नवीन समाचार, नैनीताल, 9 मई 2023। महिलाओं-युवतियों क्या बच्चियों के लिए सबसे बड़ा खतरा अपनों से है। यह सवाल उठ खड़ा हुआ है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बहुत ही शर्मनाक मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां सगे ताऊ का लड़का यानी तवेरा भाई अपने सगे चाचा की 13 वर्षीय लड़की यानी चचेरी नाबालिग बहन के साथ लंबे समय से और कई बार दुष्कर्म करता रहा है। यह भी पढ़ें : हैरान करने वाला समाचार: नैनीताल घूमने के लिए निकले प्रतिष्ठित व्यवसायी 25 दिन से लापता
आरोपित ने अपनी बहन से पहले जबरन दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली। अब इसके बल पर ही ब्लेकमेल करके वह नाबालिग बहन को दबाव में लेकर लगातार अपनी हवश का शिकार बना रहा है। यह मामला प्रकाश में आने पर दोनों परिवारों के सदस्यों के साथ ही पुलिस भी दंग रह गई है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपित युवक के विरुद्ध अभियोग दर्ज जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण मामले में अदालत का आया नया आदेश…
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में नाबालिग किशोरी की बड़ी बहन ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि उनके घर के पास ही ताऊ का भी मकान है। आरोप लगाया कि ताऊ के बेटे ने उसकी छोटी 13 साल की नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म किया और इसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसके जरिए ब्लेक मेल कर कई बार दुष्कर्म किया है। आरोपित अपनी बहन की सेक्स वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दे रहा है। यह भी पढ़ें : नैनीताल के बेटे विनीत जोशी को जातीय हिंसाग्रस्त मणिपुर में हालात शांत करने की बड़ी जिम्मेदारी, बनाया गया मुख्य सचिव…
शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पॉक्सो और दुष्कर्म की धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के साथ ही उसके मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
(Ghor Kalyug, brother-in-law Tavera Bhai is continuously making a 13-year-old minor a victim of his lust by blackmailing her with pornographic videos, saga tavera bhaee 13 saal kee naabaalig ko ashleel veediyo se blekamel kar lagaataar bana raha hai apanee havash ka shikaar)