी की कठिन पढ़ाई भी कर रहे हैं। इसे छात्र राजनीति के लिये सुखद व अनुकरणीय कहा जा सकता है।

राष्ट्रीय सहारा, 20 सितम्बर 2017, पेज-10

डीएसबी परिसर के छात्र संघ चुनाव में छात्रा उपाध्यक्ष पद पर एक प्रत्याशी हैं-आकांक्षा तिवाड़ी। आकांक्षा बीएससी के पांचवे सेमेस्टर यानी अंतिम वर्ष की छात्रा हैं, और पिछले दो वर्षों में 65 फीसद से अधिक अंकों से उत्तीर्ण हुई हैं। किंतु यही उनका पूरा परिचय नहीं है। बल्कि वे पिछले दिनों अपनी माता, नगर के सेंट जेवियर कॉलेज में हिंदी की शिक्षिका लता तिवाड़ी और सहेली अर्चना कुमारी के साथ देहदान की घोषणा कर सुर्खियां बटोर चुकी हैं। डीएम के समक्ष यह घोषणा करते हुए उनका कहना था कि मानव सभ्यता के उत्थान, खासकर देश में मेडिकल के छात्र-छात्राओं को प्रायोगिक कार्यों के लिये मानव देह की कमी की समस्या के मद्देनजर वे यह पहल कर रही हैं। वहीं छात्र उपाध्यक्ष पद के एक प्रत्याशी विकास कत्यूरा प्रथम श्रेणी में बीकॉम की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत पत्रकारिता एवं जन संचार में द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। विकास तीन लघु फिल्में-अपनी संस्कृति को न भूलने का संदेश देती गुमराज एक जिंदगी तथा राज्य से पलायन की विभीषिका को प्रदर्शित करती पहला कदम व मेरा उत्तराखंड बना चुके हैं, और इधर बाबा नींब करौरी पर एक लघु फिल्म के निर्माण की प्रक्रिया में हैं। इन दोनों उपाध्यक्ष प्रत्याशियों का कहना है कि वे अब तक परिसर की समस्याओं को दूसरी ओर से देखते आये हैं, लेकिन अब उन्होंने ठाना है कि दूसरी ओर जाकर स्वयं उन समस्याओं का निदान करें। विकास कहते हैं वे जीते तो अपने चुनाव पूर्व वादों पर हर तीन माह में हुई प्रगति को सार्वजनिक करेंगे। वहीं अध्यक्ष पद पर एक प्रत्याशी हैं अभिषेक मेहरा। अभिषेक एमएससी प्रथम वर्ष के छात्र हैं। वे अभी हाल में कुमाऊं विवि द्वारा स्थानीय छात्रों को उत्तराखंड उच्च न्यायालय के एक आदेश का हवाला देते हुए एनसीसी, एनएसएस व खेल आदि के अधिमान अंक देने से मना करने के बहुचर्चित मामले में तब चर्चा में आये, जब उन्होंने इस मामले को उच्च न्यायालय में न केवल चुनौती दी, वरन जीते भी। इसके बाद ही स्थानीय छात्र-छात्राओं को अधिमान अंकों का लाभ देने का रास्ता साफ हुआ। इसके अलावा भी अभिषेक का परिचय एक खिलाड़ी के रूप में भी है। वे कयाकिंग व कनोइंग में अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालीय प्रतियोगिता में कुमाऊं विवि का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। साथ ही फुटबाल के भी अच्छे खिलाड़ी हैं, और पढ़ाई करने के साथ ही नगर के सेंट मेरीज कान्वेंट स्कूल के जिमनास्टिक के कोच भी हैं, और स्वयं अपने सेंट जोसफ कॉलेज के सर्वश्रेष्ठ जिमनास्ट रह चुके हैं। वे कहते हैं, लोग केवल छात्र राजनीति के ‘गंदी’ हो जाने पर चिंता जताते हैं। उनकी कोशिश है, इसमें घुसकर इसे साफ करेंगे। आज तक किसी के द्वारा न सोचे गए, हिंदी माध्यम के छात्रों को भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिये अंग्रेजी माध्यम में अपनी बात रखने एवं प्रोत्साहन के लिये प्रेरणास्पद लेक्चर रखवाने जैसे प्रयास करेंगे।

मां-बेटी और सहेली ने लिया देहदान का संकल्प

अंगदान के लिये डीएम दीपेंद्र कुमार चौधरी को संकल्प पत्र सोंपती मां-बेटी और सहेली।

<

p style=”text-align: justify;”>नैनीताल। सरोवरनगरी की एक बेटी ने अपनी मां और अपनी सहेली के साथ देहदान का संकल्प लिया है। तीनों ने इस आशय का एक पत्र देहदान की सुविधा युक्त हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज को भेजा है, और इसकी प्रति डीएम दीपेंद्र कुमार चौधरी को भी सोंपी है। अंगदान का संकल्प लेने वाली लता तिवाड़ी पेशे से शिक्षिका हैं। लता ने यह घोषणा करते हुए कहा कि मृत्यु के उपरांत निर्जीव मानव शरीर के अंतिम संस्कार से नदियां प्रदूषित होती हैं। इससे अच्छा है कि इसका सदुपयोग किया जाए। वे मानव सभ्यता की आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिये कुछ कर रही हैं, इससे मन को काफी संतोष प्राप्त हो रहा है। वहीं उनकी पुत्री आकांक्षा तिवाड़ी ने कहा कि भारत में 0.01 फीसद लोग ही अंगदान व देहदान करते हैं, जबकि विदेशों में यह आंकड़ा 80 से 90 फीसद तक है। इस कारण भारत में चिकित्सा विज्ञानियों और छात्र-छात्राओं को शरीर विज्ञान में शोध एवं अध्ययन के लिये मानव शरीर नहीं मिल पाते हैं। इसलिये भारत में चिकित्सा विज्ञान विदेशों के मुकाबले कहीं पीछे है। यही सोचकर उन्होंने मृत्यु उपरांत देहदान का संकल्प लिया है। वहीं उनकी सहेली अर्चना कुमारी का कहना है कि लोग मृत्यु के उपरांत मोक्ष की प्राप्ति की कामना के लिये तीर्थाें की यात्रा करते हैं। यदि उनके बाद उनका शरीर किसी काम आता है तो यही उनके लिये मोक्ष की प्राप्ति होगी।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व जनपद के शिक्षक संतोष मिश्र व तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता वरिष्ठ साहित्यकार आशा शैली भी देहदान का संकल्प कर चुकी हैं। गौरतलब है कि एनॉटमी की पढ़ाई के लिये मानव के मृत शरीरों की जरूरत पड़ती है। इन दिनों दो साध्वियों से दुराचार के आरोप में जेल भेजे गये गुरमीत राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा पर अपने डेरे में लोगों की हत्या कर शवों को देश के अन्य राज्यों के साथ उत्तराखंड के चिकित्सालयों में भी इस हेतु बेचे जाने की चर्चाएं हैं। ऐसे में एक बेटी द्वारा अपनी मां और सहेली के साथ देहदान का संकल्प लेना समाज के लिये अनुकरणीय उदाहरण है। डीएम दीपेंद्र कुमार चौधरी ने भी उनकी पहल की सराहना की है, तथा इस पहल को अन्य लोगों के लिये भी अनुकरणीय बताया है।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग