लालकुआं : शेयर बाजार में करोड़ों के नुकसान से मानसिक तनाव में आये व्यक्ति ने की आत्महत्या

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 10 अप्रैल 2025 (Suicide due to Losing Crores Rs in Stock Market)। नैनीताल जनपद के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किशनपुर सकुलिया, मोटाहल्दू में एक 41 वर्षीय व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक हेमचंद्र पांडे पर शेयर बाजार में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का घाटा हो गया था, जिससे वह मानसिक रूप से अत्यधिक तनाव में था।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हेम चंद्र पांडे अपने माता-पिता के साथ घर पर अकेले थे, जबकि उनकी पत्नी दोनों बच्चों को लेकर एक पारिवारिक विवाह समारोह में भाग लेने दिल्ली गई हुई थी। इसी दौरान बुधवार को हेम चंद्र ने अपने घर के स्नानागार में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही हल्दूचौड़ पुलिस चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
बकाया चुकाने के लिए वृद्ध पिता ने जमीन तक बेच दी थी (Suicide due to Losing Crores Rs in Stock Market)
प्राप्त जानकारी के अनुसार हेम चंद्र शेयर बाजार से जुड़ा कार्य करता था और लोगों की बड़ी धनराशि निवेश करवाने का माध्यम बना हुआ था। ग्राम प्रधान विपिन जोशी के अनुसार हाल ही में हुए बड़े घाटे के कारण वह आर्थिक संकट और मानसिक तनाव में चल रहा था। बताया जा रहा है कि बकाया चुकाने के लिए मृतक के वृद्ध पिता ने अपनी जमीन तक बेच दी थी और करीब एक करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया था। इसके बावजूद हेमचंद्र तनाव से उबर नहीं पाया और अंततः यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
हेमचंद्र की पत्नी एक औद्योगिक इकाई में मानव संसाधन प्रमुख के रूप में कार्यरत है और घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल दिल्ली से हल्द्वानी पहुंचीं। दंपति के दो पुत्र हैं जिनकी उम्र लगभग 10 वर्ष और 14 माह बताई गई है। इस घटना के बाद से परिवार गहरे दुःख की स्थिति में है।
हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी शंकर सिंह नयाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला मानसिक तनाव में उठाया गया आत्मघाती कदम प्रतीत हो रहा है। हालांकि, घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।
यह मामला एक बार फिर आर्थिक अस्थिरता और निवेश जोखिमों के मानसिक प्रभाव की गंभीरता को उजागर करता है। प्रशासन और समाज को मिलकर ऐसे मामलों के समाधान और रोकथाम की दिशा में ठोस प्रयास करने की आवश्यकता है। (Suicide due to Losing Crores Rs in Stock Market)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Suicide due to Losing Crores Rs in Stock Market, Nainital News, Lalkuan News, Suicide due to Losing Rupees in Stock Market, Lalkuan, A person committed suicide due to mental stress after losing crores of rupees in the stock market, stock market, Suicide Due To Share Market Loss, Share Market Tragedy, Haldwani Suicide News, Motahaldu Tragic Incident, Hemchandra Pande Death, Financial Loss Suicide Case, Depression Due To Market Crash, Nainital Share Market Fraud, Uttarakhand Crime News, Family Tragedy Haldwani, Mental Health Awareness, Investment Risk Consequences, Lalkuan Kotwali News, Economic Stress Suicide, Police Investigation Suicide Case,)