बीते 24 घंटों में गैस सिलेंडर विस्फोटों सहित भयावह आग की 3 घटनाओं ने उत्तराखंड में किया भारी नुकसान

नवीन समाचार, श्रीनगर गढ़वाल, 17 जनवरी 2025 (Three Incidents of Horrific Fire in Uttarakhand)। सर्दियों के मौसम के बीच उत्तराखंड में बीते 24 घंटों में भयावह आग की 3 घटनाएं हुई हैं, और इनसे भारी नुकसान हुआ है। पहली घटना मलेथा में हुई है। यहाँ निर्माणाधीन रेलवे परियोजना के तहत हुई गैस सिलेंडर विस्फोट से मजदूरों अस्थायी आवासों में भीषण आग लग गई, और वे पूरी तरह जलकर राख हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहाँ सिलेंडर ब्लास्ट से अस्थायी आवास आग की चपेट में आ गये। विस्फोट इतना जोरदार था कि वहां मौजूद लोग और मवेशी घबराकर भागने लगे। आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई दिया। घटना की सूचना पर दमकल विभाग और स्थानीय लोगों ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इन अस्थायी आवासों में लगभग 34 कर्मचारी रहते थे। संयोग से घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। फिर भी इस घटना ने निर्माणाधीन रेलवे प्रोजेक्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं।
देहरादून में फर्नीचर की दुकान में लगी आग
नवीन समाचार, देहरादून, 17 जनवरी 2025। दूसरी घटना थाना बसंत विहार क्षेत्र अंतर्गत जीएमएस रोड पर एक फर्नीचर की दुकान में हुई। यहाँ अचानक लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। लकड़ी का सामान होने के कारण आग तेजी से फैल गई। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की दो गाड़ियों और टीम की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग से फर्नीचर की दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकान के पास स्थित एक जिम तक आग फैल गई, लेकिन दमकलकर्मियों ने समय रहते जिम का सामान बचा लिया। अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र के अनुसार प्रथम दृष्टया आग का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है।
अस्कोट में गैस सिलेंडर में विस्फोट से पांच तोला सोने के गहने, दो लाख रुपये नकद, कपड़े, राशन सहित पूरा सामान नष्ट
नवीन समाचार, पिथौरागढ़, 17 जनवरी 2025। वहीं तीसरी घटना पिथौरागढ़ जनपद केअस्कोट के हरिपुर गांव में हुई। इस घटना में 90 वर्षीय तुलसी देवी के मकान में लगी आग से पूरा घर जलकर राख हो गया। आग के दौरान घरेलू गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे नुकसान और बढ़ गया। घटना में पांच तोला सोने के गहने, दो लाख रुपये नकद, कपड़े, राशन सहित पूरा सामान नष्ट हो गया।
रेडक्रास सोसायटी और अन्य सामाजिक संस्थाएं पीड़ित परिवार को मदद उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही हैं। तुलसी देवी ने बताया कि घटना के समय वह अकेली थीं, जबकि परिवार के अन्य सदस्य खेतों में काम कर रहे थे। आग ने दो अन्य मकानों को भी आंशिक रूप से क्षति पहुंचाई।
आग लगने की घटनाओं से सबक आवश्यक (Three Incidents of Horrific Fire in Uttarakhand)
तीनों घटनाओं ने आग से सुरक्षा उपायों और सतर्कता की आवश्यकता को उजागर किया है। सिलेंडर विस्फोटों और शॉर्ट सर्किट से हो रहे नुकसान को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है। विशेषज्ञों ने अग्निशमन व्यवस्थाओं और उपकरणों की बेहतर उपलब्धता पर जोर दिया है। (Three Incidents of Horrific Fire in Uttarakhand)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Three Incidents of Horrific Fire in Uttarakhand, Uttarakhand News, Agnikand, Fire, Maletha Agnikand, Dehradun News, Pithauragarh News, Askot News, Fire Accidents, Gas Cylinder Blast, Construction Safety, Furniture Shop Fire, Railway Project Accident, Uttarakhand News, Disaster Management, Short Circuit Fire, Fire Safety Measures, Pithoragarh Fire Incident, Emergency Response, Uttarakhand Rail Project, Social Support, Firefighting Efforts, Property Damage, In the last 24 hours, 3 incidents of horrific fire including gas cylinder explosions caused huge damage in Uttarakhand, Cylinder Burst At Maletha Train Project)