थार सवारों ने हल्द्वानी से लेकर ज्योलीकोट तक मचाया उत्पात, चौराहे पर अर्द्धनग्न होकर नृत्य, 2 से मारपीट, पुलिस कर्मियों पर थार चढ़ाने की कोशिश…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 28 अक्टूबर 2024 (Thar riders created Ruckus Haldwani to Jyolikot)। हल्द्वानी में एक फौजी और उसके तीन मित्रों ने शराब पीकर बीती रात हल्द्वानी से लेकर ज्योलीकोट तक जमकर हंगामा किया। उन्होंने अपनी नई थार गाड़ी कालाढूंगी चौराहे पर खड़ी कर पहले एक ऑटो चालक और बाइक सवार युवक को पीटा। जब सिपाही उन्हें पकड़ने के लिए दौड़े, तो उन्होंने सिपाहियों पर भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस ने अंततः फौजी और उसके दो साथियों को किसी तरह पकड़ लिया जबकि एक आरोपित अभी फरार है।
कालू सिद्ध चौराहे पर अर्द्धनग्न होकर नृत्य किया और मारपीट की (Thar riders created Ruckus Haldwani to Jyolikot)
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 11:45 बजे पिथौरागढ़ निवासी फौजी और उसके दोस्तों ने कालू सिद्ध मंदिर चौराहे पर पहुंचकर पहले करीब 15 मिनट तक अर्द्धनग्न होकर नृत्य किया और फिर एक ऑटो रिक्शा चालक पर हमला कर दिया, जिससे सड़क पर जाम लग गया। जब वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार युवक को भी थप्पड़ मारा, तो वह गिर पड़ा। इन व्यक्तियों ने नैनीताल रोड पर हल्द्वानी से ज्योलीकोट तक कई जगह हंगामा किया।
इस दौरान पुलिस कंट्रोल रूम के सीसीटीवी कैमरों में यह पूरी घटना कैद हो गई और सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू करने का प्रयास किया। पुलिस के पहुंचने पर आरोपितों ने थार को तेजी से चलाते हुए पुलिस कर्मियों पर चढ़ाने की कोशिश की और तेज रफ्तार से गाड़ी लेकर ज्योलीकोट की ओर भाग निकले। आगे ज्योलीकोट पहुंचने पर इन लोगों ने एक रेस्टोरेंट संचालक के साथ भी मारपीट की, लेकिन स्थानीय लोगों ने उनकी थार में तोड़फोड़ कर दी। जिसमें गाड़ी के शीशे टूट गए और थार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
ज्योलीकोट में एक आरोपित को पकड़ा गया, हालांकि, फौजी और उसके साथी पुलिस से बचकर भाग निकले। बाद में पुलिस की कार्रवाई में फौजी के तीन साथियों को काठगोदाम पुलिस ने और फौजी को रविवार को तल्लीताल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि गाड़ी को सीज कर दिया गया है और अन्य आरोपित की तलाश जारी है। (Thar riders created Ruckus Haldwani to Jyolikot)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Thar riders created Ruckus Haldwani to Jyolikot, Nainital News, Jyolikot News, Haldwani News, Ruckus, Armyman, Incident, Drunk Driving, Vandalism, Uttarakhand Crime, Police Action, Thar, Thar riders created a ruckus from Haldwani to Jyolikot, danced semi-naked at the intersection, beat up 2 people, tried to run over police personnel with Thar,)