7 माह की बच्ची में टीबी की पुष्टि, चिकित्सक भी हैरान…

नवीन समाचार, कोटद्वार, 27 मई 2024 (TB confirmed in 7 month girl-Doctors surprised)। उत्तराखंड के कोटद्वार में टीबी का ऐसा मामला आया है जिसे देख चिकित्सक भी हैरान हैं। यहां मात्र 7 महीने की बच्ची में टीबी यानी ट्यूबरक्लोसिस रोग के प्रारंभिक लक्षण दिखाई दिए हैं। बच्ची का टीबी के उपचार के लिये डॉट्स का उपचार शुरू करने से पहले बाल रोग विशेषज्ञ की ओर से अब एक ओर जांच कराई जा रही है।
परिजनों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटद्वार के आम पड़ाव निवासी कारोबारी की 7 माह की बच्ची को बीती 15 मई को बेस चिकित्सालय में टीका लगाया गया था। तब उसे बुखार आया था। इस पर परिजन उसे बेस चिकित्सालय ले गए जहां बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. हरेंद्र कुमार ने उसका उपचार किया। मगर बच्ची के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ तो बीती 21 मई को परिजन उसे नजीबाबाद में एक निजी बाल रोग विशेषज्ञ के पास ले गए।
बच्ची के परिवार में टीबी का कोई इतिहास नहीं (TB confirmed in 7 month girl-Doctors surprised)
वहां चिकित्सक ने बच्ची का मंटौक्स टेस्ट किया जिसमें टीबी होने की पुष्टि हुई। इसके बाद परिजन वापस कोटद्वार आए और बेस चिकित्सालय में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुशांत भारद्वाज से संपर्क किया। मात्र सात महीने की बच्ची को टीबी होने पर चिकित्सक भी हैरत में पड़ गए। परिजनों के अनुसार उनके परिवार इससे पहले किसी को टीबी नहीं हुआ है। बाल रोग विशेषज्ञ का मानना है कि किसी परिवार की अगर टीबी हिस्ट्री न हो, तो वहां इतने छोटे बच्चे का ट्यूबरक्लोसिस से पीड़ित होना सोचनीय है।
अब यह होगा (TB confirmed in 7 month girl-Doctors surprised)
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुशांत भारद्वाज के अनुसार चिकित्सालय में बच्ची का अब 10 दिन के अंतराल में सीबी नेट टेस्ट किया जाएगा। क्योंकि मंटौक्स टेस्ट के बाद सीबी नेट टेस्ट कराने में 10 दिन का अंतर होना चाहिए। इसलिए अभी इंतजार किया जा रहा है। सीबी नेट टेस्ट की रिपोर्ट यदि पॉजीटिव आती है तो फिर बच्ची का का एटीडी यानी एंटी ट्यूबरक्लोसिस ट्रीटमेंट शुरू किया जाएगा। लेकिन अगर सीबी नेट टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आती है तो कुछ समय बाद एक बार फिर मंटौक्स टेस्ट किया जाएगा। (TB confirmed in 7 month girl-Doctors surprised)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (TB confirmed in 7 month girl-Doctors surprised)