Nainital News

10 अप्रैल के अवकाश पर आई नई-अंतिम अपडेट…

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

School Closed Notice April: स्कूल छुट्टी संबंधित बड़ी अपडेटनवीन समाचार, नैनीताल, 8 अप्रैल 2023। (New-last update came on 10th April holiday) आगामी सोमवार 10 अप्रैल को नैनीताल के नगर क्षेत्र के कई विद्यालयों में बच्चों को अवकाश घोषित कर दिया गया था। लेकिन शाम होने तक यह अवकाश निरस्त कर दिया गया। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी: शादीशुदा महिला को भारी पड़ी गैर मर्द से दोस्ती, अश्लील फोटो व वीडियो खींचकर कर दी आफत…

दिलचस्प बात यह रही कि यह अवकाश खंड विकास अधिकारी के हस्ताक्षरों से आज 8 अप्रैल को कम्प्यूटर से टाइप किए गए जारी आदेशों पर विद्यालयों द्वारा घोषित किया गया। जबकि बाद में खंड विकास अधिकारी ने ही हस्तलिखित पत्र के जरिए घोषित अवकाश को निरस्त करने के आदेश जारी किए। यह भी पढ़ें : नैनीताल : एसएसपी ने पुलिस कर्मी को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

इस अजीबोगरीब स्थिति के बारे में खंड शिक्षा से तो बात नहीं हो पाई। परंतु जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत ने पूछे जाने पर स्थिति स्पष्ट की कि नगर के कुछ बोर्डिंग वाले स्कूलों के बारे में जिला प्रशासन के साथ चल रहे संवाद पर कुछ संशय बनने की वजह से खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से अवकाश का आदेश जारी हुआ। बाद में स्थिति साफ होने पर अवकाश को निरस्त कर दिया गया है। अब सोमवार को नगर के सभी विद्यालय यथावत खुलेंगे। यह भी पढ़ें : नैनीताल : महिलाओं से अभद्रता पर दो युवकों के विरुद्ध कार्रवाई

आगे देखने वाली बात होगी कि जिन बच्चों को विद्यालयों की ओर से अवकाश की सूचना दी गई है, उन पर अवकाश निरस्त होने का संदेश कितना पहुंच पाता है, और कहीं बच्चे यह संदेश न मिल पाने की वजह से विद्यालय ही न जाएं। ऐसा हुआ तो उनका एक दिन की पढ़ाई का नुकसान होगा।

यह भी पढ़ें : मुलाकातों से नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस विधायक की भाजपा में घर वापसी की चर्चाएं हुईं तेज…

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply