क्रिप्टो करेंसी की आड़ में 16.5 करोड़ की ठगी, गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, उत्तराखंड निवासी निदेशक व मुख्य सरगना अब भी फरार

फर्जी वेबसाइट बनाकर मल्टी लेवल मार्केटिंग से की करोड़ों की ठगी
नवीन समाचार, वाराणसी, 23 मई 2025 (Varanasi-16-5 Crore Fraud by Crypto Currency in)। क्रिप्टो करेंसी के नाम पर देशभर के सैकड़ों लोगों को ठगने वाले एक गिरोह का साइबर क्राइम थाना वाराणसी की टीम ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह का मुख्य सरगना और कुछ अन्य सदस्य अब भी फरार हैं। इस मामले में उत्तराखंड निवासी एक व्यक्ति भी कंपनी का निदेशक बताया गया है, जो अभी फरार है। उत्तराखंड निवासी कई लोगों के भी इस कंपनी के द्वारा ठगे जाने की बात कही जा रही है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी के रामनगर निवासी राजकुमार की शिकायत पर गत 14 मई को साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप था कि बस्ड ग्लोबल (BSG) नाम की एक फर्जी कंपनी ने निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की। कंपनी ने क्रिप्टो करेंसी BSG के नाम पर नकली टोकन बनवाकर उसे वेंडेक्स एक्सचेंज पर सूचीबद्ध किया।
इसके बाद मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) प्रणाली के जरिये लोगों को उच्च मुनाफा और बोनस का लालच देकर भारी निवेश कराया गया। प्रारंभ में निवेशकों को थोड़ा लाभ देकर उनका भरोसा जीता गया, लेकिन जैसे ही निवेश की राशि बढ़ी, आरोपितों ने BSG टोकन को एक्सचेंज से डी-लिस्ट कर दिया और रकम लेकर फरार हो गए।
देशभर में फैला जाल, होटल कॉन्फ्रेंस और वीडियो से किया प्रचार
एडीसीपी अपराध टी. सरवणन ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस की तीन टीमों को सोनभद्र, लखनऊ और मुजफ्फरनगर भेजा गया। इन टीमों ने बदायूं निवासी राजकुमार मौर्या (28), उन्नाव निवासी अर्जुन शर्मा (34) और रामनगर निवासी दानिश खान (24) को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 98 हजार रुपये नकद, चार लाख रुपये मूल्य के पांच आईफोन, डेढ़ लाख रुपये का एक आईपैड बरामद हुआ है।
गिरफ्तार किए गए आरोपितों ने बताया कि गिरोह ने पहले busdglobal.com और www.mbsgworld.com नामक फर्जी वेबसाइटें बनाईं। इनका ऑफिस रामनगर में खोला गया था। सोशल मीडिया पर क्रिप्टो करेंसी के विषय में आकर्षक वीडियो बनाकर प्रचार किया जाता था, और फिर होटलों में कॉन्फ्रेंस आयोजित कर लोगों को निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जाता था।
इस गिरोह में 12वीं पास, आईटीआई व ग्रेजुएट युवक शामिल हैं। गिरोह का सरगना राजकुमार मौर्या बताया गया है, जो फर्जी वेबसाइटें बनवाता था और निवेशकों को जोड़ता था। इस मामले में उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग निवासी प्रकाश जोशी भी कंपनी का निदेशक बताया गया है, जो अभी फरार है। इसके अलावा मीरजापुर निवासी शुभम को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
ठगी के शिकार लोगों की संख्या व राशि बढ़ने की संभावना (Varanasi-16-5 Crore Fraud by Crypto Currency in)
प्रथम दृष्टया सामने आया है कि यह ठगी लगभग 16.5 करोड़ रुपये की है, परंतु पीड़ितों की संख्या और ठगी की वास्तविक राशि इससे कहीं अधिक हो सकती है। पुलिस ने आठ आरोपितों के विरुद्ध आईटी एक्ट सहित संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है। विवेचना निरीक्षक राजकिशोर पाण्डेय को सौंपी गई है। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। (Varanasi-16-5 Crore Fraud by Crypto Currency in)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Varanasi-16-5 Crore Fraud by Crypto Currency in, Varanasi News, UP News, Fraud by Crypto Currency, Fraud, Cyber Fraud, 16.5 crore fraud in the guise of crypto currency, three gang members arrested, Uttarakhand resident director and main gang leader still absconding, Crypto Scam India, Fake Cryptocurrency, Varanasi Cyber Crime, BSG Token Fraud, MLM Crypto Fraud, IT Act Arrests, Crypto Investment Fraud, Cryptocurrency Scam Varanasi, BUSD Global Scam, MBSC World Fake Site, Crypto Ponzi Scheme, Rajkumar Maurya Arrested, Arjun Sharma Arrested, Danish Khan Varanasi, Prakash Joshi Rudraprayag, Crypto Crime News, Cyber Fraud Gang, Varanasi Police Action, Fake Crypto Exchange, Crypto MLM India,)