उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.5 करोड़ यानी 25 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

November 17, 2025

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की प्रवक्ता भर्ती परीक्षा स्थगित करने का दिया निर्देश

(High Court Directs to Reopen Slaughter House)(Government Claims No Shortage of Doctors in UK) High Court Order on Marriage After Rape of Minor (Supreme Court overturned UK High Courts Decision) (Muslim Girl Married with Hindu Boy High Court) (Controversy Over Tampering of Ballot in Nainital) (High Court Sought Record of Results-Achievments) (Prohibitory Orders outside Nainital High Court) (Supreme Court Stay Uttarakhand High Courts Order (Election Commission Reached High Court for Voter (Vigilance Trap vs Pre-Investigation-HC Debates (800 Cr Scam-No Registration-No Trace-High Court (Land Scam in Haldwani-High Court Demands Answers (Nazul-railway-Forest department land being Sold) (Panchayat Polls Stayed-Next Hearing For June 25 (Ban on Three-Tier Panchayat Elections Continues) (High Court Stayed Ban on Kllegal mining in Kanda) (Divorced Woman Mother of Children-Love Married)

नवीन समाचार, नैनीताल, 20 मार्च 2025 (Uttarakhand High Court Directed to Postpone Exam) उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक में प्रवक्ता के 200 पदों के लिए 22 व 23 मार्च को प्रस्तावित लिखित परीक्षा को स्थगित करने का निर्देश दिया है। न्यायालय ने आयोग को ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) से परामर्श लेकर परीक्षा की नई तिथि जारी करने को कहा है।

(Uttarakhand High Court Directed to Postpone Exam) UKPSC Polytechnic Lecturer Admit Card 2025 Awaited, Check Examination  Details Hereपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यूकेपीएससी ने जुलाई 2024 में राजकीय पॉलिटेक्निकों में मैकेनिकल, सिविल व इलेक्ट्रिकल शाखाओं में प्रवक्ता पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की थी। आयोग ने इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता बीटेक निर्धारित की थी, जबकि एआईसीटीई के मानकों के अनुसार इन पदों के लिए बीटेक के साथ एमटेक की योग्यता भी अनिवार्य है।

परीक्षा योग्यता को चुनौती देते हुए बीटेक व एमटेक उत्तीर्ण छात्र मधुसूदन ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता का कहना था कि आयोग और राज्य सरकार एआईसीटीई के मानकों का उल्लंघन करते हुए केवल बीटेक धारकों को पात्र मानकर परीक्षा आयोजित कर रही है, जो नियमों के विरुद्ध है।

न्यायालय का निर्देश

इस मामले में उच्च न्यायालय ने 12 मार्च व 18 मार्च को निर्देश जारी करते हुए सरकार व यूकेपीएससी से स्पष्टीकरण मांगा था। गुरुवार को हुई सुनवाई में सरकार व आयोग ने न्यायालय में अपना पक्ष रखा। इसके बाद न्यायालय ने 22 व 23 मार्च को प्रस्तावित परीक्षा को स्थगित करने का निर्देश दिया।

नई तिथि जारी करने का आदेश

अदालत ने आयोग को एआईसीटीई से परामर्श लेकर परीक्षा की नई तिथि निर्धारित करने और इसकी जानकारी सार्वजनिक करने का आदेश दिया है। न्यायालय ने यह भी निर्देश दिया कि परीक्षा स्थगित होने की सूचना का व्यापक प्रचार किया जाए, ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

खंडपीठ में हुई सुनवाई

याचिका की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी. नरेंद्र व न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ में हुई। न्यायालय ने आयोग को निर्देश दिया कि परीक्षा के आयोजन में पारदर्शिता बनाए रखते हुए एआईसीटीई के निर्धारित मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए।

अभ्यर्थियों की कठिनाई बढ़ी

परीक्षा स्थगित होने से अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कई अभ्यर्थी परीक्षा के लिए अपने गृहनगर से परीक्षा केंद्रों की ओर रवाना हो चुके हैं। अब उन्हें पुनः परीक्षा की नई तिथि का इंतजार करना होगा।

आयोग की तैयारी अधर में

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली थी। परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जा चुके थे व प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए थे। अब परीक्षा स्थगित होने से आयोग को नई तिथि निर्धारित कर पुनः पूरी प्रक्रिया अपनानी होगी।

भविष्य में मानकों का पालन अनिवार्य

अदालत ने स्पष्ट किया कि भविष्य में आयोग व राज्य सरकार को एआईसीटीई के मानकों का पालन करते हुए ही शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया संपन्न करनी होगी। न्यायालय ने कहा कि एआईसीटीई द्वारा निर्धारित न्यूनतम योग्यता नियमों का उल्लंघन नहीं किया जा सकता है।

अभ्यर्थियों का मिला समर्थन (Uttarakhand High Court Directed to Postpone Exam)

परीक्षा स्थगित होने से कई अभ्यर्थियों ने राहत महसूस की है। उनका कहना है कि आयोग का केवल बीटेक धारकों को पात्र मानना एमटेक डिग्री धारी अभ्यर्थियों के साथ अन्याय था। न्यायालय के इस फैसले से आयोग को भविष्य में भर्ती प्रक्रिया में और अधिक सतर्कता बरतनी होगी। परीक्षा की नई तिथि एआईसीटीई से सलाह लेने के बाद घोषित की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे आयोग की वेबसाइट पर नई तिथि संबंधी जानकारी के लिए नजर बनाए रखें। (Uttarakhand High Court Directed to Postpone Exam)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Uttarakhand High Court Directed to Postpone Exam, Nainital News, Uttarakhand News, Uttarakhand High Court, UKPSC Polytechnic Lecturer Exam, Uttarakhand High Court directed to postpone the Lecturer recruitment examination of Uttarakhand Public Service Commission, UKPSC, Uttarakhand High Court, Polytechnic Lecturer Exam, AICTE, Lecturer Recruitment, Technical Education, Court Order, Examination Postponed, Polytechnic Colleges, Education Standards, Recruitment Rules, Technical Education Norms, Examination Update, Court Directive, MTech Eligibility, Polytechnic Faculty, UKPSC Polytechnic Lecturer Exam, Examination Details Here,)


 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :