April 19, 2024

उत्तराखण्ड परिवहन निगम के कर्मचारियों को कई तोहफे

0

उत्तराखंड परिवहन निगम की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़  in Hindi - Zee News Hindiनवीन समाचार, देहरादून, 1 मार्च 2023। उत्तराखण्ड परिवहन निगम के कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। अब उन्हें 34 प्रतिशत की जगह 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। इसके अलावा निगम पर्वतीय मार्गो के लिए डीजल से चलने वाले 60 एवं बीएस-5 मॉडल की 40 यानी कुल 100 बसें खरीदी जाएंगी। बुधवार को निगम के निदेशक मण्डल की निगम के अध्यक्ष आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में हुई 33वीं बैठक में यह निर्णय लिए गए। यह भी पढ़ें : युवती को लड़कों के साथ जाना पड़ा भारी, कर दिया सामूहिक दुष्कर्म

इसके अलावा बैठक में निगम के नियमित कार्मिकों को पुनरीक्षित मकान किराये भत्ते की दर में संशोधन के अनुरूप संशोधित दरें लागू किये जाने की सहमति प्रदान की गयी तथा अग्रेत्तर कार्यवाही हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित किये जाने तथा निगम में कार्यरत संविदा, वाह्यस्रोत, विशेष श्रेणी चालकों-परिचालकों की आधार दरों में 10 प्रतिशत की वृद्धि किये जाने तथा समस्त कार्मिकों को पोस्ट आफिस के माध्यम से दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराने, दुर्घटना में मृत्यु, पूर्ण विकलांग एवं स्थायी रूप से आंशिक विकलांग होने की दशा मे कार्मिकों व उनके आश्रितों को इस बीमा योजना के तहत 10 लाख रूपये की धनराशि का भुगतान करने के निर्णय भी लिये गये। यह भी पढ़ें : अब कोचिंग इंस्टिट्यूट संचालक शिक्षक ने 11वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा का किया यौन उत्पीड़न…

बैठक में निगम के सचिव अरविन्द हयांकी, नियोजन विभाग के अपर सचिव मेजर योगेन्द्र यादव, डा। इकबाल अहमद अपर सचिव वित्त विभाग, एवं रोहित मीणा प्रबन्ध निदेशक उत्तराखण्ड परिवहन निगम के अतिरिक्त उत्तराखण्ड परिवहन निगम बोर्ड के अन्य निदेशक मौजूद रहे। डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में पिछले 12 दिनों से चल रही निजी बस आपरेटरों की हड़ताल वापस

सरकार को दो सप्ताह में कार्यवाही करने को कहा 

नवीन समाचार, नैनीताल, 31 जुलाई 2018। उत्तराखंड में पिछले 12 दिनों से चल रही निजी बस आपरेटरों की हड़ताल वापस हो गयी है। आज बस आपरेटरों की और से उत्तराखंड हाईकोर्ट में यह घोषणा की गयी। हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है कि सरकार दो सप्ताह के अंदर हड़ताली बस आपरेटरों की मांगों पर कार्यवाही करे। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा, युकां कार्यकर्ताओं ने निभाई परिपाटी, युवाओं ने दोहराईं मांगें…

वहीं निजी बस ऑपरेटरों के समर्थन में आज से ही हड़ताल पर गए टैक्सी एसोसिएशन ने भी हड़ताल से वापस आने की घोषणा कर दी है। नैनीताल टैक्सी ट्रेवल एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज जोशी ने इसकी घोषणा की। उल्लेखनीय है कि टैक्सियों की एक दिन की हड़ताल से ही मंगलवार को नैनीताल मुख्यालय में परेशानी की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। स्कूलों को बच्चों को ले जाने वाली टैक्सियों के भी हड़ताल में शामिल हो जाने से अभिभावकों को अपने वाहनों से स्कूल छोड़ना व लाना पड़ा। इस कारण नगर के प्रमुख स्कूलों के राजभवन मार्ग पर दोनों समय वाहनों का जबर्दस्त जाम लगा रहा, और अभिभावक जाम में फंसे रहे। वहीं कई शिक्षक एवं बच्चे भी देर से स्कूल पहुँच पाये।

उल्लेखनीय है कि किराया बढ़ाने के साथ ही पुलिस ज्यादतियों के खिलाफ प्रदेश भर के निजी बस आपरेटर पिछले 12 दिनों से पूरे प्रदेश में हड़ताल पर थे। हड़ताल में कुमाऊं मोटर्स आनर्स यूनियन, गढ़वाल मोटर्स आनर्स यूनियन, कुमाऊं आदर्श मोटर समिति व गढ़वाल मोटर्स यूजर के साथ ही आल इंडिया ट्रांसपोर्ट यूनियन शामिल थी। इसके अलावा उत्तराखंड टैक्सी यूनियन भी आज से बस आपरेटरों के समर्थन में हड़ताल पर चले गये थे।

हड़ताली बस आपरेटरों की मांग थी कि सरकार उनका किराया नहीं बढ़ा रही है। रोडवेज के समान उनका किराया बढ़ाया जाए। इसके अलावा पुलिस व आरटीओ निजी बस आपरेटरों को ओवरलोडिंग में चालान कर रहे हैं, तथा बस चालकों का लाइसेंस व परमिट भी निरस्त कर रहे हैं। कोर्ट ने मामले को सुनने के बाद सरकार को निर्देश दिये कि सरकार निजी बस आपरेटरों की मांगों पर दो सप्ताह में कार्यवाही करे।

बस आपरेटरों से कहा है कि बस आपरेटर एक सप्ताह के अंदर सरकार को अपना प्रस्ताव सौंपे। इसके साथ ही हड़ताल पर जाने वाली मुख्य बस आपरेटर कुमाऊं मोटर्स आनर्स यूनियन ने कोर्ट को एक घंटे के अंदर हड़ताल वापस लेने की अंडर टेकिंग दे दी। इसके अलावा कोर्ट ने हड़ताल को सहयोग करने वाले निजी बस आपरेटरों जीएमओयू, आदर्श मोटर्स समिति व आल इंडिया ट्रांसपोर्ट यूनियन को नोटिस जारी किया है। डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला