नैनीताल में प्रतियोगिताओं के नाम रहा दिन
निशांत स्कूल के नाम रहीं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित फैंसी ड्रेस और दही हांडी फोड़ प्रतियोगिताएं
नवीन समाचार, नैनीताल, 25 अगस्त 2024 (The Day dedicated to Competitions in Nainital)। ‘यो पहाड़ फाउंडेशन’ के तत्वावधान में रविवार को नगर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व एक विशेष कार्यक्रम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित फैंसी ड्रेस और दही हांडी फोड़ प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय शहीद सैनिक विद्यालय यानी निशांत स्कूल विजेता बना।
मल्लीताल चाट पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य और कुमाउनी यूट्यूबर पवन पहाड़ी ने किया। कार्यक्रम में कृष्ण-राधा का वेश धारण किये तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 150 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में भावनी गार्गी ने पहला, भारती जोशी ने दूसरा और अलाइना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसके उपरांत आयोजित दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल, निशांत स्कूल, डीएसबी के एनसीसी विंग और नैनीताल ताइंक्वांडो क्लब की टीमों ने भाग लिया। इसमें भी निशांत स्कूल ने बाजी मारी। विजेता टीम को संस्था की ओर से 5100 रुपये का नगद पुरस्कार और पदक प्रदान किए गए। इस अवसर पर संतोख बिष्ट, सागर सोनकर, दीपक पुल्स, अर्जुन, शिबा बिष्ट, गणेश मर्तोलिया, दीपक थापा, लोकेश बिष्ट सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
हल्द्वानी ने जीती कुमाऊँ विवि की महिला व पुरुष वर्ग की टेबल टेनिस प्रतियोगिता
नैनीताल। नैनीताल जनपद के राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में कुमाऊँ विश्वविद्यालय की दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस की पुरुष एवं महिला वर्ग की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। दोनों वर्गों में एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी की टीम विजेता और डीएसबी परिसर की टीम उप विजेता रही।
प्रतियोगिता के महिला वर्ग में कुमाऊँ विवि से संबद्ध एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी, डीएसबी परिसर नैनीताल और चन्द्रावती तिवारी आदर्श महिला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर की 12 एवं पुरुष वर्ग में 5 परिसर-महाविद्यालयों के 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
आयोजन में प्राचार्य प्रो. नवीन भगत, आयोजन सचिव डा. सत्यनंदन भगत, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा, डा. आलोक पांडे, प्रो. अंजली पुनेरा, डा. सुनीता बिष्ट, डा. भावना जोशी, डा. विनोद उनियाल, डा. बिंदिया राही सिंह, प्रखर विष्ट, अर्जुन कुमार, रमेश कुमार, भावना दुम्का, महेन्द्र नेगी, गोधन सिंह, सुंदर जोशी व राजा आदि ने प्रमुख रूप से योगदान दिया।
टेबल टेनिस प्रतियोगिता की विजेता हल्द्वानी की टीम पुरस्कार प्राप्त करती हुई।
36वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में आयोजक सरस्वती विहार का दमदार प्रदर्शन (The Day dedicated to Competitions in Nainital)
नैनीताल। पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैनीताल में आयोजित विद्या भारती की 36वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में दूसरे दिन भी कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। इनमें आयोजक विद्यालय के छात्र हिमांशु कुमार ने अंडर-19 व्यक्तिगत तीरंदाजी स्पर्धा में और विद्यालय की टीम ने अंडर-19 की टीम स्पर्धा में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी स्पर्धा में मानिक सिद्धू ने द्वितीय और वृंदावन बृज प्रांत के रुश्तम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर-19 के बालिका वर्ग में ब्रज प्रांत मथुरा की नीवी ने प्रथम, योगिता ने द्वितीय और अभव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर-14, 17, और 19 तथा बालिका वर्ग के अंडर-14 और 19 बालक वर्ग में मेरठ प्रांत ने, अंडर-17 बालक वर्ग में उत्तराखंड प्रांत के पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
तीरंदाजी और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में खेलते खिलाड़ी।
द्वितीय सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाओं का परीक्षाफल घोषित (The Day dedicated to Competitions in Nainital)
नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय ने रविवार को शैक्षणिक सत्र 2024 में पंजीकृत विद्यार्थियों की नई शिक्षा नीति पाठ्यक्रम के अंतर्गत बीए, बीएससी व बीकॉम द्वितीय वर्ग की मुख्य परीक्षा का परीक्षाफल घोषित कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा की ओर से बताया गया है कि इन परीक्षाओं में कुल 16,264 परीक्षार्थियों में 15018 यानी 92.33 परीक्षार्थी उत्तीर्ण एवं 605 अनुत्तीर्ण हुए हैं, जबक 641 का परीक्षाफल रोका गया है। (The Day dedicated to Competitions in Nainital)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (The Day dedicated to Competitions in Nainital, Nainital News, Competitions, Exams, Exam Results, Competitions in Nainital, Nainital, Dahi Handi, Teble Tenis, Archery, Fancy Dress Competition, Shri Krishna Janmashtami, Badminton,)