निकाय चुनाव के दौरान एक दु:खद दुर्घटना : चुनावी बैनर उतार रहे 26 वर्षीय युवक की बिजली की लाइन की चपेट में आने से मौत

नवीन समाचार, देहरादून, 23 जनवरी 2025 (Tragic accident during Civic Election-Youth Died)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के भानियावाला क्षेत्र में निकाय चुनाव के दौरान एक दुखद दुर्घटना में एक 26 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई। यह घटना दुर्गा चौक के पास सुबह लगभग 10 बजे हुई, जब मनोज पंवार नाम का युवक छत से चुनावी बैनर उतार रहा था। इस दौरान 33 केवी बिजली की लाइन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
तेज धमाके के साथ लगा करंट
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज पंवार निवासी अठुरवाला छत की दूसरी मंजिल पर चढ़कर प्रत्याशी का बैनर उतार रहे थे। छत का एक कोना 33 केवी की बिजली लाइन के संपर्क में था। जैसे ही उन्होंने बैनर उतारने का प्रयास किया, तेज धमाके के साथ करंट लगा और मनोज छत पर गिर पड़े। घटना के तुरंत बाद, मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को बुलाया। मनोज को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) डोईवाला ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की (Tragic accident during Civic Election-Youth Died)
चौकी प्रभारी सुमित चौधरी ने बताया कि दुर्घटना का मुख्य कारण बिजली की लाइन की चपेट में आना था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। इस दुर्घटना से स्थानीय निवासियों में शोक की लहर है। मनोज पंवार के असामयिक निधन ने क्षेत्र के लोगों को गहरे दु:ख में डाल दिया है। यह घटना सुरक्षा के प्रति लापरवाही के परिणामस्वरूप हुई, जिससे बिजली लाइनों के पास सावधानी बरतने की आवश्यकता फिर से स्पष्ट हुई है। (Tragic accident during Civic Election-Youth Died)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Tragic accident during Civic Election-Youth Died, Dehradun News, Civic Election, Electric Current, Maut, Accidental Death, Nikay Chunav, Tragic Accident, Current, A tragic accident during the civic elections, A 26-year-old youth died after coming in contact with an electric line while taking down an election banner, Youth Died due to electric Current by 33 KV line While taking down candidate’s banner,)