पर्यटक घटे, पर सप्ताहांत पर प्रतिबंध जारी, भारी वाहनों की आवाजाही-स्टंटबाजों पर पुलिस की सख्ती और कैंचीधाम के लिए शटल सेवा जारी…

पर्यटकों की भीड़ के दृष्टिगत यातायात नियंत्रण के लिए नई योजना लागू, शटल सेवा से भेजे जाएंगे कैंचीधाम के यात्री (Tourists decreased-but weekend restrictions cont)
नवीन समाचार, नैनीताल, 5 जुलाई 2025। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में पर्यटन के घटने के बाद भी सप्ताहांत के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु नैनीताल पुलिस के द्वारा विशेष डायवर्जन व प्रतिबंध योजना लागू की गई है। जनपद मुख्यालय में पर्यटकों की संख्या में अपेक्षाकृत कमी आई है, फिर भी संभावित भीड़ व दबाव को दृष्टिगत रखते हुए यह व्यवस्था की जा रही है।
यह रहेगी व्यवस्था
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कैंचीधाम में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण यहां आने वाले पर्यटकों के वाहनों को भवाली स्थित सेनेटोरियम में खड़ा कर शटल सेवा के माध्यम से भेजा जाएगा। इसी क्रम में दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक सामान्य भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। आवश्यक वस्तुओं जैसे फल, सब्जी, ईंधन, गैस, दूध आदि की आपूर्ति में लगे वाहनों की आवाजाही भी शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी।
ऐसे रोके जाएंगे बड़े वाहन
इस दौरान कालाढूंगी मार्ग से पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाने वाले भारी वाहनों को हल्द्वानी के ऊंचापुल तिराहा से चौफला चौराहा व चंबल पुल तिराहे के मध्य, गौलापार मार्ग पर गौलापुल से पहले आरटीओ फिटनेस केंद्र के सामने, चोरगलिया मार्ग पर कुँवरपुर तिराहा व खेड़ा चौराहा के मध्य रोका जाएगा। इसी तरह अल्मोड़ा व बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर आने वाले भारी वाहनों को भवाली मस्जिद तिराहा व नंबर 1 बैंड ज्योलीकोट के बीच तथा भीमताल-मुक्तेश्वर से आने वाले वाहनों को सलड़ी चौकी अथवा अमृतपुर में रोके जाने की व्यवस्था की गई है।
सड़कों पर स्टंट कर रहे युवकों पर नैनीताल पुलिस की सख्ती (Tourists decreased-but weekend restrictions cont)
सप्ताहांत के चलते सैलानी और पर्यटक युवक सड़कों पर हुड़दंग व स्टंट कर रहे हैं, जिससे ना केवल उनकी स्वयं की बल्कि दूसरों की जान को भी खतरा हो रहा है। नैनीताल पुलिस द्वारा इन घटनाओं पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है।
तल्लीताल थाना प्रभारी रमेश बोरा और ज्योलीकोट चौकी प्रभारी श्याम सिंह बोरा द्वारा जारी सूचना के अनुसार, ज्योलीकोट मार्ग पर चलती कार से बाहर निकलकर स्टंट करने वाले दो युवकों की पहचान कर उनके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। दोनों युवक – उमर अब्दुल्ला पुत्र मुनब्बर निवासी मुरादाबाद और निखिल कुमार पुत्र महेंद्र कुमार निवासी गेठिया को चेतावनी देते हुए परामर्श दिया गया, जिस पर दोनों ने भविष्य में ऐसा न करने की बात कहते हुए माफी मांगी।
पुलिस द्वारा बीते 24 घंटों में यातायात नियमों के उल्लंघन पर 296 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर 97 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इसके साथ ही आठ वाहन सीज किए गए हैं, तथा 11 चालकों के चालक अनुमति पत्र निरस्त करने की संस्तुति भेजी गई है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Tourists decreased-but weekend restrictions cont, Nainital Traffic Restrictions, Weekend Vehicle Ban Uttarakhand, Heavy Vehicle Movement Ban)