नैनी झील में सैलानी फिर करने लगे स्टंट, हुई जमकर मारपीट

नवीन समाचार, नैनीताल, 6 अप्रैल 2025 (Tourists did Stunts again in Naini lake-Fighting)। बीते कुछ वर्षों से सरोवरनगरी नैनीताल आने वाले कुछ सैलानी जैसे यहां कुछ अच्छा देखने नहीं वरन अपने बुरे संस्कारों के प्रदर्शन, उत्श्रृंखलता, उद्दंडता और अपने अहम को दिखाने के लिये आने लगे हैं। खासकर इधर इसी वर्ष नैनी झील में नौकायन के दौरान सैलानियों के द्वारा नैनी झील में स्टंट कर अपनी जान जोखिम में डालने की पूर्व में दो घटनाएं हो चुकी हैं। जबकि रविवार को हुई ऐसी ही घटना के बाद नगर में सैलानियों व नौका चालकों द्वारा अन्य लोगों के बीच मारपीट की घटना भी हुई है, और मामला पुलिस कोतवाली तक भी पहुंचा है। देखें संबंधित वीडिओ :
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को रामनवमी के दिन कुछ सैलानी नयना देवी मंदिर के निकट नैनी झील में लाइफ जैकेट उतारकर और खड़े होकर स्टंट करते हुए वीडियो बना रहे थे। इस पर नौका चालकों ने उन्हें टोका तो वह अभद्रता पर उतर आये। इसके बाद जब वह झील के किनारे आये तो अभद्रता पर उतर आये।
इसके बाद नौका चालकों व सैलानियों तथा अन्य लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। इससे नयना देवी मंदिर में चल रहा कन्या पूजन भी प्रभावित हुआ और नन्ही बच्चियां भी विचलित नजर आयीं। ऐसे में नयना देवी मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को पुलिस कोतवाली जाने की सलाह दी एवं स्वयं भी पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के 4 लोगों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत कानूनी कार्रवाई की।
जल पुलिस एवं सीसीटीवी को सक्रिय किये जाने की आवश्यकता (Tourists did Stunts again in Naini lake-Fighting)
नैनीताल। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिये नैनी झील के आसपास पूर्व में सक्रिय रही जल पुलिस को एक बार फिर सक्रिय किये जाने और सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय किये जाने की आवश्यकता है, ताकि नाविकों या किसी अन्य को ऐसे मौकों पर हस्तक्षेप न करना पड़े, वरन पुलिस कार्रवाई करे। गौरतलब है कि जहां पर घटना हुई, वहीं पर जल पुलिस का बूथ मौजूद है। (Tourists did Stunts again in Naini lake-Fighting)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Tourists did Stunts again in Naini lake-Fighting, Nainital News, Stunt in Naini Lake, Naini lake, Marpeet, fierce fighting, Fighting, Tourists started doing Stunts again in Naini lake, fierce fighting took place, Nainital Tourism, Naini Lake, Tourist Misbehavior, Boating Stunts, Ramnavami Incident, Boatmen Vs Tourists, Naina Devi Temple, Public Safety, Tourist Violence, CCTV Surveillance, Water Police, Nainital News, Tourist Discipline, Tourist Rules, Nainital Crowd Management, Lake Safety, Boatmen Safety, Nainital Police Action, Uttarakhand Tourism, Tourist Conduct, Jal Police,)








सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.