‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 11, 2024

खुशखबरी: अगले 4 माह महत्वपूर्ण, यूकेएसएसएससी पुलिस, वन व सिचाई सहित कई विभागों में कर सकता है हजारों पदों पर भर्ती की प्रक्रिया

UKSSSC

नवीन समाचार, देहरादून, 1 सितंबर 2024 (UKSSSC start recruitment for thousands of Posts)। उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए अंतिम चौथाई में आ गये 2024 के अंतिम चार महीने बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। यूकेएसएसएससी यानी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग आगामी चार महीनों में हजारों पदों पर भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की तैयारी में है। इसके लिये विभिन्न विभागों से आयोग को कई अधियाचन प्राप्त हो चुके हैं, लेकिन फिलहाल आयोग तीन प्रमुख विभागों-वन विभाग, सिंचाई विभाग, और पुलिस विभाग पर केंद्रित है, जहां हजारों रिक्त पदों पर भर्ती होनी है।

Bharti Pariksha Exam, UKSSSC start recruitment for thousands of Posts, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोग को वन विभाग, सिंचाई विभाग, और पुलिस विभाग से अधियाचन प्राप्त हुये हैं। हालांकि, अधियाचन में कुछ बिंदुओं पर स्थिति स्पष्ट न होने के कारण आयोग ने तीनों विभागों के अधिकारियों को 2 सितंबर को आयोग के कार्यालय में बुलाया है। इसलिये इन विभागों में हजारों रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है। पुलिस विभाग में 2000 पदों पर पुलिस आरक्षी, वन विभाग में 600 वन आरक्षी और सिंचाई विभाग में 500 स्केलर व अन्य पदों पर भर्ती की जा सकती है।

जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया (UKSSSC start recruitment for thousands of Posts)

आयोग के सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सितंबर माह में भर्ती के लिए विज्ञप्ति निकालने की कोशिश कर रहा है। इसके लिये आयोग ने सभी जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए जल्द से जल्द विज्ञप्ति निकालने की योजना बनाई है। इसके अलावा, नवंबर और दिसंबर महीने तक विभिन्न पदों पर लिखित परीक्षाएं कराने की भी योजना है।

आयोग के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया ने बताया कि बड़ी संख्या में अधियाचन प्राप्त हुए हैं, और प्रयास किए जा रहे हैं कि दिसंबर तक परीक्षाएं कराई जाएं। इससे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल सकते हैं, जो उनके भविष्य के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। (UKSSSC start recruitment for thousands of Posts)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  (UKSSSC start recruitment for thousands of Posts, Employment News, Sarkari Naukari, Jobs, Employment, Uttarakhand News, Good news, UKSSSC, Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission, Recruitment for thousands of posts, Police, Forest, Irrigation Department, New Recruitment,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page