बड़ा समाचार : उत्तराखंड शासन ने चमोली जिला पंचायत के प्रशासक पद से भाजपा नेता की पत्नी रजनी भंडारी को किया बर्खास्त

नवीन समाचार, देहरादून, 5 फरवरी 2025 (Uttarakhand Government Dismissed Rajni Bhandari)। उत्तराखंड शासन ने चमोली जिला पंचायत के प्रशासक पद से रजनी भंडारी को बर्खास्त कर दिया है और चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी को नया प्रशासक नियुक्त करने का आदेश जारी किया है। इस फैसले से पूर्व काबीना मंत्री राजेंद्र भंडारी और उनकी धर्मपत्नी रजनी भंडारी को बड़ा झटका लगा है।
भाजपा में शामिल होने के बाद बड़ा झटका
उल्लेखनीय है कि राजेंद्र भंडारी ने बीते लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था और अपनी विधायकी से त्यागपत्र देकर उन्होंने बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा से दावेदारी की थी, लेकिन कांग्रेस के प्रत्याशी लखपत बुटोला से हार गये थे। अब उनकी पत्नी रजनी भंडारी को जिला पंचायत प्रशासक पद से हटाया जाना एक और बड़ा झटका माना जा रहा है। आगे इसके खासकर राजेन्द्र भण्डारी व चमोली जनपद के राजनीतिक दृष्टिकोण से निहितार्थ भी निकाले जा रहे हैं।
निविदा घोटाले में कार्रवाई
शासन के आदेश के अनुसार, वर्ष 2012-13 में श्री नंदादेवी राजजात यात्रा के दौरान कार्यों के लिए आमंत्रित निविदाओं में अनियमितताओं की जांच की गई थी। जिलाधिकारी चमोली ने जांच के बाद शासन को पत्र संख्या 491, दिनांक 03 जून 2014 के माध्यम से रिपोर्ट भेजी थी। जांच में यह पाया गया कि निविदा प्रक्रिया “उत्तराखंड अधिप्राप्ति नियमावली, 2008” का उल्लंघन कर की गई थी, जिससे वित्तीय अनियमितताएं हुईं। इसी आधार पर शासन ने 10 जनवरी 2024 को रजनी भंडारी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद से हटा दिया था।
उच्च न्यायालय में मामला विचाराधीन (Uttarakhand Government Dismissed Rajni Bhandari)
रजनी भंडारी ने इस आदेश के विरुद्ध उत्तराखंड उच्च न्यायालय, नैनीताल में याचिका संख्या 242/2024 (एम०एस०) दायर की थी। न्यायालय ने 31 जनवरी 2024 को शासन के आदेश पर रोक लगाते हुए प्रतिशपथ-पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया था। पंचायतीराज अनुभाग-1 उत्तराखंड शासन की अधिसूचना संख्या 257503/XII(1)/2024/86(15) 2013/ई-68985, दिनांक 30 नवम्बर 2024 के अनुसार, राज्य की समस्त जिला पंचायतों में कार्यकाल समाप्त होने के बाद छः महीने तक या नई पंचायतों के गठन तक जिलाधिकारी प्रशासक नियुक्त किये जाने का प्रावधान किया गया।
चूंकि रजनी भंडारी का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए शासन ने चमोली जिला पंचायत प्रशासक पद पर जिलाधिकारी संदीप तिवारी को नियुक्त करने का निर्णय लिया। उन्हें तत्काल पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिये गये हैं।इस आदेश के तहत, जिला पंचायत चमोली के प्रशासक के रूप में निवर्तमान अध्यक्ष की जगह जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है। शासन ने जिलाधिकारी को तत्काल कार्यभार संभालने और इससे संबंधित कार्यवाही की सूचना देने के निर्देश दिये हैं। (Uttarakhand Government Dismissed Rajni Bhandari)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Uttarakhand Government Dismissed Rajni Bhandari, Chamoli News, Dehradun News, Rajni Bhandari Dismissed, Uttarakhand Government’s Action, Big news, Uttarakhand government dismissed BJP leader Rajendra Bhandari’s wife Rajni Bhandari from the post of administrator of Chamoli District Panchayat, Chamoli District Panchayat, Chamoli Jila Panchayat, Rajendra Bhandari, Uttarakhand, Chamoli, District Panchayat, Administrator, Rajni Bhandari, BJP, Congress, Election, High Court, Uttarakhand Government, Panchayati Raj, Corruption, Nanda Devi Rajjat, Financial Irregularities, Dismissal,)