नाबालिग की संदिग्ध मृत्यु, प्रदर्शनकारियों के पथराव-व चूड़ियाँ फेंकने से गरमाया माहौल, पुलिस पर पथराव-लाठीचार्ज के बाद जाम व हंगामा

नवीन समाचार, देहरादून, 6 जुलाई 2025 (Suspicious death of a minor-atmosphere heated up। उत्तराखंड के देहरादून जनपद में डोईवाला के निकट सुसवा नदी किनारे संचालित स्क्रीनिंग प्लांट में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक 13-14 वर्षीय किशोरी का शव बरामद होने व खासकर आज इस घटना के विरोध में स्थानीय निवासियों एवं विभिन्न संगठनों ने कोतवाली का घेराव करते हुए पुलिस-प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन व इस दौरान चूड़ियां फेंकने एवं पथराव की घटनाओं के बाद क्षेत्र का माहौल अचानक गरमा गया। पुलिस को लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करना पड़ा। इस दौरान कोतवाली क्षेत्र में भी पुलिस व भीड़ के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
ऐसे हुई किशोरी की मौत
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह केशवपुरी बस्ती क्षेत्र की चार-पांच किशोरियां कबाड़ बीनने सुसवा नदी किनारे स्थित एक निजी स्क्रीनिंग प्लांट पहुंची थीं। इस दौरान वहां कार्यरत कर्मचारियों के डराने पर कुछ किशोरियां भाग गईं, जबकि एक किशोरी को कर्मचारियों ने कमरे में बंद कर दिया। कुछ देर बाद जब कर्मचारियों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी तो पुलिस के पहुंचने पर वह किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में पाई गई।
स्थानीय लोगों में फैला रोष (Suspicious death of a minor-atmosphere heated up)
इस हृदय विदारक घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में रोष फैल गया। बड़ी संख्या में लोग एवं विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और दोषियों की गिरफ्तारी तथा स्क्रीनिंग प्लांट को तत्काल प्रभाव से सीज करने की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने कोतवाली के बाहर चूड़ियां फेंकीं, पुलिस पर पथराव किया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया।
इस बीच डोईवाला चौक पर भी लोगों ने जाम लगा दिया, जिसे हटाने के लिए कई थाना क्षेत्रों से बुलाए गए पुलिस बल की सहायता से यातायात बहाल कराया गया। मौके पर एसडीएम अपर्णा ढोंढियाल, क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया। क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से वार्ता कर घटना की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
घटना के बाद किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Suspicious death of a minor-atmosphere heated up, Doiwala Girl Death, Uttarakhand News, Doiwala Protest, Teen Girl Suspicious Death)