कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक गंगोत्री मार्ग पर जाजल और फकोट के बीच गहरी खाई में पलटा, तीन की मृत्यु, 16 घायल…

नवीन समाचार, टिहरी, 2 जुलाई 2025 (Tehri-Truck full of Kanwar pilgrims overturned)। उत्तराखंड के टिहरी जनपद में ऋषिकेश–गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाजल और फकोट के मध्य कांवड़ यात्रियों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गया। दुर्घटना के समय वाहन में कुल 19 यात्री सवार थे, जो पवित्र गंगाजल लेकर गंगोत्री की ओर बढ़ रहे थे। इस दर्दनाक घटना में तीन यात्रियों की मृत्यु हो गई, जबकि 16 अन्य यात्री घायल हो गये हैं।
प्रशासनिक सतर्कता व त्वरित राहत अभियान
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन व आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंच गईं और खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य मृतक ट्रक के नीचे दबे मिले। गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को एम्स ऋषिकेश चिकित्सालय में संदर्भित किया गया है। अन्य आठ यात्रियों को नरेंद्र नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा एक को फकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
टिहरी के जिलाधिकारी ने बताया कि ट्रक खाड़ी के पास एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर लगभग दो किलोमीटर आगे जाकर पलटा। 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाओं की सहायता से घायलों को शीघ्र चिकित्सालय पहुंचाया गया। स्थानीय पुलिस, अग्निशमन सेवा और आपदा प्रबंधन की टीमों द्वारा गहरी खाई से यात्रियों को सुरक्षित निकालने हेतु अभियान चलाया गया।
मुख्यमंत्री का निर्देश व संवेदनाएं
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए और राहत व बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित किया जाए। मुख्यमंत्री द्वारा यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए प्रभावी सुरक्षा उपाय अपनाए जाएं।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर खड़ा हुआ सवाल (Tehri-Truck full of Kanwar pilgrims overturned,)
यह दुर्घटना कांवड़ यात्रा मार्ग की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर एक बार फिर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है। प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु पवित्र जल लाने हेतु इस मार्ग से यात्रा करते हैं, ऐसे में भारी वाहनों की स्थिति, चालक की सतर्कता, व मार्ग पर सुरक्षा अवरोधकों की उपस्थिति बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है। प्रशासन द्वारा मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए गये हैं।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Tehri-Truck full of Kanwar pilgrims overturned, Tehri Accident, Rishikesh Gangotri Highway, Kanwar Yatra 2025, Truck Overturn Tehri)