नवीन समाचार, देहरादून, 23 सितंबर 2024 (UK Government gave benefit of DA to Employees)। उत्तराखंड सरकार ने राज्य के निगम, निकाय, प्राधिकरण और पंचायत कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की सौगात दी है। अब इन संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कार्मिकों को भी राज्य कर्मचारियों की तरह 4 प्रतिशत बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। यह लाभ 1 जनवरी 2024 से प्रभावी होगा, जिससे इन संस्थाओं के कर्मचारी भी राजकीय कर्मचारियों की तरह महंगाई भत्ते का भुगतान प्राप्त कर सकेंगे।
यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें
Toggleविकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृतियां भी दी हैं
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में विभिन्न विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृतियां दी हैं। चम्पावत जिले के पाटी ब्लॉक में छिनकाछिना-रौलमेल मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण और सुधारीकरण के लिए 531.68 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।
इसी प्रकार टिहरी गढ़वाल जिले के विधानसभा क्षेत्र धनोल्टी में राज्य योजना के तहत बंगशील-गोलधार मोटर मार्ग के डामरीकरण के लिए 314.54 लाख रुपये की मंजूरी मिली है। चमोली जिले के विधानसभा क्षेत्र थराली में न्याय पंचायत मुख्यालय उस्तोली को जोड़ने वाली सड़क के सुधारीकरण और डामरीकरण के लिए 581.23 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री धामी की घोषणा के अनुसार मनोली दबोली मोटर मार्ग का नाम शहीद सहायक कमांडेंट चारू चंद्र पाठक के नाम पर रखने की मंजूरी दी गई है। वहीं पंतनगर हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
रामपुर से काठगोदाम तक सड़क होगी 4 लेन (UK Government gave benefit of DA to Employees)
साथ ही एनएच-8 के तहत रामपुर से काठगोदाम तक 43.446 किमी से 93.226 किमी चार लेन निर्माण और एनएच-87 के तहत 54.500 से 61.300 किमी का संरेखण (रीअलाइनमेंट) के लिए डीपीआर तैयार करने हेतु कंसल्टेंट की नियुक्ति के लिए 24 लाख 92 हजार 067 रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
यदि आप त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं और चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका सहयोगी बने तो संपर्क करें 8077566792 अथवा 9412037779 पर। |
माना जा रहा है कि इन घोषणाओं से राज्य में विकास कार्यों को गति मिलेगी और निगम, निकाय, प्राधिकरण व अन्य स्वायत्तशासी संस्थाओं के कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। (UK Government gave benefit of DA to Employees)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(UK Government gave benefit of DA to Employees, Uttarakhand Government, DA, Uttarakhand government gavebenefit of 4 percent increased dearness allowance, to the state corporation, Body, Authority and Panchayat Employees,)
You must be logged in to post a comment.