उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

April 30, 2025

चकराता क्षेत्र में युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोपित शिक्षक नैनीताल से गिरफ्तार….

(Dehradun-22-Year-old Youth Shot in a Love Affair)

नवीन समाचार, देहरादून, 16 अप्रैल 2025 (Teacher Accused of Rape Arrested from Nainital)। उत्तराखंड के देहरादून जनपद के चकराता क्षेत्र में गत दिवस युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोपित शिक्षक को नैनीताल से गिरफ्तार किया गया है। लंबे समय से गिरफ्तारी से बचते हुए फरार चल रहा यह शिक्षक पुलिस की रडार पर था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की वैधानिक कार्यवाही कर रही है। यह है मामला :

शिक्षकों की गरिमा को चकनाचूर करने वाला शर्मनाक मामला, युवती से बलात्कार, जल्द होनी थी सगाई-कर लिया विषपान…

यह मामला न केवल नारी गरिमा पर गम्भीर आघात है, बल्कि राजकीय सेवा में कार्यरत एक जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा किए गए अमानवीय कृत्य का प्रमाण भी है। इस घटना ने एक बार फिर यह प्रश्न खड़ा कर दिया है कि जिन लोगों को समाज निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी जाती है, जब वही मानवता को कलंकित करते हैं, तो समाज की सुरक्षा और आस्था दोनों पर प्रश्नचिह्न लगते हैं।

10 अप्रैल को किया था बलात्कार 

(Teacher Accused of Rape Arrested from Nainitalपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता के भाई ने गत 13 अप्रैल को चकराता थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप था कि 10 अप्रैल को उसकी बहन के साथ राजकीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक पियाराम जोशी ने जबरन दुष्कर्म किया। घटना उस समय की है जब मजदूर परिवार की युवती आरोपित शिक्षक के बगीचे में पेड़ों की निराई व तौलिया बनाने के लिए भेजी गई थी, जहां आरोपित शिक्षक ने पहले उसे थकान के बहाने पेड़ की छांव में बैठने को कहा और इसके बाद छेड़छाड़ करते हुए जबरदस्ती दुष्कर्म किया।

घटना के बाद युवती गहरे दु:ख की स्थिति में पहुंच गई। जब उसने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी, तो आरोपित ने समझौते का दबाव बनाते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। मानसिक रूप से क्षुब्ध पीड़िता ने आत्मघाती कदम उठाया, लेकिन परिजनों द्वारा समय रहते उसे दून चिकित्सालय पहुंचाने से उसकी जान बच गई। चिकित्सकीय उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

शिकायत मिलने पर चकराता पुलिस ने आरोपित शिक्षक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया और मामले की जांच प्रारम्भ की। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गईं। पुलिस की सर्विलांस इकाई और मुखबिरों की सहायता से आरोपित की गतिविधियों पर नजर रखी गई।

नैनीताल के बस अड्डे से हुआ गिरफ्तार (Teacher Accused of Rape Arrested from Nainital)

आज, 16 अप्रैल को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नैनीताल के बस अड्डे से शिक्षक पियाराम जोशी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे चकराता लाकर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले में सभी साक्ष्य एकत्रित कर विधिक दृष्टिकोण से प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  

(Teacher Accused of Rape Arrested from Nainital, Dehradun News, Chakrata News, Nainital News, Teacher Accused of Rape, Crime Against Women, Crime News | Rape, Teacher accused of raping a girl in Chakrata area arrested from Nainital, Teacher Rape Case, Chakrata Crime News, Uttarakhand Police Action, Pyaram Joshi Arrested, Nainital Crime News, Government Teacher Rape, Sexual Assault Case Uttarakhand, Dehradun Crime Update, Girls Safety Issue, Uttarakhand News 2025, Suspended Teacher Arrest, Bus Stand Nainital, Indian Penal Code 376, Uttarakhand Women Safety, Pyaram Joshi Crime, Dehradun Police News, School Teacher Arrested, Chakrata Rape FIR, Female Survivor Case, Dehradun News Today, Psychological Trauma Survivor, Doon Hospital Survivor Case,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page