Blog Interesting News Mausam Nainital

आसमान में खिली धूप के बीच दिखा सूर्य के चारों ओर इंद्रधनुष सा खूबसूरत प्राकृतिक नजारा

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

आसमान में खिली धूप के बीच दिखा सूर्य के चारों ओर इंद्रधनुष सा खूबसूरत प्राकृतिक नजारा
-इंद्रधनुष की अंगूठी पहने नजर आए सूर्य देव
नवीन समाचार, नैनीताल, 16 मई 2023। सरोवरनगरी नैनीताल सहित आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को आसमान में एक खूबसूरत प्राकृतिक घटना देखने को मिली। एक दिन पहले अचानक हुई डरावनी बारिश व ओलावृष्टि के बाद आज नगर के आसमान में अच्छी खिली धूप के बीच करीब आधे घंटे तक सूर्य के चारों ओर सतरंगा इंद्रधनुष सा घेरा तना हुआ नजर आया। यह भी पढ़ें : गंगोलीहाट में चौहरे हत्याकांड के मामले में 4 दिन बाद हुआ ऐसा खुलासा कि कोई सोच भी नहीं सकता था… देखें वीडियो:

पश्चिमी दिशा में कुछ हिस्से में इंद्रधनुष का दोहरा घेरा भी दिखा। सूर्य देव के इंद्रधनुष की सतरंगी अंगूठी पहने नजर आए इस अनूठे प्राकृतिक नजारे को जिसने भी देखा, देखता ही रह गया। कई लोगों ने इसके फोटो-वीडियो भी खींचे। यह भी पढ़ें : पहाड़ के बेटे को मिली सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में सबसे बड़ी जिम्मेदारी

उधर एरीज के वैज्ञानिकों का कहना है कि इस प्राकृतिक घटना को ‘सोलर हॉलो’ या ‘सन रिंग’ कहते हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार ऐसा वातावरण में पानी की मौजूदगी की वजह से होता है। वातावरण में मौजूद पानी की बूंदों पर जब सूर्य का प्रकाश पड़ता है तो उसके विकिरण के कारण यह घटना घटती है। यह भी पढ़ें : नैनीताल: युवती से जंगल में दो युवकों ने की हैवानियत

इस दौरान पानी के कण सूर्य की किरणों के संपर्क में आने पर छः भुजाओं वाले ‘हेक्सागोनल क्रिस्टल’ की तरह व्यवहार करने लगते हैं और इंद्रधनुष की तरह सात रंगों में चमकने लगते हैं। ऐसी सतरंगी प्रकाशमय गोलाकार आकृति को ‘सोलर हॉलो’ और ‘सन रिंग’ भी कहा जाता है। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार: मशीनरी को हाईकोर्ट के आदेशों का भी भय नहीं, आदेश की हीलाहवाली पर इंस्पेक्टर व महिला दरोगा सहित 3 पर कार्रवाई

ऐसी घटना चंद्रमा के साथ भी होती है। 28 अप्रैल 2016 की रात्रि को ऐसा नजारा देखने को मिला था। जब चांद के साथ ऐसा होता है तो इसे ‘हॉलो ऑफ मून’ या ‘मून रिंग’ कहा जाता है। गौरतलब है कि इससे पहले सोलर हॉलो या सन रिंग की घटना जुलाई 2015 में नैनीताल जनपद और 28 अप्रैल 2015 को भी देश के कुछ इलाकों में ऐसी घटना देखने को मिली थी। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार: सुबह-सुबह पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़, पुलिस ने पैर में गोली मारकर दो बदमाश दबोचे

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply