नैनीताल का एक विद्यालय बना जंग का अखाड़ा, छात्रों पर शिक्षक से मारपीट का आरोप

नवीन समाचार, नैनीताल, 10 जुलाई 2025 (Students accused of assaulting Teacher in School)। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र का एक विद्यालय अनुशासनहीनता की हदें तोड़ता हुआ बच्चों और शिक्षकों के बीच जंग का अखाड़ा बन गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय में दो विद्यार्थियों ने अपने एक शिक्षक से मारपीट कर दी। मामला पुलिस तक भी पहुंचा।
पुलिस तक पहुँचा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार अपराह्न मध्याह्न के भोजनावकाश के दौरान कसी बात को लेकर शिक्षक और विद्यार्थियों के मध्य वाद-विवाद बढ़ गया, जो हाथापाई में बदल गया। आरोप है कि इस दौरान कक्षा 12 के दो विद्यार्थियों ने एक शिक्षक से हाथापाई कर दी। इस पर चोटों के साथ ही बुरी तरह से अपमानित व आहत शिक्षक मल्लीताल पुलिस कोतवाली पहुंचे और मौखिक रूप से घटना की शिकायत की।
पुलिस कार्रवाई न करने के लिये समझा लिया
विद्यालय में इस तरह विद्यार्थियों के शिक्षक से मारपीट और फिर शिक्षक के पुलिस में पहुंचने से विद्यालय में विद्यालय की छवि खराब होने की आशंका में हड़कंप मच गया और विवाद को सुलझाने के प्रयास शुरू हुए। आखिर आहत शिक्षक को कोई पुलिस कार्रवाई न करने के लिये समझा लिया गया और उसे शांत होने के लिये अवकाश देकर घर भेज दिया गया।
विद्यालय व पुलिस का पक्ष (Students accused of assaulting Teacher in School)
विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बताया कि शिक्षक और विद्यार्थियों के बीच कहासुनी हुई थी, लेकिन स्थिति को तत्काल विद्यालय प्रशासन द्वारा संभाल लिया गया। शिक्षक को एक दिन का विश्राम अवकाश दिया गया है और छात्रों को अनुशासन बनाए रखने की चेतावनी दी गई है।
उधर कोतवाली पुलिस का कहना है कि मौखिक शिकायत पर पूछताछ की गई, किन्तु विद्यालय में आपसी सहमति से मामला सुलझा लेने के कारण औपचारिक कार्रवाई नहीं की गई। यदि लिखित शिकायत मिलती है तो आगे की विधिक प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Students accused of assaulting Teacher in School, Nainital School Incident, Teacher Student Clash, Private School Nainital, Nainital Education News)