उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.5 करोड़ यानी 25 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

नवीन समाचार-समाचार नये दृष्टिकोण से

Uttarakhand's Oldest, No.1, Most Reliable, Leading News Website

नैनीताल में जल भराव रोकने के लिये डीएम ने दिये वृहद सफाई अभियान चलाने के निर्देश, नालों में अतिक्रमण पर लगेंगे लाल निशान…

-बारिश से बेहाल नैनीताल के तल्लीताल-मल्लीताल में जलभराव से निपटने को जिलाधिकारी ने उठाया बड़ा कदम, चोक नालों को साफ किया जाएगा
-डस्टबिनों से नियमित कूड़ा न उठाने व नालों में कचरा फेंकने वालों के विरुद्ध भी दण्डात्मक कार्यवाही होगी
-अभियान में लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी (To prevent water logging-DM given instructions)

नवीन समाचार, नैनीताल, 9 जुलाई 2025 । नैनीताल नगर में लगातार हो रही मानसूनी वर्षा के कारण तल्लीताल व मल्लीताल क्षेत्र में जलभराव और नालों से झील में कचरा जाने की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका, सिंचाई, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग, व्यापार मंडल व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ आपात बैठक की।

25d30309457bbb4f088ae4448cf36193 1935997507सभी वार्डों में सोमवार से वृहद सफाई अभियान चलाने के निर्देश 

बैठक में जिलाधिकारी ने जलभराव की समस्या के तात्कालिक व दीर्घकालिक समाधान के लिए ठोस निर्देश देते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को आदेशित किया कि सोमवार से प्रत्येक दिन 15 वार्डों में वृहद सफाई अभियान चलाया जाए।

एसडीएम के नेतृत्व में गठित टीमें करेंगी अभियान की निगरानी (To prevent water logging-DM given instructions)

अभियान की निगरानी उप जिलाधिकारी नैनीताल के नेतृत्व में गठित टीमें करेगी, जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारी भी सम्मिलित रहेंगे। टीम नालों में अतिक्रमण चिह्नित कर ड्रोन व जीपीएस से सर्वेक्षण कर रेड मार्किंग करेगी तथा मौके पर ही चोक नालों को साफ किया जाएगा। अभियान के लिए वार्डवार कैलेंडर और वाट्सएप समूह भी बनाया गया है।

वर्षा जल को अवैध रूप से सीवर से जोड़ने वाले भवन स्वामियों व होटल संचालकों के चालान किये जाएंगे

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वर्षा जल को अवैध रूप से सीवर से जोड़ने वाले भवन स्वामियों व होटल संचालकों के चालान किए जाएं। साथ ही डस्टबिनों से नियमित कूड़ा न उठाने व नालों में कचरा फेंकने वालों के विरुद्ध भी दण्डात्मक कार्यवाही हो। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अभियान में लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

बैठक में उप जिलाधिकारी नवाजिश खलिक, अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा, लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता डीडी सती, व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों व पालिका सभासदों सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

नैनीताल जनपद में बारिश से 1 राज्य मार्ग सहित 6 मार्ग बंद (To prevent water logging-DM given instructions)

62133a87acfd3a7ddae2d1a058dc0283 1069009581नैनीताल। जिला व मंडल मुख्यालय में बुधवार को लगातार दूसरे दिन बारिश का क्रम जारी रहा। जनपद के अन्य क्षेत्रों में भी कहीं अधिक तो कहीं बारिश जारी है। बारिश के कारण जनपद में 1 राज्य मार्गों-रामनगर भंडारपानी सहित 6 मार्ग मलबा आने से हो गये हैं। बंद मार्गों में देवीपुरा सौड़, फतेहपुर-बेल, देवली महतोली, हरीशताल तथा खुजेटी-भौनरा मार्ग भी शामिल हैं। व काठगोदाम हैड़ाखान साननी सिमलिया बैंड, अमृतपुर बानना व हैड़ाखान धाम पहुंच मार्ग भी बंद हुए थे, लेकिन उन्हें खोल दिया गया है। अन्य किसी भी नुकसान का समाचार नहीं है।

वहीं बीते 24 घंटों में हुई बारिश की बात करें तो जनपद में सर्वाधिक 96 मिमी बारिश हल्द्वानी में, 70 मिमी बारिश नैनीताल में और रामनगर में 14.6 मिमी बारिश हुई है और बुधवार को भी पूरे जनपद में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। पर्यटन नगरी नैनीताल में बारिश के साथ कोहरा मनमोहक प्राकृतिक दृश्य उत्पन्न कर रहा है।

यह भी पढ़ें :  🗞️“सेवा चाहिए, सुविधा नहीं”: कर्नल कोठियाल ने ठुकराई ₹24 लाख की सरकारी सुविधाएं

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (To prevent water logging-DM given instructions, Nainital Rain Update, Nainital Waterlogging Issue, Nainital Drain Cleaning Drive)

Leave a Reply


Warning: Attempt to read property "ID" on array in /home/u144251023/domains/navinsamachar.com/public_html/wp-content/plugins/jetpack/modules/subscriptions/subscribe-modal/class-jetpack-subscribe-modal.php on line 241