Crime Uttarakhand

फिर अस्पताल के पास मिला अविकसित मानव भ्रूण

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, देहरादून, 2 अप्रैल 2023। (Undeveloped human fetus found again near the hospital) एक बार फिर दून अस्पताल के पास झाड़ियों में एक नवजात मानव भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, ताकि, भ्रूण यहां फेंकने वालों पर कार्रवाई की जा सके। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह भी यहां एक ऐसी ही घटना हुई थी, जब एक युवती अस्पताल के शौचालय में नवजात बच्चा छोड़ गई थी। यह भी पढ़ें : दूसरी कक्षा का बच्चा अपनी अंग्रेजी की किताब पढ़कर मम्मी-पापा को बोलने लगा ‘अम्मी-अब्बू’, पिता ने डीएम से की शिकायत

इसके अलावा बीते माह दून अस्पताल के पास ही झाड़ियो में एक विकसित मादा भ्रूण मिला था। इस पर दून अस्पताल की क्लिप लगी हुई थी। माना जा रहा था कि महिला की डिलीवरी दून अस्पताल में हुई होगी। लेकिन, पुलिस को अब तक इस मामले में कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। यह भी पढ़ें : नाबालिग लड़की से शारीरिक संबंध बनाने के लिए रची ऐसी साजिश कि… शादी के बाद लड़की की अश्लील वीडियो भी वायरल कर दी….

इसी बीच रविवार को भी इस जगह से कुछ दूरी पर एक और भ्रूण मिलने से पुलिस सकते में आ गई। पुलिस टीम ने दून अस्पताल के और अन्य अस्पतालों में इसके संबंध में जानकारी जुटाना शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : राजमिस्त्री ने सीबीआई का फर्जी डीसीपी बनकर चली युवती से शादी करने की हैरतअंगेज चाल…

इंस्पेक्टर विद्याभूषण नेगी ने बताया कि यह अविकसित भ्रूण है। इससे यह पता नहीं लगाया जा सकता कि यह लड़की का है या फिर लड़के का। उन्होंने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है। ह भी पढ़ें : हल्द्वानी में एक अवैध धार्मिक स्थल के विवाद के बाद धर्मगुरु को जड़ा गया थप्पड़, मध्य रात्रि के बाद तक चला हंगामा

संबंधित समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply