उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.5 करोड़ यानी 25 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

November 9, 2025

तल्लीताल पुलिस ने फर्जी फर्जी जमानत दिलाने वाले को और भवाली पुलिस ने 962.17 ग्राम चरस के साथ तस्कर को पकड़ा

(Murder of Lovers Husband with History-Sheeter)

तल्लीताल पुलिस ने फर्जी प्रमाण प्रस्तुत कराकर अभियुक्त को जमानत दिलाने में मदद करने वाले को किया गिरफ्तार

नवीन समाचार, नैनीताल, 26 फरवरी 2025 (Tallital-Bhowali Police Arrested for Fake Bail) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने सभी थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करने और वांछित आरोपितों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में डॉ. जगदीश चंद्र, पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात के दिशा निर्देशन, प्रमोद शाह, क्षेत्राधिकारी नैनीताल के पर्यवेक्षण तथा रमेश बोहरा, थानाध्यक्ष तल्लीताल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पूर्व में पंजीकृत एक अभियोग में फर्जी जमानत दिलाने के मामले में कार्यवाही की।

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपित राहुल गर्ग पुत्र दिनेश गर्ग निवासी भोलरोड, मुल्तानगर, थाना टीपी नगर, मेरठ उत्तर प्रदेश ने फर्जी प्रमाण प्रस्तुत कर जमानत प्राप्त की थी। इस मामले में तल्लीताल थाने में धारा 61(2)(a)/229(1)/318(4)/338/339/340 भारतीय न्याय संहिता के तहत अभियोग दर्ज किया गया था।

जांच के दौरान पता चला कि आरोपित को जमानत दिलाने में रवि कुमार जैन पुत्र दिनेश जैन, निवासी गली नंबर-2, मुल्ताननगर, भोलरोड, थाना टीपी नगर, मेरठ की संलिप्तता थी। इस पर पुलिस टीम ने 25 फरवरी 2025 को मेरठ जाकर रवि कुमार जैन को गिरफ्तार कर लिया। उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार नैनीताल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक सतीश उपाध्याय और आरक्षी राहुल कुमार शामिल रहे।

भवाली पुलिस ने 962.17 ग्राम चरस के साथ तस्कर को पकड़ा (Tallital-Bhowali Police Arrested for Fake Bail)

(Tallital-Bhowali Police Arrested for Fake Bail)नवीन समाचार, भवाली, 26 फरवरी 2025। नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने और तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के लिए मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी अधीनस्थों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में डॉ. जगदीश चंद्र, पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात (नोडल अधिकारी ANTF नैनीताल) तथा सुमित पांडे, क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण में उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक भवाली के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और भवाली पुलिस टीम ने नशे के विरुद्ध बड़ी सफलता प्राप्त की।

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भवाली क्षेत्र के रामगढ़-नथुआ खान रोड स्थित काफलधारी मोड़ के पास संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 962.17 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपित की पहचान देवेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र प्रताप सिंह बिष्ट, निवासी ग्राम लॉशज्ञानी, थाना भवाली, जनपद नैनीताल, उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें :  👉👮‍♂️नैनीताल पुलिस के दो निरीक्षक और तीन कर्मी “डीजीपी डिस्क सिल्वर” पदक से सम्मानित, सतर्कता जागरूकता अभियान में ली गई सत्यनिष्ठा की शपथ

पुलिस ने उसके विरुद्ध थाना भवाली में धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस टीम आरोपित से और पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह यह चरस कहां से लाया था और इसे कहां सप्लाई करने वाला था। गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक मोहन चंद्र, उप निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट, आरक्षी प्रमोद कुमार और आरक्षी महिपाल सिंह शामिल रहे। (Tallital-Bhowali Police Arrested for Fake Bail)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Tallital-Bhowali Police Arrested for Fake Bail, Tallital Police Arrested for Fake Bail, Nainital News, Nainital Police, Bhowali Police, Accused Arrested, Giraftari, Crime, Fake Documents, Bail Fraud, Nainital Police, Uttarakhand News, Nainital Crime, Bhawali News, Charas Seized, Drug Smuggling, Police Action, NDPS Act, Arrested, Court Custody, Uttarakhand Police, ANTF Uttarakhand, Crime, Police, Fake Documents, Bail Fraud, Nainital, Bhowali, Drug Smuggling, Charas Seized, NDPS Act, Uttarakhand Police, Arrest, Judicial Custody, Forgery Case, SSP Nainital, Law Enforcement,

Anti Drug Campaign, 1 News Positive, Tallital police caught a person who got fake bail, Bhawali police caught a smuggler with 962.17 grams of hashish, Crime, Police, Fake Documents, Bail Fraud, Nainital, Bhowali, Drug Smuggling, Charas Seized, NDPS Act, Uttarakhand Police, Arrest, Judicial Custody, Forgery Case, SSP Nainital, Law Enforcement, Anti Drug Campaign, Crime, Fake Documents, Bail Fraud, Nainital Police, Uttarakhand News, Nainital Crime, Bhawali News, Charas Seized, Drug Smuggling, Police Action, NDPS Act, Arrested, Court Custody, Uttarakhand Police, ANTF Uttarakhand) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :