उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.5 करोड़ यानी 25 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

July 13, 2025

आवारा कुत्ते के काटने से उत्तराखंड पुलिस के जवान की मौत, पत्नी भी उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत

0
(1 Murder-2Conflicting Reports-High Court Summons (Inspector Accused Marrying a Married Lady Police)

शामली गढ़ीपुख्ता में मुख्य आरक्षी की मौत का कारण बन गई खरीदारी, कुत्ते से काटे जाने के बाद उपचार के दौरान मौत, गंभीर रूप से घायल हुआ मुख्य आरक्षी, उपचार के दौरान एम्स मेरठ में मौत (Uttarakhand Policeman dies Bitten by Stray dog)

नवीन समाचार, मेरठ, 4 जुलाई 2025। उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिस कर्मी की अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश के शामली के गढ़ीपुख्ता कस्बे में खरीददारी के दौरान आवारा कुत्ते के काटने से दुखद मौत हो गई है। क्षेत्र के पेलेखा गांव निवासी और पौड़ी पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी दीपक (44) पर बाजार में गत दिवस एक आवारा कुत्ते ने हमला कर गया, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे कस्बे से मेरठ के खरखौदा एम्स अस्पताल ले जाया गया। यहाँ बीती देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा।

चिकित्सीय इतिहास और घटना की पृष्ठभूमि

(Uttarakhand Policeman dies Bitten by Stray dogप्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक वर्ष 2002 में उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुआ था। लीवर की बीमारी के कारण वह लगभग 15 दिन पहले अपने पैतृक गांव आया था और दिल्ली से इलाज करा रहा था।

मंगलवार को खरीददारी करते समय गढ़ीपुख्ता कस्बे में एक आवारा कुत्ते ने उसके पैर में काटा। घायल अवस्था में परिजन उसे स्थानीय चिकित्सालय ले गए, जहां से उल्टी, दस्त और तेज बुखार की वजह से हालत बिगड़ने पर उसे जिला चिकित्सालय भेजा गया। वहाँ चिकित्सकों ने संक्रमण की आशंका जताई और उसे मेरठ के एम्स रेफर किया था।

संक्रमण, रैबीज और पोस्टमार्टम की प्रतीक्षा

कुत्ते के काटने के बाद उसे रैबीज की वैक्सीन भी दी गई थी, लेकिन बुधवार रात चिकित्सकों ने बताया कि संक्रमित घाव में संक्रमण इतनी तेज़ी से बढ़ गया कि उसकी मृत्यु हो गई। परिजन शव लेकर शामली चले गए, लेकिन ग्रामीणों के आग्रह पर उन्होंने गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना दी। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत रैबीज से हुई या अन्य संक्रमण के कारण।

परिवार की स्थिति और गांव में शोक (Uttarakhand Policeman dies Bitten by Stray dog)

दीपक की पत्नी भारती भी उत्तराखंड पुलिस में सिपाही हैं और हरिद्वार कोतवाली में तैनात हैं। उनके दो बच्चे हैं, उम्र लगभग 13 और 10 साल। घटना के बाद गांव में शोक की लहर पसरी हुई है। परिवार आर्थिक और भावनात्मक रूप से परेशान है। पुलिस ने आस-पास के आवारा कुत्तों की लिए कार्यवाई के संकेत दिए हैं।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Uttarakhand Policeman dies Bitten by Stray dog, Dog Bite Incident, Uttarakhand Police Officer, Police Constable Death, Stray Dog Attack, Rabies Infection)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :