नैनीताल में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड का स्वास्थ्य बिगड़ा

नवीन समाचार, नैनीताल, 25 जून 2025 (Vice President Jagdeep Dhankhars Health Deterior)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कार्यक्रम के पश्चात स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया। भावुक क्षणों के दौरान मंच से नीचे उतरने के बाद वे गिर पड़े। इस घटना से कार्यक्रम स्थल पर कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया।
(Vice President Jagdeep Dhankhars Health Deterior)
नैनीताल में आयोजित समारोह में अपने लगभग 45 मिनट के संबोधन के दौरान उपराष्ट्रपति धनखड़ कई बार 1989 में संसद में उनके साथी रहे नैनीताल के जनता दल व कॉंग्रेस पार्टी से पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र सिंह पाल का उल्लेख करते रहे और कार्यक्रम के अंत में मंच से उतरकर उन्होंने डॉ. पाल को गले लगाया और काफी देर तक उनसे बात भी की। इन भावुक क्षणों में डॉ. पाल की आंखों से अश्रुधारा भी बह निकली और उन्हें गले लगाए हुए उपराष्ट्रपति धनखड़ भी रो पड़े।
इसी दौरान कार्यक्रम स्थल से बाहर आते हुए अचानक श्री धनखड़ का स्वास्थ्य बिगड़ गया और वे वहीं डॉ. पाल के गले लगे हुए नीचे गिर गए। उपस्थित चिकित्सकों की टीम ने तुरंत प्राथमिक उपचार दिया, जिसके बाद वे राज्यपाल गुरमीत सिंह के साथ राजभवन को रवाना हो गए। डॉ. पाल ने बताया कि संभवतया उनका रक्तचाप नीचे गिर गया था। (Vice President Jagdeep Dhankhars Health Deterior)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Vice President Jagdeep Dhankhars Health Deterior, Vice President Jagdeep Dhankhar, Jagdeep Dhankhar Health Update, Uttarakhand Visit Vice President, Kumaun University Golden Jubilee, Jagdeep Dhankhar Falls On Stage, Nainital University Event, Emotional Moment With Mahendra Pal, Health Scare Jagdeep Dhankhar, Jagdeep Dhankhar Speech, Jagdeep Dhankhar In Haldwani, Nainital Breaking News, Vice President Uttarakhand Tour, Jagdeep Dhankhar Emotional Speech, Stage Incident Nainital, Jagdeep Dhankhar Raj Bhavan, Governor Gurmit Singh, Deepak Rawat Kumaon Commissioner, Nainital Latest News, University Event Vice President, Jagdeep Dhankhar Collapse,)