Mausam Uttarakhand

अचानक बदले मौसम ने ली एक महिला की जान

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, देहरादून, 25 मई 2023।गुरुवार अपराह्न प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ही तेज तूफान चला। इससे कई क्षेत्रों में नुकसान की खबरें सामने आई। उत्तरकाशी जिले के बड़कोट में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक विशालकाय पेड़ होटल पर गिर गया, जिसकी चपेट में एक महिला आ गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं केदारनाथ में आज दोपहर बाद बर्फबारी शुरू हो गई। ऊधमसिंह नगर,  नैनीताल, अल्मोड़ा,  पिथौरागढ़, बागेश्वर व चंपावत में भी दोपहर बाद तेज बारिश शुरू हुई।
इस दौरान तेज आंधी बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे पर खरादी कस्बे के पास एक भारी पेड़ होटल में जा घुसा। इस दौरान होटल के किचन में होटल संचालक की पत्नी व मां बैठे थे। इस हादसे में होटल संचालक की पत्नी की मौत हो गई। जबकि अन्य लोग बाल-बाल बच गए। दूसरी तरफ पेड़ गिरने से हाईवे बंद हो गया। यहां आवाजाही बंद है , जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply