दो 17 वर्षीय नाबालिग छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में हुईं गायब, तीन दिनों कुछ पता नहीं चल रहा….

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 7 अप्रैल 2025 (Two 17Year old Minor Girls Missing in Suspicious)। कुमाऊं मंडल के दो अलग-अलग जनपदों में नाबालिग छात्राओं के लापता होने की घटनाओं ने एक बार नाबालिग किशोरियों के प्रति चिंता बढ़ा दी है। हल्द्वानी और पिथौरागढ़ से तीन दिनों के भीतर दो 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई हैं। परिजनों ने स्थानीय थानों में शिकायत दर्ज कराकर छात्राओं की शीघ्र सकुशल बरामदगी की मांग की है। दोनों ही प्रकरणों में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर खोज एवं बचाव अभियान आरंभ कर दिया है।
हल्द्वानी से लापता हुई 17 वर्षीय छात्रा
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रथम घटना नैनीताल जनपद के हल्द्वानी नगर की है। यहां बनभूलपुरा थाना क्षेत्र की 17 वर्षीय छात्रा गत 4 अप्रैल को प्रातः लगभग 10:30 बजे विद्यालय जाने हेतु घर से निकली थी, किंतु विद्यालय से वापस नहीं लौटी। परिजनों के अनुसार, छात्रा अपने साथ मोबाइल फोन भी लेकर गयी थी, जो उसी दिन से बंद है। जब देर सांय तक छात्रा घर नहीं लौटी तो परिजनों ने नातेदारों और परिचितों के यहां उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया।
छात्रा के पिता ने 6 अप्रैल को बनभूलपुरा थाने में शिकायत दर्ज करायी, जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच आरंभ की। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि छात्रा की मोबाइल लोकेशन की जानकारी प्राप्त की जा रही है। साथ ही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस टीम द्वारा गहनता से प्रयास किये जा रहे हैं और शीघ्र ही छात्रा की खोज कर ली जायेगी।
पिथौरागढ़ से भी नाबालिग छात्रा लापता
दूसरी घटना सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से है। यहां एक ग्रामीण क्षेत्र से 17 वर्षीय छात्रा बीते 4 अप्रैल को बाड़ेछीना क्षेत्र में स्थित विद्यालय से टीसी (स्थानांतरण प्रमाण पत्र) लेने हेतु गई थी, किंतु इसके उपरांत वह वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने छात्रा के नातेदारों और परिचितों के यहां संपर्क साधा, किंतु छात्रा की कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
थानाध्यक्ष विजय नेगी ने बताया कि छात्रा के पिता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर 6 अप्रैल को गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि विभिन्न माध्यमों से छात्रा की खोज की जा रही है। निकटवर्ती क्षेत्रों में पूछताछ के साथ ही तकनीकी माध्यमों से छात्रा की अंतिम लोकेशन का पता लगाया जा रहा है।
दोनों घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में चिंता
दोनों ही घटनाओं को लेकर स्थानीय नागरिकों में चिंता और असुरक्षा की भावना देखी जा रही है। परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि छात्राओं की खोज हेतु शीघ्र ठोस कदम उठाये जायें तथा जिम्मेदार लोगों की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि छात्राओं की शीघ्र बरामदगी हेतु टीमों को सक्रिय किया गया है और तकनीकी व पारंपरिक दोनों माध्यमों से खोज एवं बचाव अभियान जारी है।
पुलिस की अपील (Two 17Year old Minor Girls Missing in Suspicious)
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को इन दोनों छात्राओं से संबंधित कोई भी जानकारी हो, तो वह तत्काल निकटवर्ती थाना या पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित करें। यह जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। (Two 17Year old Minor Girls Missing in Suspicious)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Two 17Year old Minor Girls Missing in Suspicious, Nainital News, Haldwani News, Pithauragarh News, Missing, Gumshuda, Gayab, Two 17-year-old minor girls disappeared under suspicious circumstances, no trace of them for three days, Missing Girls, Minor Missing, Uttarakhand News, Haldwani News, Pithoragarh News, Banbhulpura Police, Missing Student, School Girl Missing, Girl Missing From Haldwani, Girl Missing From Pithoragarh, Child Safety, Police Investigation, CCTV Footage, Mobile Location Tracking, Family Seeks Help, Search Operation, Teen Girl Disappearance, Uttarakhand Police, Crime News Uttarakhand, News From Kumaon Division,)










सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.