‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.35 करोड़ यानी 23.5 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

February 11, 2025

बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड के लिये स्वर्णिम रहा मंगलवार, 2 स्वर्ण पदक जीतकर पदक तालिका में 15वें स्थान पर आया

Uttarakhand 38th National Games

नवीन समाचार, नैनीताल, 4 फरवरी 2025 (Uttarakhand won 2 Gold Medals in Yoga-Kayaking-K) उत्तराखंड की स्थापना के रजत जयंती वर्ष में आयोजित हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेल-2025 में मंगलवार को दिन मेजबान उत्तराखंड के लिये स्वर्णिम रहा है। अब तक एक स्वर्ण पदक के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे उत्तराखंड को आज एक दिन में 2 स्वर्ण पदक मिले हैं, और यह उत्तराखंड का किसी भी एक दिन में अब तक का सबसे स्वर्णिम प्रदर्शन है।

National Games 2025 Uttarakhand gold Rina Sen won gold in canoe slalom competitionप्राप्त जानकारी के अनुसार आज सबसे पहले ऋषिकेश के फूलचट्टी में आयोजित महिला कयाकिंग व केनोइंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड के लिये रीना सेन ने पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता। उत्तराखंड सरकार द्वारा रीना सेन को 12 लाख की राशि पुरस्कार दी जाएगी। किसी भी राष्ट्रीय खेल में किसी भी राज्य की ओर से दी जाने वाली यह सबसे अधिक राशि है। इसके अलावा इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की पल्लवी ने रजत और आंध्र प्रदेश की चेतना भगवती ने कांस्य पदक जीता।

अल्मोड़ा में मिला दिन का दूसरा और कुल मिलाकर तीसरा स्वर्ण पदक

38वें राष्ट्रीय खेल: सलालम में उत्तराखंड की रीना सैन ने जीता गोल्ड, योगासन  में भी गोल्ड समेत 3 मेडल | Devbhoomi Dialogueइसके बाद उत्तराखंड का दिन का दूसरा और कुल मिलाकर तीसरा स्वर्ण पदक योगासन प्रतियोगिता में मिला। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड से ही राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक की शुरुआत हुई है। अल्मोड़ा में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने 1 स्वर्ण, तीन रजत व एक कांस्य सहित कुल 5 पदक जीते हैं और इस तरह उत्तराखंड योगासन प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहा है। पदक प्राप्त करने वाली उत्तराखंड की योग की टीम में रोहित यादव, अजय वर्मा, हर्षित, शशांक शर्मा व प्रियांशु शामिल हैं। उन्होंने सर्वाधिक 111.82 अंकों के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

19वें से 15वें स्थान पर पहुंचा उत्तराखंड (Uttarakhand won 2 Gold Medals in Yoga-Kayaking-K)

आज से पहले उत्तराखंड 1 स्वर्ण सहित कुल 17 पदकों के साथ 19वें स्थान पर था, जबकि अब 3 स्वर्ण, 11 रजत व 12 कांस्य सहित कुल 26 पदकों के साथ 15वें स्थान पर आ गया है। (Uttarakhand won 2 Gold Medals in Yoga-Kayaking-K)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Uttarakhand won 2 Gold Medals in Yoga-Kayaking-K, National Games, Uttarakhand’s Medals in National Games, 38th National Games, National Games 2025, Uttarakhand National Games, Big Breaking, Tuesday was golden for Uttarakhand, it won 2 gold medals and came 15th in the medal, Wushu, Yogasana, Canoeing & Kayaking,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page