🎾 विंबलडन जूनियर फाइनल में उत्तराखंड मूल के रोनित कार्की का जलवा, ख़िताब से बस एक कदम दूर, आज खेलेंगे फाइनल मुकाबला…

भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी ने रचा इतिहास
नवीन समाचार, पिथौरागढ़, 13 जुलाई 2025 (Uttarakhand Native Ronit Karki-Wimbledon Junior)। उत्तराखंड के पर्वतीय अंचल से जुड़ी जड़ों वाले, अमेरिका के लिए खेलने वाले 17 वर्षीय युवा टेनिस खिलाड़ी रोनित कार्की ने विश्व के सबसे प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन के जूनियर वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। सेमीफाइनल में उन्होंने बुल्गारिया के अलेक्जेंडर वासिलेव को हराकर यह उपलब्धि हासिल की, जबकि क्वार्टर फाइनल में उन्होंने विश्व रैंकिंग में 16वें स्थान पर मौजूद एलन वाजनी को पराजित किया।
अब आज 13 जुलाई को विंबलडन के जूनियर वर्ग के फाइनल मुकाबले में रोनित का सामना बुल्गारिया के ही 16 वर्षीय इवान इवानो से होगा। भारतीय व उत्तराखंडी समर्थक भी रोनित की जीत की दुआ कर रहे हैं।
पांखू के जाबुका गांव से अमेरिका तक का सफर
रोनित कार्की के पिता त्रिलोक सिंह कार्की और माता कंचन कार्की मूल रूप से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के प्रसिद्ध कोटगाड़ी मंदिर के पास स्थित पांखू के जाबुका गांव से हैं। दोनों इंजीनियर हैं और अमेरिका में बस चुके हैं। रोनित का जन्म अमेरिका में ही हुआ है। उनकी बड़ी बहन नाओमी कार्की भी अमेरिका के लिए जूनियर टेनिस खेल चुकी हैं।
खेल में निरंतर निखार
रोनित दायें हाथ से खेलने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और वर्तमान में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से जुड़े हैं। आईटीएफ जूनियर रैंकिंग में 7 जुलाई 2025 को वह 52वें स्थान पर रहे, जबकि अप्रैल में उन्होंने 49वीं रैंकिंग प्राप्त की थी। जनवरी 2025 में उन्होंने साथी जैक सैटरफील्ड के साथ मिलकर आईटीएफ जे300 बैरेंक्विला डबल्स का खिताब जीता था। जून 2025 में वह रोलैंड गैरो जूनियर चैंपियनशिप के दूसरे दौर तक पहुंचे थे।
खास बात यह भी है कि रोनित कार्की 12 वीं कक्षा के छात्र हैं और विश्व जूनियर टेनिस फेडरेशन में 51 वीं रैंक पर हैं। उन्होंने जूनियर विंबलडन में क्वालीफायर राउंड मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट में कदम रखा था। बता दें कि जूनियर विंबलडन चैंपियनशिप 14 से 18 वर्ष के खिलाड़ियों के बीच खेली जाती है।
स्वर्णिम भविष्य की उम्मीद (Uttarakhand Native Ronit Karki-Wimbledon Junior)
रोनित की उपलब्धियों में 2023 यूएसटीए विंटर नेशनल्स और 2024 ईस्टर बाउल बॉयज 18 डबल्स में डबल्स गोल्ड बॉल शामिल हैं। विंबलडन में उनकी यह शानदार सफलता आने वाले समय में एक सफल पेशेवर टेनिस करियर की मजबूत नींव के रूप में देखी जा रही है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Uttarakhand Native Ronit Karki-Wimbledon Junior, Ronit Karki, Wimbledon Junior 2025, Indian Origin Tennis Player, Uttarakhand Tennis Star, Junior Wimbledon Finalist, American Tennis Player, Ronit Karki Wimbledon, Indian American Athlete)