उत्तरकाशी: विधायक के भाई-बड़कोट नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल गिरफ्तार, जान से मारने की धमकी देने का आरोप

नवीन समाचार, उत्तरकाशी, 26 फरवरी 2025 (Uttarkashi-Badkot Municipality President Arrest)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में नगर पालिका परिषद बड़कोट के अध्यक्ष विनोद डोभाल और उनके सहयोगी अंकित रमोला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। यह मामला मंगलवार 25 फरवरी की शाम का बताया जा रहा है।
वाहन को जोरदार टक्कर मारी, जान से मारने की धमकी दी
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़कोट नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल और उनके साथी अंकित रमोला की कार ने प्रवीण रावत के वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इस पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। प्रवीण रावत ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि विवाद के दौरान विनोद डोभाल और अंकित रमोला ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
बड़कोट थानाध्यक्ष दीपक कठैत के अनुसार, शिकायत के आधार पर दोनों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109 के तहत अभियोग पंजीकृत कर उन्हें हिरासत में लिया गया। बुधवार को पुलिस ने दोनों आरोपितों को पुरोला में न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 10 दिन के लिए जेल भेज दिया गया।
विधायक के भाई हैं, निर्विरोध जीते हैं चुनाव (Uttarkashi-Badkot Municipality President Arrest)
गौरतलब है कि विनोद डोभाल हाल ही में हुए नगर निकाय चुनाव में बड़कोट नगर पालिका परिषद से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विजयी हुए थे। उनके परिवार का उत्तराखंड की राजनीति में प्रभाव है। उनके भाई संजय डोभाल उत्तरकाशी जिले की यमुनोत्री विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक हैं, जबकि उनकी बहन नीलम बिजल्वाण टिहरी जिले की मुनी की रेती नगर पालिका की अध्यक्ष हैं। (Uttarkashi-Badkot Municipality President Arrest)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Uttarkashi-Badkot Municipality President Arrest, Uttarkashi News, Barkot, Nagar Palika, Adhyaksh Giraftar, Uttarkashi, Badkot Municipality President Vinod Dobhal arrested, accused of threatening to kill, Badkot, Badkot Municipality President, Vinod Dobhal arrested, Vinod Dobhal, Uttarkashi News, Badkot, Vinod Dobhal, Crime, Arrest, Uttarakhand Politics, Police Action, Court Decision, Judicial Custody, Threat Case, Road Accident, Independent Leader, Political Influence, Legal Action, BNS Act, MLA’s Brother, MLA’s Brother Arrested,)








सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.