टिहरी जिले के भिलंगाना क्षेत्र में गुलदार का आतंक, 13 वर्षीय बच्ची बनी तीसरा शिकार… बागेश्वर में पकड़ा गया आदमखोर..!

नवीन समाचार, टिहरी/बागेश्वर, 20 अक्टूबर 2024 (Tehri-Bhilangana-Leoperd killed 13 year old Girl)। उत्तराखंड के टिहरी जिले के भिलंगाना क्षेत्र में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटना में गुलदार ने एक 13 वर्षीय बच्ची को अपना निवाला बना लिया, जिससे गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। इससे पहले यहाँ दो अन्य बच्चों को शिकार बना चुका है।
घटना की जानकारी
विकासखंड भिलंगाना के महेर गांव तल्ला में साक्षी (13 वर्ष) पुत्री विक्रम सिंह पर शनिवार शाम को गुलदार ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार साक्षी अपने घर के पास विद्यालय की ओर खेल रही थी जब गुलदार ने झाड़ियों में घात लगाकर उस पर हमला किया। बच्ची की चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक गुलदार उसे मारकर भाग चुका था और बच्ची की मौत हो चुकी थी। साक्षी महेर गांव स्थित सरकारी विद्यालय की कक्षा सातवीं की छात्रा थी।
गांव में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई है और लोग अपने घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। इससे पहले भी भिलंगाना में गुलदार के हमले की कई घटनाएं हो चुकी हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से जल्द से जल्द छुटकारा दिलाने की मांग की है।
वन विभाग की प्रतिक्रिया
घटना से ठीक पहले डीएफओ पुनीत तोमर ने क्षेत्र का दौरा किया था। उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम पहले से ही क्षेत्र में गश्त कर रही है और गुलदार को पकड़ने के लिए शूटर भी तैनात किए गए हैं। रविवार को विभाग द्वारा पीड़ित परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।
पिछली घटनाएं
भिलंगाना क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में गुलदार के हमले से दो और बच्चों की मौत हो चुकी है। 22 जुलाई को भौंड़ गांव में 9 वर्षीय बालिका और 29 सितंबर को पूर्वाल गांव में 3 वर्षीय बालक को गुलदार ने मार डाला था। इन घटनाओं के बाद वन विभाग ने शूटर तैनात किए और गुलदार को ट्रेस करने के लिए कैमरे और पिंजरे भी लगाए हैं, लेकिन गुलदार का आतंक अभी तक जारी है।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने वन विभाग से अपील की है कि गुलदार को जल्द से जल्द पकड़कर क्षेत्र में शांति बहाल की जाए, ताकि लोग बिना डर के अपने दैनिक कार्य कर सकें।
बागेश्वर में भी गुलदार का आतंक (Tehri-Bhilangana-Leoperd killed 13 year old Girl)
इसी बीच, बागेश्वर जिले के धरमघर रेंज में वन विभाग ने एक गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया है। यह गुलदार क्षेत्र में कई हमलों के लिए जिम्मेदार था, जिसमें हाल ही में तीन वर्षीय योगिता उप्रेती की मौत भी शामिल थी। वन विभाग की टीम ने तीन दिनों के प्रयास के बाद गुलदार को पकड़ने में सफलता पाई। डीएफओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया ने बताया कि गुलदार को सुरक्षित रूप से ट्रेंकुलाइज कर लिया गया है, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। (Tehri-Bhilangana-Leoperd killed 13 year old Girl)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Tehri-Bhilangana-Leoperd killed 13 year old Girl, Tehri News, Bhilangana News, Bageshwar News, Kanda News, Man-Wild Conflict, Leopard Terror, Leopard attack, Uttarakhand, Tehri Garhwal, Wildlife terror, Bhilangana block, Forest department, Leopard menace, Leopard tranquilized, Bageshwar, Leopard terror in Bhilangana area of Tehri district, 13 year old girl becomes the third victim, Man-eater caught in Bageshwar,)