‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

September 21, 2024

डीएसबी परिसर के छात्र डॉ. पंत के पश्चिम बंगाल का मुख्य सचिव बनने पर खुशी व गर्व का माहौल, परिसर में भारत की अंतरिक्ष यात्रा पर हुआ विशेष कार्यक्रम

badhai niyukti manonayan Navin Samachar

नवीन समाचार, नैनीताल, 3 सितंबर 2024 (Student of DSB Dr Pant became WB Chief Secretary)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के पूर्व छात्र एवं 1991 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. मनोज पंत पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव बन गये हैं। इस उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और पूर्व छात्रों के साथ पूरे क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है।

(Student of DSB Dr Pant became WB Chief Secretary)
डॉ. मनोज पंत पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव से पुष्प ग्रहण करते हुए।

विदित हो कि डॉ. पंत, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मूल निवासी हैं। उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल से प्राप्त की है। इसके बाद 1990 में यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वह 1991 बैच के आईएएस अधिकारियों की सूची में शामिल हुए और उन्हें पश्चिम बंगाल कैडर आवंटित किया गया था। डॉ. पंत ने बंगाल के 24 परगना सहित कई जिलों में जिलाधिकारी के रूप में सेवाएं दी हैं।

वे वित्तीय मामलों के अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ भी माने जाते हैं और भारत सरकार के कैबिनेट सचिवालय में पदेन प्रधान सचिव व वित्त विभाग के साथ विश्व बैंक में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वह आईआईटी रुड़की से मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी में गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं और उन्होंने अमेरिका के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री भी प्राप्त की है। 

डीएसबी परिसर नैनीताल में भारत की अंतरिक्ष यात्रा पर हुआ विशेष कार्यक्रम (Student of DSB Dr Pant became WB Chief Secretary)

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में मंगलवार को भौतिक विज्ञान विभाग के द्वारा ‘भारत की अंतरिक्ष यात्रा’ विषय पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, कुलपति प्रो. दीवान रावत ने अपने संबोधन में कहा कि भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। आज हम मौसम की सटीक जानकारी प्राप्त कर रहे हैं और चंद्रयान-3 ने इसरो के प्रयासों को नई ऊँचाइयों पर पहुंचाया है।

(Student of DSB Dr Pant became WB Chief Secretary)
कार्यक्रम में उपस्थित कुलपति एवं प्राध्यापक।

इस अवसर पर भौतिक विज्ञान विभाग के एमएससी के तीसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने एक नाटक के माध्यम से इसरो द्वारा संचालित विभिन्न अंतरिक्ष कार्यक्रमों को दर्शाया। कार्यक्रम में शोध विद्यार्थी चरिता पंत और आशा ने ‘अंतरिक्ष यात्रा में भारतीय महिलाएं’ और ‘आदित्य एल-1’ पर प्रकाश डाला।

इसके अतिरिक्त आयोजित भाषण प्रतियोगिता में बीएससी 5वें सेमेस्टर की श्वेता पंत, दीक्षा पांडे और बीएससी तृतीय सेमेस्टर के राहुल कर्मयाल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त किया। विभागाध्यक्ष प्रो. संजय पंत ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की, जबकि निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ने स्पेस मिशनों में महिलाओं की भागीदारी को सराहनीय बताया।

संचालन प्रो. सीमा पांडे ने किया, जबकि निर्णायक मंडल में प्रो. बिमल पांडे, प्रो. रमेश चंद्र और प्रो. आलोक दुर्गापाल शामिल रहे। इस अवसर पर प्रो. ललित तिवारी, प्रो. सुचि बिष्ट, प्रो. एमसी जोशी, प्रो. हरीश बिष्ट, डॉ. राजकुमार, डॉ. पीएस नेगी, डॉ. अनिता कुमारी, डॉ. गगनदीप, डॉ. सुनील चनियाल, डॉ. हेमा, डॉ. निशा सहित नाटक में भाग लेने वाले विद्यार्थी प्रियंका रावत, प्रियंका कनवाल, आरती, भावना, हिमांशु, आकांक्षा, गौतम, कार्तिकेय, अपूर्वा, प्रेरणा, जिज्ञासा, अभिषेक, अनुष्का और कंचन भंडारी ने सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं। (Student of DSB Dr Pant became WB Chief Secretary)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Student of DSB Dr Pant became WB Chief Secretary, Nainital News, Uttarakhand News, West Bengal Chief Secretary, Dr. Manoj Pant, Atmosphere of happiness and pride, Alumini of DSB campus, Chief Secretary of West Bengal, Special program on India’s space journey, India’s space journey, DSB Campus Nainital,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :