उत्तराखंड के लिये आज भी राष्ट्रीय खेलों में स्वर्णिम रहा दिन, फुटबॉल में भी रचा इतिहास

डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 5 फरवरी 2025 (Uttarakhand Reached in Football Final-History Cr)। उत्तराखंड ने अपने राष्ट्रीय खेल फुटबॉल के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में खेले गये मुकाबले में उत्तराखंड ने दिल्ली को प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल मैच में पेनाल्टी स्ट्रोक तक चले रोमांचक मुकाबले में 6-4 के अंतर से हरा दिया। मेजबान उत्तराखंड के लिये लगातार दूसरा दिन भी पदकों के लिहाज से स्वर्णिम रहा। आज भी राज्य को लॉन बॉल में एक स्वर्ण पदक मिला और उत्तराखंड ने 4 स्वर्ण, 14 रजत व 15 कांस्य सहित कुल 33 पदकों के साथ पदक तालिका में अपना 15वां स्थान बरकरार रखा।
उत्तराखंड ने शुरू ने ही अच्छा खेल दिखाया और कभी भी प्रतिद्वंद्वी दिल्ली की टीम को हावी नहीं होने दिया। फिर भी दिल्ली ने मैच के पहले हाफ में उत्तराखंड के गोलकीपर के आखिरी क्षणों में फिसलने का लाभ उठाकर बढ़त ली, लेकिन उत्तराख्ंाड आयुष बिष्ट ने दूसरे हाफ में 72वें मिनट में उत्तराखंड की ओर से पहला गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद मैच की समाप्ति तक उत्तराखंड ने दिल्ली को कोई मौका देना तो दूर दिल्ली को अपने हाफ में गैंद लाने का मौका भी नहीं दिया।
उत्तराखंड का राज्य खेल भी है फुटबॉल (Uttarakhand Reached in Football Final-History Cr)
उल्लेखनीय है कि फुटबॉल उत्तराखंड का राज्य खेल भी है। इसके साथ यह तय हो गया है कि उत्तराखंड में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय खेलों के फाइनल मुकाबले के बाद देश को नया राष्ट्रीय चैंपियन मिलना तय हो गया है। क्योंकि दोनों टीमें पहली बार राष्ट्रीय खेलों के फाइनल में पहुंची हैं।
वहीं पेनाल्टी स्ट्रोक में उत्तराखंड के लिये निर्मल बिष्ट ने पहले ही स्ट्रोक में गोल कर दिया, लेकिन दिल्ली ने भी अपने पहले स्ट्रोक में ही इस गोल की बराबरी कर ली। वहीं दूसरे स्ट्रोक में उत्तराखंड के वाहिद अली भी गोल करने में सफल रहे जबकि दिल्ली के खिलाड़ी ने दूसरे स्ट्रोक में खुद ही गैंद गोल से बाहर डाल दी। इस प्रकार उत्तराखंड 2-1 से आगे हो गया।
आगे तीसरे स्ट्रोक में पहले गोल कर चुके आयुष बिष्ट एक बार पुनः गोल करने में सफल रहे, साथ ही दिल्ली के खिलाड़ी भी इस बार गोली को चकमा देने में सफल रहे। वहीं चौथे स्ट्रोक में उत्तराखंड के प्रवेश बिष्ट भी गोल करने में सफल रहे, और दिल्ली भी इस बार गोल करने में सफल रही। जबकि आखिरी स्ट्रोक में उत्तराखंड के अनुराग रावत भी गोल करने में सफल रहा। इस प्रकार उत्तराखंड 6-4 के अंतर से राष्ट्रीय खेलों के फाइनल में पहुंच गया।
अब देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड का मुकाबला ईश्वर की धरती कहे जाने वाले केरल से फाइनल में होगा। उल्लेखनीय है कि इन दोनों में से जो भी टीम अब फाइनल में जीतेगी, पहली बार इस प्रतियोगिता में जीतेगी और स्वर्ण पदक प्राप्त करेगी और दूसरी टीम को रजत पदक प्राप्त होगा। (Uttarakhand Reached in Football Final-History Cr)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Uttarakhand Reached in Football Final-History Cr, National Games, Uttarakhand Reached in Football Final, 38th National Games, Uttarakhand National Games, National Games-2025, Today was a golden day for Uttarakhand in national games, history was created in football too,)