नवीन समाचार, हरिद्वार, 13 मई 2023। जनपद में दो विवाहिताओं को उनके ससुरालियों द्वारा मारपीट कर घर से बाहर निकालने का मामला सामने आया है। पहला मामला जनपद के लक्सर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर गांव की एक महिला ने पुलिस को एक तहरीर देकर बताया कि चार साल पहले उसका निकाह पथरी थाना क्षेत्र के कासमपुर बुड्ढाहेडी गांव निवासी रिजवान के साथ हुई थी। यह भी पढ़ें : बड़ा राजनीतिक विश्लेषण: कर्नाटक विधान सभा चुनाव परिणाम का सबसे बड़ा संदेश, गांधी परिवार के लिए बजी खतरे की ‘जोर की घंटी’
निकाह के बाद उसके मायके वालों ने अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया था। इसके बावजूद निकाह के बाद से ही उसका शौहर रिजवान, सास मुनीबा, जेठ ईनाम और जेठानी नजमा उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करते आ रहे है। लोक लाज के चलते वह सब कुछ बर्दाश्त करती चली आ रही थी। लेकिन इधर बीती 6 मई को आरोपितों ने उसके साथ जमकर मारपीट की, और उसका शौहर उसे उसके मायके छोड़ कर चला गया। यह भी पढ़ें : भाजपा के लिए जरूरी थी कर्नाटक की हार
इस पर उसके सब्र का बांध टूट गया और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उसके शौहर समेत सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि विवाहिता के साथ उत्पीड़न के आरोप में तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जांच के अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह भी पढ़ें : ‘द हल्द्वानी स्टोरी’ पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान, धर्म-नाम छुपाकर लड़की से दुष्कर्म करने के आरोपित के मोबाइल में मिली कई लड़कियों के अश्लील वीडियो…
उधर, आईडीपीएल निवासी एक विवाहिता को पति और सास-ससुर ने दहेज में कार नहीं लाने पर घर से निकाल दिया। पीड़िता के साथ मारपीट भी की गई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला का विवाह वर्ष 2021 में जितेंद्र कुमार वर्मा निवासी वार्ड नंबर छह, मुखर्जी पार्क, जगाधरी, हरियाणा से हुआ था। यह भी पढ़ें : आईएससी-आईसीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में नैनीताल के बच्चों का जलवा, 97 फीसद से अधिक अंक
आरोप है कि शादी के बाद से ही जितेंद्र, ससुर पतालूराम और सास विमला देवी दहेज के लिए उत्पीड़न कर रहे थे। पुलिस ने शिकायत मिलने पर काउंसलिंग की तो पति ने माफी मांगी और पत्नी को ससुराल ले गया। लेकिन कुछ दिन सामान्य रहने के बाद फिर से पति व सास-ससुर ने दहेज के लिए उत्पीड़न शुरू कर दिया। पिछले वर्ष 2022 में बीमारी का इलाज कराने के बहाने पति उसे मायके छोड़ गया। काफी समय बाद संपर्क करने पर पति ने कार की रकम साथ लेकर आने की बात कही। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार: पूर्व भारतीय दृष्टिबाधित कप्तान ने नाबालिग लड़की को भगाकर बनाकर हवश का शिकार, पहले से था शादीशुदा भी
इधर, नामजद तहरीर पर पुलिस ने पति जितेंद्र वर्मा, ससुर पतालूराम और सास विमला देवी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।