उत्तराखंड में कुछ घंटों के अंतराल में आये भूकंप के दो झटके, आपने महसूस किये..?
नवीन समाचार, नैनीताल, 28 मई 2024 (Uttarakhand-2 Earthquake tremors within 10 Hours)। बीते कुछ घंटों में उत्तराखंड में भूकंप के दो झटके आये हैं। पहला झटका बीती शाम यानी 27 अप्रैल की देर शाम 9 बजकर 22 मिनट 32 मिनट पर और दूसरा आज यानी 28 मई की सुबह तड़के 6 बजकर 43 मिनट 47 मिनट पर आया।
पहला झटका 2.2 व दूसरा झटका 3.1 तीव्रता का (Uttarakhand-2 Earthquake tremors within 10 Hours)
राष्ट्रीय भूकंपमापी केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर में आया भूकंप का झटका रिक्टर स्केट पर 2.2 की तीव्रता का था और इसका केंद्र जमीन के भीतर 10 किमी की गहराई में था। इसलिये इसका लोगों को पता नहीं चल पाया, जबकि पिथौरागढ़ में आया दूसरा झटका 3.1 तीव्रता का था और इसका केंद्र जमीन के भीतर केवल 5 किमी की गहराई में था।
अलबत्ता भूकंप का केंद्र कम आबादी वाली उच्च हिमालयी क्षेत्र में था। इसलिये भूकंप से किसी नुकसान का समाचार नहीं है। अलबत्ता लोगों ने भूकंप का यह झटका महसूस किया और लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आये। (Uttarakhand-2 Earthquake tremors within 10 Hours)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Uttarakhand-2 Earthquake tremors within 10 Hours)