Accident

नैनीताल के रहस्यमय परी ताल में डूबकर पर्यटक की मौत….

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

फ़ोटोनवीन समाचार, नैनीताल, 17 अप्रैल 2023। (Tourist dies after drowning in mysterious Pari Taal of Nainital) पर्यटन स्थलों पर खासकर तालों-नदियों में बिना गहराई जाने पानी के साथ खिलवाड़ करना जानलेवा हो सकता है। हरियाणा के गुरुग्राम से दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने आए एक पर्यटक को भी ऐसा करने की कीमत अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी है। यह भी पढ़ें : नैनीताल में अचानक छात्र-छात्राओं से खाली कराये जा रहे हैं किराये के कमरे, प्रशासन को दखल देने की जरूरत…

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा के गुरुग्राम जनपद के गांव बास पतंका निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग सुबेर सिंह अपने गांव के ही दोस्त रवि, अरुण, तेजपाल और वीरेंद्र के साथ रविवार को नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक के चाफी क्षेत्र में घूमने आए थे। सोमवार को दोपहर के समय सभी पास ही स्थित परी ताल में नहाने गए। यह भी पढ़ें : प्रशासन ने सख्ती से हटाईं सभी फूड वैन, संचालकों को दी चेतावनी भी…

इस दौरान सुबेर सिंह के दोस्त परी ताल में नहाने लगे और वह परीताल के बीच में एक पत्थर पर बैठ गए। इसी दौरान सुबेर सिंह अचानक पत्थर से संदिग्ध हालात में परी ताल में गिर गए। कहा जा रहा है कि उनके दोस्तों को इसका पता तब चला, जब उनका शव ताल की सतह पर तैरने लगा। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। यह भी पढ़ें : शादीशुदा महिला के घर पर 20 वर्षीय युवक ने किया विषपान, मौत…

धारी पुलिस चौकी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से शव को ताल से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। चौकी प्रभारी ने कहा कि अचानक सुबेर सिंह कैसे ताल में गिर गए और उनके साथियों को पता नहीं चला, पुलिस हर कोण से मामले की जांच कर रही है। मौत का असल कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड कोरोना अपडेट: 13 में से 10 जिलों में आए नए मामले, 300 के पार पहुंची सक्रिय संक्रमितों की संख्या..

परी ताल से जुड़ा है डरावना मिथक
उल्लेखनीय है कि चांफी से करीब ढाई किमी की पैदल दूरी पर प्रकृति की अनछुवी सुंदरता के बीच स्थित परीताल एक रहस्यमय ताल कहा जाता है। यहां चांदनी रात में परियों के स्नान करने के लिए आने और यहां आया कोई व्यक्ति पसंद आने पर अपने साथ परीलोक ले जाने की जनश्रुतियां हैं। इसी लिए इस स्थान का नाम परीताल है और इस कारण ही कम लोग इस स्थान पर जाते हैं। परी ताल के बारे में यहां क्लिक करके भी पढ़ सकते हैं।

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply