‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 4, 2024

नंदा देवी महोत्सव में दुकानों से पालिका को होगी 90 लाख की आय, लाइटिंग पर खर्च होंगे 5.4 व टेंट पर 4 लाख

Nanda Sunanda Navin Samachar

नवीन समाचार, नैनीताल, 2 सितंबर 2024 (Tender Process for Nanda Devi Mahotsav 2024)। आगामी 8 से 15 सितंबर तक आयोजित होने वाले नंदा देवी महोत्सव के लिए डीएसए मैदान में लगने वाली दुकानों और झूलों के निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी हो गयी है। दुकानों और झूलों का ठेका 90 लाख 11 हजार एक सौ 11 रुपये में ठाकुर जी इंटरप्राइजेज के नाम पर स्वीकृत हो गया है। वहीं पालिका को महोत्सव के दौरान लाइटिंग पर 5.4 लाख रुपये खर्च करने हांेगे।

(Tender Process for Nanda Devi Mahotsav 2024)
निविदा प्रक्रिया में शामिल अधिकारी।

विदित हो कि बीते शनिवार को इस प्रक्रिया में वंदना अग्निहोत्री, ठाकुर जी इंटरप्राइजेज और रमेश सजवाण के आवेदन टेक्निकल बिट में पास हुए थे, जबकि शिव शक्ति इंटरप्राइजेज और आबिद इलेक्ट्रिकल के आवेदन निरस्त कर दिए गए थे। जबकि आज सोमवार को प्रशासक केएन गोस्वामी, मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा, अधिशासी अधिकारी पूजा चंद्रा और निविदा समिति के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में निविदाओं की फाइनेंशियल बिट खोली गई। झूलों और दुकानों के निर्माण के लिए 70 लाख रुपये का बेस प्राइज निर्धारित किया गया था।

फाइनेंशियल बिट में रमेश सजवाण ने 86 लाख 51 हजार रुपये, वंदना अग्निहोत्री ने 84 लाख 11 हजार रुपये, और ठाकुर जी इंटरप्राइजेज ने सबसे अधिक 90 लाख 11 हजार एक सौ 11 रुपये की बोली लगाई थी। इसके बाद समिति द्वारा नंदा देवी महोत्सव में झूलों और दुकानों की निविदा ठाकुर जी इंटरप्राइजेज के नाम स्वीकृत कर दी है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष के नंदा देवी महोत्सव में झूलों व दुकानों का आवंटन 69 लाख रुपये में हुआ था।

लाइटिंग पर 5.4 व टेंट पर 4 लाख रुपये होंगे खर्च (Tender Process for Nanda Devi Mahotsav 2024)

इसके अतिरिक्त इस वर्ष पालिका को लाइटिंग के लिये 5.4 लाख रुपये और टेंट पर 4 लाख रुपये खर्च करने होंगे। पालिका प्रशासक केएन गोस्वामी ने बताया कि टेंट से सबसे कम निविदा 6.90 लाख रुपये की डाली गयी थी। लेकिन मोलभाव करके 4 लाख रुपये अथवा लोनिवि के आंकलन में जो भी कम हो, पर टेंट की धनराशि तय की गयी। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष के नंदा देवी महोत्सव में लाइटिंग की निविदा 4 लाख 95 हजार रुपये में दी गयी थी।

जनता पर नहीं पड़ेगा वित्तीय भार

नैनीताल। नगर पालिका को इस बार झूलों एवं दुकानों से लगभग 11 लाख रुपये की अधिक आय होगी किंतु इसका भार जनता की जेब पर नहीं पड़ेगा। नगर पालिका के प्रशासक केएन गोस्वामी ने बताया कि झूलों एवं दुकानों का किराया निविदा की शर्तों में पहले से तय है। झूले की दरें बच्चों के लिये 20 व बड़ों के लिय 50 रुपये तथा दुकानों का अधिकतम किराया 25 हजार रुपये तय है।

श्रीराम सेवक सभा को 13.5 लाख रुपये

नैनीताल। इसके अलावा श्री गोस्वामी ने बताया कि नगर पालिका ने नंदा देवी महोत्सव की आयोजक श्रीराम सेवक सभा को महोत्सव के आयोजन के लिये प्राप्त आय से 11 लाख रुपये एवं 15वें वित्त आयोग के मद से वहां हो रहे कार्यों से छूट गये शेष एवं सुरक्षात्मक व सौंदर्यात्मक कार्यों के लिये 2.5 लाख रुपये अवमुक्त कर दिये गये हैं। (Tender Process for Nanda Devi Mahotsav 2024)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Tender Process for Nanda Devi Mahotsav 2024, Nainital News, Nanda Devi Mahotsav, Tender Process, Nanda Devi Mahotsav 2024, Municipality will earn 90 lakhs from shops, Nanda Devi Festival, 6.4 lakhs will be spent on lighting, 4 lakhs will Spent on tents, Jhoolon ke Rate, Rates of Wheels and Shops in Nanda Devi Festival,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page