उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.5 करोड़ यानी 25 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

नवीन समाचार-समाचार नये दृष्टिकोण से

Uttarakhand's Oldest, No.1, Most Reliable, Leading News Website

नैनीताल : विद्यालय में तीन शिक्षक कार्यरत, पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं भोजन माता कराती मिली प्रार्थना, एडी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

नवीन समाचार, नैनीताल, 15 फरवरी 2025 (Teachers Found Absent-AD Issue Show Cause Notice) कुमाऊं मंडल के अपर निदेशक प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा अम्बा दत्त बलोदी ने शनिवार को नैनीताल जनपद के कोटबाग विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय धनपुर बैलपड़ाव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुबह 9:35 बजे तक विद्यालय में कोई भी शिक्षक उपस्थित नहीं था। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं भोजन माता ही बच्चों को प्रार्थना करा रही थीं। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए अपर निदेशक ने संबंधित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी, कोटाबाग से पूरी रिपोर्ट तलब की है।

समय पर नहीं पहुंचे शिक्षक, कारण बताओ नोटिस जारी

(Teachers Found Absent-AD Issue Show Cause Notice)अपर निदेशक ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय धनपुर में कुल 52 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जबकि विद्यालय में तीन शिक्षक कार्यरत हैं। निरीक्षण के दौरान एक शिक्षक प्रशिक्षण पर गए हुए थे, जबकि दो अन्य शिक्षक विद्यालय में तय समय पर नहीं पहुंचे। इस स्थिति को गंभीर लापरवाही मानते हुए उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि वह संबंधित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर उचित कार्यवाही करें।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक लागू व्यवस्था के तहत विद्यालय में 9.30 बजे से पठन-पाठन शुरू होता है। इसके लिये 9.15 बजे पहली घंटी और 9.30 बजे दूसरी घंटी लगती है।

यह भी पढ़ें :  🚨 चिकित्सा जगत में दुर्लभ घटना: 78 वर्षीय बुजुर्ग के पेट से निकला 'अंडे जैसा गोला', डॉक्टर भी रह गये चकित 🏥🥚

औचक निरीक्षण के निर्देश, लापरवाही बर्दाश्त नहीं

अपर निदेशक ने कहा कि जनपदीय एवं खंड स्तरीय अधिकारियों को समय-समय पर विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद शिक्षकों का समय पर विद्यालय नहीं पहुंचना गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

नयागांव विद्यालय का भी किया निरीक्षण

धनपुर विद्यालय के बाद अपर निदेशक ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय नयागांव कोटाबाग का भी निरीक्षण किया। यहां 25 विद्यार्थी पंजीकृत थे, और दो शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहकर अध्यापन कार्य करा रहे थे। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि विद्यालय में छात्रसंख्या वृद्धि हेतु विशेष प्रयास किए जाएं ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी नामांकन करा सकें।

शिक्षकों की अनियमितता पर सख्ती (Teachers Found Absent-AD Issue Show Cause Notice)

अपर निदेशक ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति व अनुशासन सुनिश्चित करना शिक्षा विभाग की प्राथमिकता है। इस तरह की लापरवाहियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी शिक्षकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। (Teachers Found Absent-AD Issue Show Cause Notice)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

यह भी पढ़ें :  📘 उत्तराखंड में 1556 पदों पर होगी भर्ती, बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार

(Teachers Found Absent-AD Issue Show Cause Notice, Nainital News, Notice to Teachers for not Coming School on Time, Nainital, Teachers Found Absent, AD Issue Show Cause Notice, Show Cause Notice, Three teachers are working in the school, but Anganwadi worker and Bhojan Mata were found praying, AD issued show cause notice, Education, Primary School, School Inspection, Uttarakhand Education, Teachers, Education Department, Nainital, Bhowali, Kotabagh, School Administration, Government School, Student Enrollment, Education Policy, School Staff, Education Officers, Additional Director Education-Kumaon, Amba Dutt Balodi,)


Warning: Attempt to read property "ID" on array in /home/u144251023/domains/navinsamachar.com/public_html/wp-content/plugins/jetpack/modules/subscriptions/subscribe-modal/class-jetpack-subscribe-modal.php on line 241