उत्तराखंड में अनूठी पहल : अपने पहले कार्यक्षेत्र को गोद लेंगे आईएएस अधिकारी, जानिए इसके पीछे का उद्देश्य

नवीन समाचार, देहरादून, 21 मई 2025 (UK IAS Officers will Adopt Their First Work Area)। राज्य सरकार ने उत्तराखंड के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों को अपनी पहली तैनाती वाले कार्यक्षेत्र को गोद लेने का निर्देश जारी किया है। यह अनूठा कदम अधिकारियों को उनके शुरुआती कार्यकाल की याद दिलाने के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र में विकास को गति देने की दृष्टि से उठाया गया है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्य सचिव आनंदवर्धन द्वारा जारी आदेश में 40 आईएएस अधिकारियों की सूची जारी की गई है, जिन्हें अब उनके पहले कार्यक्षेत्र की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन करना होगा। साथ ही उन्हें वहां के विकास के लिए एक ठोस कार्ययोजना तैयार करनी होगी।
प्रमुख सचिव से लेकर अपर सचिव स्तर तक के अधिकारी शामिल
आदेश में बताया गया है कि राज्य सरकार के अधीन कार्यरत ऐसे अधिकारी जिनका ग्रेड पे 8700 या उससे अधिक है, वे इस योजना में शामिल किए गए हैं। यानी प्रमुख सचिव, सचिव, अपर सचिव जैसे वरिष्ठ अधिकारी। यदि किसी एक कार्यक्षेत्र में एक से अधिक अधिकारियों की पहली तैनाती रही है, तो वे क्रमशः अपनी दूसरी या तीसरी तैनाती वाले क्षेत्र को गोद ले सकते हैं।
इन बिंदुओं पर होगा कार्य
आदेश के अनुसार, अधिकारियों को अपने पहले कार्यक्षेत्र में उनकी नियुक्ति के समय से अब तक हुए बदलावों की पूरी रिपोर्ट तैयार करनी होगी। साथ ही, निम्नलिखित बिंदुओं पर भी कार्य किया जाएगा—
-
सीएसआर (कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) व अन्य संसाधनों के माध्यम से सामाजिक-आर्थिक विकास की योजना बनाना।
-
स्वयंसेवी संगठनों, सिविल सोसाइटी व स्थानीय नागरिकों के सहयोग से विकास कार्यों को क्रियान्वित करना।
-
जिला योजना, रांची सेक्टर तथा वित्त आयोग द्वारा आवंटित धनराशि का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करना।
विकास की समीक्षा और भविष्य की योजना (UK IAS Officers will Adopt Their First Work Area)
इस पहल के तहत अधिकारी अपने पहले कार्यक्षेत्र की प्रगति की समीक्षा कर सकेंगे, और बताएंगे कि वहां कितनी प्रगति हुई है तथा किन क्षेत्रों में अब भी सुधार की आवश्यकता है। इससे संबंधित जिले, तहसील या विकासखंड के लिए विकास की दिशा में ठोस योगदान सुनिश्चित किया जा सकेगा।
इस आदेश को राज्य सरकार की एक रणनीतिक पहल माना जा रहा है, जिसके माध्यम से वह न केवल अधिकारियों के अनुभव व भावना को उपयोग में लाना चाहती है, बल्कि राज्य के विभिन्न अर्ध-विकसित क्षेत्रों में योजनाबद्ध विकास को भी सुनिश्चित करना चाहती है। (UK IAS Officers will Adopt Their First Work Area)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(UK IAS Officers will Adopt Their First Work Area, Uttarakhand News, Government Order, IAS Officers, New Initiative, Unique initiative in Uttarakhand, IAS officers will adopt their first work area, IAS Officers Uttarakhand, First Posting Initiative, Uttarakhand Government Order, Administrative Reform India, Anand Vardhan IAS, CSR Development Uttarakhand, District Level Development, Civil Society Participation, Indian Bureaucracy News, Government Scheme Uttarakhand, First Posting Area Adoption, IAS Officers First Posting,
Socio Economic Development India, CSR Projects India, Uttarakhand Development Plan, IAS Officers Role in Development, Indian Administrative Service Reform, District Planning Uttarakhand, Uttarakhand News Today, Governance Reforms India, First Posting Scheme, Administrative Reforms, Development Plan, CSR Uttarakhand, Governance, Uttarakhand News Today, Governance Reforms India, First Posting Scheme, Administrative Reforms, Development Plan, CSR Uttarakhand, Governance, Administrative Reforms,)