पांच भाइयों ने एक ही दिन रचाई शादी, अनोखी परंपरा बनी चर्चा का विषय

नवीन समाचार, देहरादून, 7 मार्च 2025 (Uttarakhand-5 Brothers got Married on Same day)। उत्तराखंड के चकराता स्थित जौनसार बावर क्षेत्र में एक अनोखी शादी देखने को मिली। पंजिया गांव में रहने वाले एक ही परिवार के पांच भाइयों ने एक ही दिन विवाह किया। इस विवाह में संयुक्त परिवार की परंपरा और सादगी की झलक देखने को मिली। यह विवाह चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि यह दिखाता है कि परंपरा और आधुनिकता साथ-साथ कैसे चल सकते हैं। देखें एक शादी भी जब उत्तराखंड की एक दिव्यांग बेटी ने श्रीकृष्ण से की शादी, देखें बेटी का अपनी शादी में किया गया बेहद भावुक नृत्य :
संयुक्त परिवार की मिसाल
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजिया गांव निवासी कलम सिंह और देशराज के परिवार में उनके पांच बेटों गंभीर सिंह, गजेंद्र, गोविंद, राहुल और मुकुल का विवाह एक ही दिन तय किया गया। विवाह समारोह में पूरे गांव ने भाग लिया और यह आयोजन जौनसार बावर क्षेत्र की संस्कृति की झलक प्रस्तुत करता है। जौनसार बावर क्षेत्र अपनी अनूठी परंपराओं के लिए जाना जाता है, जहां आज भी संयुक्त परिवार का चलन है। दो या तीन भाइयों की एक साथ शादी यहां आम बात है, लेकिन पांच भाइयों का एक ही दिन विवाह कम ही देखने को मिलता है।
शादी का विशेष आमंत्रण पत्र
इस विवाह के लिए एक ही निमंत्रण पत्र छपवाया गया, जिसमें पांचों दूल्हों के नाम एक साथ लिखे गये। निमंत्रण पत्र अत्यंत सादा था, जिसमें परिवार के सभी सदस्यों के नाम सम्मिलित किये गये थे। इस विवाह समारोह में दिखावे की जगह पारंपरिक सादगी और संयुक्त परिवार की भावना को प्राथमिकता दी गई।
अलग-अलग गांवों से आईं दुल्हनें
पांचों भाइयों की बारात अलग-अलग गांवों से अपनी दुल्हनों को लेकर आई। विवाह में पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन किया गया और पूरे क्षेत्र में इस विवाह की चर्चा रही। इस अनोखे विवाह समारोह में गांव के सभी लोगों ने खुशी मनाई। विवाह संपन्न होने के बाद पांचों बहुओं ने एक साथ परिवार में प्रवेश किया, जिससे पूरे परिवार में हर्षोल्लास का माहौल बना रहा।
सादगी और एकता का परिचय
आज के दौर में जहां विवाह समारोह में अत्यधिक धनराशि खर्च की जाती है, वहीं इस विवाह में परिवार ने अत्यंत सादगी अपनाई। इस विवाह से यह संदेश मिलता है कि परिवार में प्रेम और एकता से किसी भी आयोजन को भव्य बनाया जा सकता है, बिना अतिरिक्त खर्च किये। विवाह में समाज के लोगों ने भी सहयोग दिया और इसे यादगार बनाने में योगदान दिया।
संयुक्त परिवार प्रणाली का आदर्श उदाहरण (Uttarakhand-5 Brothers got Married on Same day)
इस विवाह ने जौनसार बावर क्षेत्र की संयुक्त परिवार प्रणाली की विशेषता को उजागर किया है। यह विवाह जहां क्षेत्र के लिए सामान्य बात हो सकती है, वहीं बाहरी लोगों के लिए यह एक अनोखी घटना बन गई। इस विवाह समारोह की चर्चा दूर-दूर तक की जा रही है और यह विवाह सामाजिक सद्भाव और पारिवारिक मूल्यों की मिसाल के रूप में देखा जा रहा है। (Uttarakhand-5 Brothers got Married on Same day)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Uttarakhand-5 Brothers got Married on Same day, Uttarakhand News, Shadi, Interesting News, Jaunsar Bavar News, Five brothers got married on the same day, Unique Tradition became a topic of discussion, Unique Wedding, Five Brothers Marriage, Jaunsar Bawar, Uttarakhand, Traditional Wedding, Simple Marriage, Joint Family, Cultural Heritage, Marriage Rituals, Indian Wedding, Family Values, Wedding Invitation, Village Wedding, Traditional Rituals, Community Celebration,)










सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.