नवीन समाचार, काशीपुर, 23 जून 2025 (The cruelty of dowry seekers is at its peak-the)। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद की सीमा से लगे ठाकुरद्वारा, जनपद मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जो दहेज प्रथा, महिला उत्पीड़न और सामाजिक बर्बरता की हदें पार कर गया है। विवाह के बाद एक युवती के साथ उसकी ससुराल में न केवल अमानवीय व्यवहार हुआ, बल्कि उसके साथ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी, अपमान और अंत में तलाक देकर घर से बेदखल भी कर दिया गया।
दहेज की मांग और लगातार शारीरिक-मानसिक उत्पीड़न
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कालाझाण्डा गांव की एक युवती की शादी 20 मई 2021 को बैरमपुर गांव निवासी जिलानी के साथ हुई थी। शादी में युवती के परिवार ने 5 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण और अन्य सामान दहेज के रूप में दिया था। लेकिन यह ससुरालियों की लालच को संतुष्ट नहीं कर सका।
पति जिलानी, ससुर बाबू हुसैन, सास शमशीदा, देवर नदीम, मुरसलीन, शाहनवाज और ननद रुबीना व मोबिना ने विवाहिता से 10 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर उसे आए दिन मारा-पीटा गया, मानसिक यातना दी गई और यहां तक कि ससुर द्वारा तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पति ने भी छोड़ा साथ, विदेश से दिया अत्याचारियों का साथ
जब पीड़िता ने पति से फोन पर अपने साथ हो रहे उत्पीड़न की शिकायत की, तो उसने भी पत्नी का साथ देने की बजाय ससुराल पक्ष का समर्थन किया। विदेश में रह रहे पति की यह बेरुखी विवाहिता के लिए सबसे बड़ा मानसिक आघात बन गई।
देवर ने तमंचे के बल पर किया दुष्कर्म
घटना 6 जून 2025 की है, जब ससुराल के अन्य सदस्य पड़ोस में किसी काम से गए थे। उसी दौरान देवर मुरसलीन पीड़िता के कमरे में घुस आया और तमंचे के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने हिम्मत जुटाकर इस घटना की जानकारी ससुरालियों को दी, लेकिन उन्होंने उल्टा उसे ही अपमानित किया और मामले को दबाने की कोशिश की।
पति ने फोन पर दिया तीन तलाक, घर से निकाला गया
ससुरालियों की क्रूरता यहीं नहीं रुकी। युवती की शिकायत पर ससुरालियों ने उसे गालियां दीं और विदेश में रह रहे पति जिलानी ने फोन पर तीन तलाक दे दिया। इसके बाद उसे घर से निकाल दिया गया। वह युवती, जो विवाह में अपने लिए सम्मान, स्नेह और सुरक्षा की उम्मीद लेकर आई थी, अपमान, दुष्कर्म और तलाक का दंश झेलने को मजबूर हो गई।
पुलिस में दर्ज हुआ अभियोग, न्याय की उम्मीद (The cruelty of dowry seekers is at its peak-the)
घटना के बाद पीड़िता ने कोतवाली पुलिस में साहसपूर्वक शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए पति जिलानी, ससुर बाबू हुसैन, सास शमशीदा, देवर नदीम, मुरसलीन, शाहनवाज और ननद रुबीना व मोबिना के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया है। यह कार्रवाई पीड़िता के लिए न्याय की उम्मीद की एक किरण बनकर सामने आई है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (The cruelty of dowry seekers is at its peak-the, Dowry Harassment, Triple Talaq Case, Thakurdwara Crime News, Kashipur Latest News)
You must be logged in to post a comment.