उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.5 करोड़ यानी 25 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

July 13, 2025

योगी आदित्यनाथ की बायोपिक में उत्तराखंड के अनंत विजय जोशी निभा रहे हैं ‘अजय’ की भूमिका, सिर मुंडवाकर अपनाया किरदार

0
Anant Vijay Joshi

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 3 जुलाई 2025 (Uttarakhandi-Anant Vijay Joshi As Yogi Aditynath)उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी अभिनेता अनंत विजय जोशी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित बहुप्रतीक्षित बायोपिक में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म लेखक शांतनु गुप्ता की चर्चित व बेस्टसेलिंग पुस्तक The Monk Who Became Chief Minister पर आधारित है। फिल्म 1 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। देखें योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म का टीजर :

‘योगी’ बनने के लिए सिर भी मुंडवाया

Anant V Joshi 'flattered' as he plays Uttar Pradesh Chief Minister Yogi  Adityanath in biopic despite being an 'outsider' - Hindustan Timesअनंत विजय जोशी ने इस भूमिका को आत्मसात करने के लिए न केवल योगी आदित्यनाथ की जीवनशैली को अपनाया, बल्कि उनका लुक पाने के लिए अपना सिर भी मुंडवा लिया। उन्होंने कहा है, “यह सिर्फ बाहरी परिवर्तन नहीं था, बल्कि मेरे भीतर के एक हिस्से को छोड़ने जैसा था। मैं केवल उनकी नकल नहीं करना चाहता था, बल्कि उनका जीवन जीना चाहता था। यह बलिदान मेरे लिए ज़रूरी था।” उन्होंने बताया कि बालों से उन्हें बेहद लगाव था, पर इस किरदार के लिए उन्होंने खुद को पूरी तरह समर्पित कर दिया। देखें योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म का टीजर :

फिल्म की आत्मा में समर्पण, सेवा और धर्म

Anant Joshi goes bald to play CM Yogi Adityanath in his biopic 'Ajey' |  Hindi Movie News - Times of Indiaफिल्म के निर्माता ऋतु मेंगी के अनुसार, योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा उनके प्रेरणादायक जीवन को समर्पित एक सच्ची श्रद्धांजलि है। पोस्टर में लिखा गया –
“जग छोड़ा, भगवा ओढ़ा, सेवा में रम गया। एक योगी – जो अकेला ही पूरा आंदोलन बन गया।” यह भी पढ़ें : ’12वीं फेल’ वाले ‘पांडे जी’ हैं अपने हल्द्वानी के ‘जोशी जी’, यहीं से पढ़े भी हैं…

’12वीं फेल’ वाले ‘पांडे जी’ हैं अपने हल्द्वानी के ‘जोशी जी’, यहीं से पढ़े भी हैं…

यह फिल्म एक ऐसे बालक अजय सिंह बिष्ट की कहानी है, जो उत्तराखंड के एक छोटे गांव से निकलकर संन्यास के मार्ग पर चलते हुए देश के सबसे प्रभावशाली राजनेताओं में शामिल होते हैं।

अनंत जोशी : उत्तराखंड की प्रतिभा से राष्ट्रीय मंच तक का सफर

योगी आदित्यनाथ की बायोपिक 'अजेय' 1 अगस्त को रिलीज होगी. - News18 हिंदीअनंत विजय जोशी का जन्म उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद मुख्यालय के निकट हवालबाग में हुआ, जबकि उनका पालन-पोषण हल्द्वानी में हुआ है। वह कठघरिया-गांधी आश्रम क्षेत्र निवासी मधु जोशी व गोपाल जोशी के सुपुत्र हैं। अनंत ने हल्द्वानी के प्रतिष्ठित आम्रपाली कॉलेज से होटल प्रबंधन में स्नातक किया और यहीं से उनकी अभिनय यात्रा की शुरुआत हुई।

वर्ष 2011 से मुंबई में सक्रिय अनंत ने विज्ञापन, वेब सिरीज़ और फिल्मों में अपनी छवि मजबूत की है। ‘12वीं फेल’ में प्रीतम पांडे का किरदार निभाकर उन्होंने दर्शकों और समीक्षकों से खूब सराहना पाई। इससे पूर्व वह नेटफ्लिक्स की ‘कटहल’ और ‘कोबाल्ट ब्लू’ जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका में नजर आये। वे ‘वर्जिन भास्कर’ में भाष्कर त्रिपाठी के रूप में लोकप्रिय हुए थे।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने पौरुषपुर, गंदी बात, यह काली काली आंखें, क्या कसूर है अमला का, कर्ण संगिनी, बी माई क्वारन्टाइन, स्टोरी 9 माह की जैसी सीरीज़ और धारावाहिकों में भी अहम किरदार निभाये हैं।

फिल्म निर्माण को लेकर उत्तराखंड के प्रति भावुक हैं अनंत

भोपाल में चल रही अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के दौरान ‘नवीन समाचार’ से विशेष बातचीत में अनंत ने उत्तराखंड को लेकर गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म निर्माण की असीम संभावनाएं हैं। वह इस बात को लेकर भी मुखर रहते हैं कि फिल्मों में पहाड़ के पात्रों की छवि को सही रूप में दिखाया जाना चाहिए, न कि उनका उपहास उड़ाया जाये।

अनंत मानते हैं कि राज्य सरकार के प्रयासों से उत्तराखंड एक बार फिर से शूटिंग के लिए लोकप्रिय हो रहा है, जिससे प्रदेश की संस्कृति और युवा प्रतिभाओं को पहचान मिल रही है।

अब फिर एक नई ऊंचाई की ओर (Uttarakhandi-Anant Vijay Joshi As Yogi Aditynath)

‘योगी आदित्यनाथ’ पर आधारित यह फिल्म अनंत जोशी के कॅरियर में एक और बड़ा मील का पत्थर साबित हो सकती है। इस फिल्म के बाद वह नेटफ्लिक्स की एक नई सीरीज़ ‘मामला लीगल है’ में नजर आएंगे, वहीं भोपाल में उनकी अगली फिल्म की शूटिंग भी जारी है जो महिलाओं की सामाजिक समस्याओं पर आधारित एक प्रेम कथा है।

इस प्रकार अनंत विजय जोशी न केवल उत्तराखंड की प्रतिभा का राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, बल्कि अपने अभिनय से सामाजिक, राजनीतिक और मानवीय विषयों पर आधारित कहानियों को जीवंत भी कर रहे हैं।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Uttarakhandi-Anant Vijay Joshi As Yogi Aditynath, Yogi Adityanath Biopic, Anant Vijay Joshi, The Monk Who Became Chief Minister, Anant Joshi Yogi Role)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :