नैनीताल की डॉ. गुंजन को मिला उत्तराखण्ड सिने अवार्ड, नैनीताल में बनेगा देश का दूसरा ‘फॉरेस्ट हीलिंग सेंटर’
नैनीताल की डॉ. गुंजन को मिला सर्वश्रेष्ठ गीतकार के लिये उत्तराखण्ड सिने अवार्ड-2024
नवीन समाचार, नैनीताल, 1 सितंबर 2024 (Uttarakhand Cine Award-Forest Healing Center)। नैनीताल जनपद के हल्द्वानी निवासी डॉ. गुंजन जोशी को यंग उत्तराखण्ड सिने अवार्ड 2024 में सर्वश्रेष्ठ गीतकार के रूप में सम्मानित किया गया है। डॉ. गुंजन को यह पुरस्कार उनके गीत ‘यस छ उत्तराखंड हमारो’ के लेखक के रूप में प्राप्त हुआ।
उन्हें आज दिल्ली के नेहरू ऑडिटोरियम में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया। डॉ. गुंजन जोशी के पति पाल कॉलेज के कुलसचिव हैं। वह भी इस अवसर पर उपस्थित थे। डॉ. गुंजन को यह सम्मान मिलने पर कूटा यानी कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी और महासचिव डॉ. विजय कुमार ने उन्हें बधाई दी है
नैनीताल छावनी परिषद में बनेगा देश का दूसरा ‘फॉरेस्ट हीलिंग सेंटर’ (Uttarakhand Cine Award-Forest Healing Center)
नैनीताल। उत्तराखंड नवाचार के लिए जाना जाता है, और इसी कड़ी में कुमाऊं की नैनीताल छावनी परिषद देश का दूसरा ‘फॉरेस्ट हीलिंग सेंटर’ यानी एक तरह का वन चिकित्सा केंद्र स्थापित करने जा रही है, जहां आकर लोग वनों के बीच स्वयं को स्वस्थ रख सकें।
नैनीताल छावनी परिषद द्वारा इस परियोजना की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं, और इसे दिसंबर 2024 से पहले प्रभावी करने की योजना है और उम्मीद की जा रही है कि अगले वर्ष ग्रीष्मकालीन सीजन में पर्यटकों को यह एक नया आकर्षण स्थल मिलेगा। छावनी परिषद के सीईओ वरुण कुमार ने जानकारी दी कि नैनीताल-भवाली मार्ग पर पालिका की पूर्व चुंगी से सटे 1.25 एकड़ जंगल क्षेत्र में यह सेंटर स्थापित किया जा रहा है।
इस सेंटर के निर्माण के लिए जापानी विशेषज्ञों से संपर्क किया गया है, जो शीघ्र ही यहां आकर परियोजना में सहयोग करेंगे। इस सेंटर में पेड़ों के बीच हीलिंग, फॉरेस्ट बाथ, पंचकर्म, जंगल वाक, और छतनुमा ट्री हाउस में ध्यान योग जैसी अन्य बेहतर सुविधाओं को भी शामिल किया जाएगा। यह योजना लगभग 60 से 70 लाख रुपये के अनुमानित खर्च पर पीपीपी मोड में संचालित की जायेगी। परियोजना के विभिन्न पक्षों पर सकारात्मक वार्ता हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले, कुमाऊं के रानीखेत में देश का पहला फॉरेस्ट हीलिंग सेंटर स्थापित किया जा चुका है। (Uttarakhand Cine Award-Forest Healing Center)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Uttarakhand Cine Award-Forest Healing Center, Nainital News, Nainital News Today Uttarakhand Cine Award Forest Healing Center Dr. Gunjan Pant)