नवीन समाचार, हरिद्वार, 22 सितंबर 2024 (Teenager left Home with 7 lakh Cash and Jewelry) । लक्सर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक किशोर से सात लाख रुपए से अधिक की नगदी और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए। किशोर को कोतवाली लाया गया, जहां पूछताछ में पता चला कि वह घर से यह नगदी और आभूषण लेकर निकला था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। पुलिस ने बरामद नगदी और आभूषण सहित किशोर को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें
Toggleचेकिंग के दौरान बरामद हुई नगदी और आभूषण

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 सितंबर की रात लक्सर कोतवाली पुलिस क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान एक नाबालिग किशोर साइकिल से सुल्तानपुर की ओर जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि वह घर से नाराज होकर निकला है। तलाशी लेने पर उसके पास से 7,15,000 रुपए नकद और सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए, जिसे देख पुलिस हैरान रह गई।
परिजनों ने बताई बहन की शादी के लिए रखी थी नकदी (Teenager left Home with 7 lakh Cash and Jewelry)
पूछताछ में किशोर ने बताया कि वह अपने पिता और चाचा द्वारा बहन की शादी के लिए रखी नकदी और आभूषण लेकर घर से भाग आया था। इसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क किया, जो पहले से उसकी तलाश में जुटे थे। किशोर के परिजन तुरंत कनखल से लक्सर कोतवाली पहुंचे। परिजनों ने बताया कि वे अपने बच्चे की चिंता में उसे खोज रहे थे।
कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि किशोर को समझाकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही बरामद नकदी और आभूषण भी सुरक्षित परिजनों के हवाले कर दिए गए हैं। (Teenager left Home with 7 lakh Cash and Jewelry)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
यदि आप त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं और चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका सहयोगी बने तो संपर्क करें 8077566792 अथवा 9412037779 पर। |
(Teenager left Home with 7 lakh Cash and Jewelry, Haridwar News, Laksar News, Interesting News, Nabalig Kishor, Nabalig, Teenager, A Teenager left home with 7 lakh rupees and jewellery kept for his sister’s wedding, Police also shocked to know the reason,)