नैनीताल जनपद में 2 निरीक्षकों सहित 28 पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण…

-मल्लीताल कोतवाली के कोतवाल बदले, मलिक की जगह लेंगे पंत
नवीन समाचार, नैनीताल, 7 फरवरी 2025 (Transfer of 28 Police Officers in Nainital Distt)। नैनीताल जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद में 2 निरीक्षकों व 26 उप निरीक्षकों के स्थानांतरण कर लिये हैं। यह स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। बड़ी बात यह कि जिला मुख्यालय के मल्लीताल कोतवाल बदल दिये गये हैं। यह भी देखें : नशे पर अपने बयान को लेकर वायरल हुए नैनीताल के एसएसपी
इनके हुए स्थानांतरण (Transfer of 28 Police Officers in Nainital Distt)
आदेशों के अनुसार निरीक्षक उमेश कुमार मलिक को प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल से प्रभारी निरीक्षक भवाली, निरीक्षक हेम चंद्र पंत को प्रभारी साइबर सेल से प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल, उप निरीक्षक मनोज सिंह नयाल को वरिष्ठ उप निरीक्षक द्वितीय थाना रामनगर से प्रभारी चौकी मंडी भेजा गया है।
प्रेम राम विश्वकर्मा को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना भवाली से वरिष्ठ उप निरीक्षक द्वितीय थाना रामनगर, अनिल कुमार को प्रभारी चौकी देखरेख थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी भोटियापड़ाव, गौरव जोशी को प्रभारी चौकी हल्दुचौड़ से थाना हल्द्वानी, शंकर नयाल को थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी हल्दूचौड़, जगदीप नेगी को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी टीपी नगर, भूपेंद्र मेहता को प्रभारी चौकी मंगोली से प्रभारी चौकी मेडिकल, विजय कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी मंगोली, मौ. आसिफ खान को थाना भवाली से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना भवाली बनाया गया है।
रमेश पंत को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी ओखलकांडा, सुशील जोशी को पुलिस लाइन से थाना बनभूलपुरा, वीरेंद्र चंद को थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी आरटीओ, अविनाश मौर्य को प्रभारी चौकी ज्योलीकोट से प्रभारी चौकी आम्रपाली, श्याम सिंह बोरा को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी ज्योलीकोट और सादिक हुसैन को थाना भवाली से थाना रामनगर, कृपाल सिंह को प्रभारी चौकी हैड़ाखान से प्रभारी चौकी हीरानगर, देवेंद्र राणा को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी हैड़ाखान, नीरज चौहान को थाना रामनगर से थाना बनभूलपुरा, जगवीर सिंह को पुलिस लाइन से थाना बनभूलपुरा की जिम्मेदारी दी गई है।
बलवीर राणा को प्रभारी चौकी कुंवरपुर से प्रभारी चौकी उच्च न्यायालय, महिला उप निरीक्षक रेनू सिंह को पुलिस लाइन से थाना हल्द्वानी, बबीता को पुलिस लाइन से थाना तल्लीताल, सिमरन को थाना भीमताल से थाना हल्द्वानी व निधि शर्मा को थाना बनभूलपुरा से थाना कालाढूंगी व अपर उप निरीक्षक विजय राणा को पुलिस लाइन से थाना चोरगलिया और आशा शर्मा को पुलिस लाइन से थाना हल्द्वानी स्थानांतरित किया गया है। (Transfer of 28 Police Officers in Nainital Distt)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Transfer of 28 Police Officers in Nainital Distt, Nainital News, Police Transfers, Police Transfer, Nainital, Inspector, Sub Inspector, Crime Branch, Law Enforcement, District Police, SSP Nainital, Police Station, Cyber Cell, Chowki Incharge, Uttarakhand Police, Police Administration, Crime Prevention, Law and Order, IPS Officer, Transfer of 28 police officers including 2 inspectors in Nainital District,)