‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.4 करोड़ यानी 24 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

March 24, 2025

राज्य में 11 नए जिला सूचना अधिकारियों को मिली जिलों में तैनाती, लगभग सभी जिलों में जिला सूचना अधिकारी बदले…

Transfers

नवीन समाचार, देहरादून, 12 फरवरी 2025 (Uttarakhand-District Information Officer Changed) उत्तराखंड शासन ने प्रदेश में जिला सूचना अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में व्यापक फेरबदल किया है। इस क्रम में कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जबकि कुछ को उनके वर्तमान दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य को 11 नए जिला सूचना अधिकारी मिले हैं। एक दिन पहले ही उनके लिए मुख्यालय में कार्यशाला आयोजित हुई थी। इसके बाद उन्हें जिलों में नियुक्ति दे दी गई है। 

नैनीताल जनपद में बड़ा बदलाव 

Uttarakhand-District Information Officer Changedअब तक चंपावत के जिला सूचना अधिकारी के पद पर कार्यरत गिरिजा शंकर जोशी को इस दायित्व से मुक्त किया गया है और उनकी तैनाती सूचना निदेशालय देहरादून में करते हुए उन्हें मीडिया सेंटर हल्द्वानी से सम्बद्ध किया गया है। वही नैनीताल की जिला सूचना अधिकारी ज्योति सुंदरियाल को देहरादून स्थानांतरित किया गया है। और उनकी जगह प्रियंका जोशी को देहरादून से स्थानांतरित कर नैनीताल का जिला सूचना अधिकारी बनाया गया है।

अन्य नए स्थानांतरण और तैनाती

जिला सूचना कार्यालय पौड़ी में कार्यरत वीरेंद्र सिंह राणा को प्रेस सूचना ब्यूरो मीडिया सेंटर देहरादून भेजा गया है। इसी तरह, नैनीताल में पदस्थापित ज्योति सुंदरियाल को भी देहरादून स्थानांतरित किया गया है।

वीरेश्वर तोमर, जो सूचना निदेशालय देहरादून में कार्यरत थे, अब जिला सूचना कार्यालय रुद्रप्रयाग में अपनी सेवाएं देंगे। धीरज कार्की को सूचना निदेशालय देहरादून से जिला सूचना कार्यालय चंपावत भेजा गया है।

अन्य जिला सूचना कार्यालयों में तैनाती

अनुज कुमार को सूचना निदेशालय देहरादून से चमोली, सत्यपाल सिंह को देहरादून से अल्मोड़ा, योगेश पोखरियाल को सूचना निदेशालय से पौड़ी गढ़वाल, श्रीमती द्विनीता शर्मा को देहरादून से टिहरी गढ़वाल, क्षितिज शर्मा को देहरादून से बागेश्वर, कर्मवीर को सूचना निदेशालय देहरादून से उत्तरकाशी और संतोष चंद को पिथौरागढ़ भेजा गया है।

उत्तराखंड राज्य सूचना केंद्र नई दिल्ली में नई तैनाती

सूचना निदेशालय से कुंदन कुमार को उत्तराखंड राज्य सूचना केंद्र नई दिल्ली में भेजा गया है, जहां वे राज्य से जुड़ी विभिन्न सूचना योजनाओं को समन्वित करेंगे।

प्रशासनिक पुनर्गठन से सुचारू सूचना प्रबंधन की उम्मीद (Uttarakhand-District Information Officer Changed)

बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा सूचना अधिकारियों की नई तैनाती का उद्देश्य विभिन्न जनपदों में सूचना तंत्र को अधिक प्रभावी बनाना और सरकारी योजनाओं व नीतियों के प्रचार-प्रसार को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करना है। इस फेरबदल से सूचना प्रसारण प्रणाली को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी और जनसंपर्क व्यवस्थाओं को अधिक संगठित किया जा सकेगा। (Uttarakhand-District Information Officer Changed)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Uttarakhand-District Information Officer Changed, Uttarakhand News, District Information Officer’s Transfers, Uttarakhand, Dehradun, Information Department, Transfer, Media Center, Chamoli, Pithoragarh, Rudraprayag, Almora, Nainital, Tehri Garhwal, Bageshwar, Uttarkashi, Champawat, Information Officer, Government Decision, 11 new District Information Officers were posted in the districts of Uttarakhand, District Information Officers were changed in almost all the districts,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page